अयोध्या के रांम लल्ला की आरती - हे राजा राम तेरी आरती गाउ 

भगवान श्रीराम जी की आरती Hey Raja Ram Teri Aartu Utaru . यहा राम भगवान को अयोध्या का राजा बताकर उनकी आरती उतारने की बात कही गयी है , इन्हे अवध बिहारी कहा गया है . 

इस आरती में वो अवध के सिंगासन पर बैठे है और उनके वाम भाग में माता सीता बैठी है , चरणों में अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता हनुमान जी विराजित है और प्रभु की सेवा में लगे हुए है . 

राम नाम की महिमा बहुत बड़ी है 

भगवान श्री राम जिनके चरणों से स्वयं गंगा निकली को पुरे जगत का पाप दूर करती है तो समझिये की राजा राम की भक्ति क्या क्या देती होगी भक्तो को . 

जिनकी आरती से हनुमान जी प्रसन्न हो , जिनके रूप और गुणों की हमेशा शिव जी स्तुति करे इसे राजा राम को बारम्बार प्रणाम है . 


hey raja ram teri aarti gaaun

भगवान राम के प्रसिद्ध मंदिर कौनसे है

हे राजा राम तेरी आरती गाउ हिंदी सम्पूर्ण आरती लिरिक्स 

 हे राजा राम तेरी आरती उतारूँ,

आरती उतारूँ, प्यारे तुमको मनाऊँ,

अवध बिहारी तेरी आरती उतारूँ,

हे राजा राम तेरी आरती उतारूँ ॥1 ॥

***********************

कनक सिहासन रजत जोड़ी,

दशरथ नंदन जनक किशोरी,

युगल छबि को सदा निहारूँ,

हे राजा राम तेरी आरती उतारूं ॥ 2॥

***********************

बाम भाग शोभित जग जननी,

चरण बिराजत है सुत अंजनी,

उन चरणों को सदा पखारू,

हे राजा राम तेरी आरती उतारूं ॥ 3॥

***********************

आरती हनुमत के मन भाए,

राम कथा नित शिव जी गाए,

राम कथा हृदय में उतारू,

हे राजा राम तेरी आरती उतारूं ॥ 4॥

***********************

चरणों से निकली गंगा प्यारी,

वंदन करती दुनिया सारी,

उन चरणों में शीश नवाऊँ,

हे राजा राम तेरी आरती उतारूं ॥ 5॥

***********************

हे राजा राम तेरी आरती उतारूं,

आरती उतारूँ प्यारे तुमको मनाऊँ,

अवध बिहारी तेरी आरती उतारूँ,

हे राजा राम तेरी आरती उतारूं ॥ 6॥

इस तरह से राजा राम चन्द्र भगवान की आरती के ये हिंदी लिरिक्स है . 

भगवान श्री राम के शक्तिशाली मंत्र का जाप देता है हर सुख 


Ram Lalla Aarti Hindi Lyrics Download PDF 








Post a Comment

Previous Post Next Post