नीलम रत्न धारण करने से पहले ध्यान रखे ये बाते
Neelam Ratan Se Judi Rochak Baate . नीलम को नीलमणि या अंग्रेजी में सैफायर नाम से भी जाना जाता है। इसकी गुणवत्ता निःसंदेह है किंतु तब जबकि इसमें किसी प्रकार का कोई दोष न हो। चीरा लगा, धारीदार, सफेदी लिए हुए अथवा किसी भी खण्डित नीलम धारण करने से लाभ की जगह नुकसान होने लग जाते है | आप मानसिक और शारीरिक पीड़ा से ग्रस्त होने लगते है | नीलम को धारण करने से पहले व्यक्ति को अपनी कुंडली किसी ज्ञानी पंडित को जरुर दिखानी चाहिए की उसे नीलम पहनना चाहिए या नहीं | इस रत्न को सबसे ज्यादा प्रभाव दिखाने वाला माना गया है |
किस ग्रह के लिए पहने
यह रत्न शनि ग्रह के प्रभाव अपने हित में करने के लिए पहना जाता है | शनि की साढ़े साती या ढैय्या के दुष्प्रभाव को यह कम करने की क्षमता रखता है | शनिदेव की तरह यह भी नीले रंग का रत्न है | जो व्यक्ति नीलम किसी पंडित के बताने पर अपनी कुंडली के अनुसार धारण करता है उसका भाग्य बहुत तेजी से बढ़ता है .
क्या आप जानते है कि कैसे उत्पन्न हुए रत्न
नीलम धारण करने से पहले और बाद ध्यान रखने योग्य बाते
- शनिवार के दिन मदिरा-तामसिक भोजन का त्याग करें ।
- विकलांग लोगों के प्रति सेवा भाव रखें।
- घर के वृद्ध लोगों के प्रति आदरपूर्ण व्यवहार रखें।
- अनावश्यक क्रोध से दूर रहे |
- प्रत्येक माह में शुक्ल पक्ष के दूसरे शनिवार को रत्न को दूध, घी, गंगाजल, तिल और मिश्री मिले जल से अभिसिंचित करें।
- नीलम धारण करने के पश्चात किसी को कोई झूठा आश्वासन न दीजिए नहीं तो दुष्परिणाम गंभीर होगा।
- नीलम धारण करने के पश्चात प्रत्येक शनिवार और शनि नक्षत्रों में पक्षियों और भूखे को अन्न दान जरूर करें।
- रत्न का शम्मी के लकड़ी से 108 बार "ॐ शन्नोदेवीरभिष्ट्यः आपोभवन्तुपीतये शंय्योरभिस्रवन्तुनः " मंत्र के उचारण के अभिषेक कीजिए। इस मंत्र इस रत्न को शक्ति देकर जाग्रत करेगा |
नीलम के फायदे (Benefits of Neelam)
आइये जानते है कि न नीलम रत्न को पहनने से कौनसे लाभ होते है
- नीला पुखराज धारण करने से मन अशांत नहीं होता है।
- माना जाता है कि नीलम धारण करने से ज्ञान तथा धैर्य की वृद्धि होती है।
- नीलम वाणी में मिठास, अनुशासन तथा विनम्रता पैदा करता है।
- राजनेताओं और राजनीति से जुड़े लोगों के लिए नीलम लाभकारी माना जाता है। कहा जाता है कि इसे धारण करने से नेतृत्व क्षमता बढ़ती है।.
- माना जाता है कि जो जातक तनाव तथा चिंताओं से घिरे हों उन्हें नीला पुखराज अवश्य धारण करना चाहिए।
सारांश
- ज्योतिष में बहुत से रत्नों की बात की गयी है जो राशि अनुसार व्यक्ति को पहनना चाहिए . इन सभी रत्नों में सबसे ज्यादा प्रभावशाली रत्न नीलम को बताया गया है . यहा हमने नीलम को धारण करने से जुड़ी बहुत सी रोचक बातें आपको बताई है . आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी.
Post a Comment