शत्रु बाधा से मुक्ति के लिए ऐसे करे माँ बगलामुखी की पूजा और जाने मंत्र

Maa Baglamukhi Pooja Vidhi , Mantra For Defeat Our Enemy .तंत्र शास्त्र में दस महाविद्याओं में से एक है माँ बगलामुखी | इन्हे पीताम्बरा देवी और स्तंबन की देवी भी कहा जाता है | इनकी पूजा से साधक को शत्रु भय नाश , वाक् शक्ति निपूर्णता , वाद विवाद में विजय प्राप्त होती है | पीले रंग को अत्यंत पसंद करने वाली माँ बगलामुखी की पूजा विधि के बारे में जानते है |

shatrubadha-ke-liye-mantra


पढ़े वैशाख मास का महत्व और महिमा

पढ़े माँ गायत्री कौन है , हिन्दू धर्म में देवी का महत्व और परिचय

वैशाख मास की शुक्ल अष्टमी को बगलामुखी जयंती देश भर में धूम धाम से मनाई जाती है | इस दिन माँ का श्रंगार पीले पुष्पों और वस्त्रो से किया जाता है और उन्हें पीले रंग के व्यंजन का भोग लगाया जाता है | इस दिन माता के भक्त पीले रंग के वस्त्र पहनते है और माथे पर पीला तिलक लगाते है |

बगलामुखी माँ की पूजा विधि



माँ बगलामुखी सिद्ध मंत्र

ऊँ ह्रीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तंभय जिह्ववां कीलय बुद्धि विनाशय ह्रीं ओम स्वाहा।

मंत्र का अर्थ :- हे माँ बगलामुखी सभी दुष्टों का नाश करने वाली और स्तम्भय की देवी मेरी जिव्हा को अपनी शक्ति देकर मेरे द्वारा मेरे शत्रुओ की बुद्धि का विनाश कर दे . 


Post a Comment

Previous Post Next Post