फाल्गुन अमावस्या 2024 कब है और जाने पूजा विधि और ध्यान रखने योग्य बाते 

Phagun Amavasya 2024: हर माह एक अमावस्या आती है इस दिन विशेष रूप से पितरो की पूजा अर्चना की जाती है . फाल्गुन माह के बीच में जो दिन आता है उसे ही फाल्गुन अमावस्या कहा जाता है जब चंद्रमा आकाश में दिखाई नही देता और अंधकार भरी रात होती है .

यह पितरो (पितृ देवी देवता ) के निर्मित तर्पण का होता है और इसे बहुत से लोग पितरो का श्राद्ध भी कहते है . पितरो को यह दिन प्रसन्न करता है और उनकी कृपा से कोई पितृ दोष नही लगता है .

falgun amawasya mahtav

2024 में किस किस दिन आ रही है अमावस्या तिथि , जाने कैलेंडर

2024 में कब है फाल्गुन अमावस्या 

इस साल फाल्गुन की अमावस्या 10 मार्च रविवार को है .पंचांग के अनुसार फाल्गुन अमावस्या 9 मार्च 2024 को शाम 06 बजकर 17 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 10 मार्च 2024 को दोपहर 02 बजकर 29 मिनट पर इसका समापन होगा.

चुकी सूर्य उदय 10 मार्च की सुबह हो रहा है अत: फाल्गुन अमावस्या (Falgun Amawasya ) 10 मार्च को मानी जाएगी . 

Falgun Amawasya Ki Pooja Vidhi


फाल्गुन अमावस्या पर पूजा कैसे करे 

★ फाल्गुन अमावस्या के दिन सुबह आप किसी पवित्र नदी या तीर्थ स्थल पर जाकर स्नान कर सकते है . यदि आप घर पर है तो आप फिर नहाने के पानी में गंगा जल की बुँदे डाल कर इस मंत्र का 7 बार जाप कर उस पानी की पवित्र तीर्थ का पानी बना सकते है .

मंत्र है :- ॐ गंगे च यमुने चैव गोदावरी सरस्वती । नर्मदे सिन्धु कावेरि जलेऽस्मिन् सन्निधिं कुरु ॥

इससे पवित्र नदियों का जल आपके जल में समाहित हो जाता है.

★ स्नान के बाद शुद्ध और साफ़ वस्त्र धारण करे .

★ सूर्य देव को जल से अर्ध्य देते हुए पितरो के हित में कामना करे .

★ हो सके तो पीपल के पेड़ में भी एक लोटा जल जिसमे दो लोंग , 2 बतासे और थोडा कच्चा दूध डाले .

★ शिवालय में जाकर शिव जी के ऊपर एक लोटा जल और फिर काले तिल और शहद जरुर चढ़ाये और पितरो के सुख की विनती करे .

★ जरुरतमंदों को अपनी क्षमता अनुसार दान करे .

फाल्गुन अमावस्या पर कौनसे काम ना करे 

★ फाल्गुन में आने वाली मावस पर शांत चित्त से रहे , आपके अनिष्ट गृह आपको क्रोधित करने की चेष्टा में रहेंगे पर आपको अपने स्वभाव को ठंडा ही रखना है . 

★ फाल्गुन अमावस्या पर सात्विक भोजन करे और बांसा और तामसिक भोजन ना करे 

★ फाल्गुन मावस को कोई भी बुरा काम ना करे . 

सारांश 

  1. तो मित्रो यहा हमने आपको बताया कि फाल्गुन माह में अमावस्या साल 2024 में कब आ रही है और इस दिन कैसे यह पूजा पाठ करे  . आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post