शक्तिपीठ अम्बा धाम गुजरात
Shaktipeeth Amba Dham . एक अनोखा मंदिर जहा भक्त और पुजारी आँख पर पट्टी बांधकर करते है पूजा :
माँ सती के शक्तिपीठो में से एक है गुजरात का अम्बाजी का धाम | यह मंदिर देवी माताओ के सभी मंदिरों से अनोखा है | इस मंदिर में कोई देवी की मूर्ति ना होकर एक अम्बा यंत्र की पूजा की जाती है | इसी यंत्र को देवी तुल्य मानकर पूजा की जाती है | यंत्र पूजा के समय इस यंत्र को नही देखा जाता है इसके लिए पुजारी और भक्तो की आँखों पर पट्टी बाँधी जाती है | इस मंदिर में इस गुप्त देवी यन्त्र को आँखों से देखना निषेध है।
अलोपी शक्तिपीठ देवी माँ का अनोखा मंदिर , जहाँ ना कोई मूर्ति ना ही कोई फोटो
माँ के मुख्य शक्तिपीठो में से एक है अम्बा धाम :
कहते है इस जगह माँ सती का ह्रदय गिरा था और तब से यह शक्तिपीठ अम्बा धाम के रूप में पूजनीय है | यह राजस्थान गुजरात सीमा के पास ही स्थित है माउंट आबू से 45 किमी दूरी पर स्थित है | राजस्थान और गुजरात के बॉर्डर पर होने के कारण यहा दोनों राज्यों से भक्त बड़ी संख्या में आते है .
नवरात्रों पर है बढ़ी धूम धाम गरबा के संग :
देवी माँ दुर्गा के मुख्य त्यौहार नवरात्रि के दौहरान भक्तो की भीड़ माँ के दर्शन करने आती है | बड़ी धूम धाम से यहा नवरात्रि का मेला भरता है | गुजरात का मुख्य गरबा भक्तो द्वारा किया जाता है और मनोकामना मांगी जाती है |
धार्मिक महत्व इस जगह का :
कहते है इसी जगह पर भगवान श्री कृष्ण का मुंडन किया गया था | भगवान राम और लक्ष्मण सीता की खोज में यही से गुजरे थे | इसी जगह पर वाल्मीकि जी ने रामायण लिखनी शुरू की थी |
अम्बा धाम की विशेषता
* इस मंदिर का जीर्णोद्वार 1975 में हुआ था जो अभी भी लगातार चल रहा है .
* यहा से तीन किमी की दुरी पर गब्बर पहाड़ी है जहाँ भी माँ का अत्यंत प्राचीन मंदिर है . कहते है कि भक्तो को दोनों ही मंदिरों के दर्शन करने चाहिए .
* नवरात्रि के दिनों में यहा गरबा नृत्य का आयोजन होता है . इसमे माता के भजनों पर भक्त नृत्य करते है .
* माता अम्बा का मंदिर बहुत ही भव्य है , इसमे 103 मीटर ऊँचा शिखर है . साथ ही इसमे 358 फीट स्वर्ण कलश लगा रखे है .
गब्बर हिल का है अत्यंत महत्व
मंदिर के पास ही एक पहाड़ी है जिसका नाम है गब्बर हिल , कहते है कि यही वो पवित्र स्थान है जहाँ माँ सती के जलते हुए शरीर का दिल गिरा था . इस पहाड़ी पर भी माँ का एक मंदिर है . यहा दर्शन करने के लिए भक्तो को हजार सीढिया चढ़नी पड़ती है .
यदि आप सीडियो से नही जाना चाहते तो आप रोप वे के द्वारा भी पहाड़ी पर बने मंदिर तक जा सकते है .
यहा मंदिर में आपको लगातार जलने वाली माँ की ज्योत के दर्शन होते है . मुख्य मंदिर के गर्भगृह के द्वार पर दो सिंह की मूर्तियाँ विराजमान है .
कैसे जाए अम्बा धाम
अम्बा धाम मंदिर राजस्थान और गुजरात के बॉर्डर के पास ही बनासकांता में स्तिथ है . यदि आप इसके पास के नजदीकी शहर की जानकारी लेना चाहते है तो वो है
आबू रोड स्टेशन यहां से 20 किलोमीटर, माउंट आबू 45 किलोमीटर पालनपुर 45 किलोमीटर , अहमदाबाद से अम्बा जी 173 किमी .
यह भी जरुर पढ़े :
देवी माँ करती है यहा अग्नि से स्नान
भारत के मुख्य तांत्रिक पीठ स्थान
सारांश
- गुजरात में शक्तिपीठ धाम अम्बा के बारे में हमने जाना और बताया कि इस शक्तिपीठ की क्या विशेषता है . आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी.
Post a Comment