मनुष्य जीवन अनमोल रे मिटटी में ना रोल रे भजन
बुरा मनुष्य का जीवन बहुत ही महत्वपूर्ण बताया गया है . 84 लाख योनियों में यह एक है जब वो अपने कर्मो से जन्म मृत्यु के चक्कर से बाहर निकल कर अपनी आत्मा को परमात्मा के साथ विलीन कर अनंत सुख भोग सकता है इसी सन्देश पर यह भजन है .
भजन में बताया गया है कि यह मोह माया तुम्हे अपने सार्थक जीवन के पथ से भटकाने के लिए है . इसके फेर में गिरकर अपने जीवन को बर्बाद मत करो और परमात्मा के पाने में लगे रहो , अच्छे कर्म करो और जीवन को सार्थक बनाओ . ऐसे भजनों को हम चेतावनी भजनों में सम्मिलित करते है .
मनुस जीवन अनमोल रे , माटी में ना रोल रे हिंदी चेतावनी भजन
बुरा किसी को मत करो
खुद बुरा हो जायेगा ....
यह माटी का पुतला
एक दिन माटी में... मिल जायेगा ...
*************
यो मेलो संसार को अथे , आवन जावन री रीत
ऐसी करनी कर चलो, बीरा थारा दुनिया
गावे गीत
दुनिया गावे गीत
******** Start ***********
मानुस जीवन अनमोल रे ,
इसे मिटटी में ना रोल रे ..
अब जो मिला है , फिर ना मिलेगा
कभी नही, कभी नही , कभी नही रे ..
राम नाम तू बोल रे , जीवन में रस
घोल रे ...
अब जो मिला है , फिर ना मिलेगा
कभी नही, कभी नही , कभी नही रे ..
-----------------
तू सत्संग में आया कर , नाम प्रभु का गाया कर
शाम संवेरे बैठ के बन्दे , प्रभु का
ध्यान लगाया कर
नही लगता कुछ मोल रे, प्रभु का नाम
अनमोल रे ..
अब जो मिला है फिर ना मिलेगा
कभी नही कभी नही कभी नही रे ..
मानुस जीवन अनमोल रे ,
इसे मिटटी में ना रोल रे ..
अब जो मिला है , फिर ना मिलेगा
कभी नही, कभी नही , कभी नही रे ..
---------------
तू है बुलबुला पानी का रे , मत कर जोर
जवानी का
समझ समझ कर कदम रखो , पता नही जिंदगानी का
अरे मीठी वाणी बोल रे , किसी का दिल
मत तोड़ रे
अब जो मिला है , फिर ना मिलेगा
कभी नही कभी नही कभी नही रे ..
मानुस जीवन अनमोल रे ,
इसे मिटटी में ना रोल रे ..
अब जो मिला है , फिर ना मिलेगा
कभी नही, कभी नही , कभी नही रे ..
------------
मतलब का संसार है प्यारे , स्वार्थ से
ही लगते हमारे
गरज मिटी तो भुला देंगे तुमको , कोई नही किसी के सहारे
अब तो अँखियाँ खोल रे , प्रभु से नाता जोड़ रे
अब जो मिला है फिर ना मिलेगा
कभी नही कभी नही कभी नही रे ..
मानुस जीवन अनमोल रे ,
इसे मिटटी में ना रोल रे ..
Post a Comment