करे राम की नयी अयोध्या के दर्शन तस्वीरो के माध्यम से
आज हम आपको अयोध्या के निखरे रूप के दर्शन तस्वीरो के माध्यम से कराएँगे , राम मंदिर बनने के बाद यह भारत का सबसे बड़ा और भव्य मंदिर बन जायेगा.
अयोध्या की भी सुन्दरता में चार चाँद लग गये है . जगह जगह राममय और भगवा रंग में रंग गयी है .
धर्म पथ अयोध्या धाम
सूर्य देव अपने सात घोड़ो पर सवार होकर राम लल्ला मंदिर के दर्शन कर रहे है . दोनों तरह रोड के सूर्य स्तंभ लगे हुए है जो प्रकाश और सकारात्मकता को बढ़ा रहे है . यह नजारा है अयोध्या राम मंदिर में जाने वाले मुख्य मार्ग राम पथ का .
अयोध्या के एक होटल में श्री राम की पेंटिंग बनाई गयी .
लता मंगेशकर चौक
अयोध्या के मुख्य चौराहे पर लता मंगेशकर स्वर कोकिला की याद में एक 14 टन वजन की वीणा रखी गयी है . इसे लता जी के नाम पर ही रखा गया है जो है लता मंगेशकर चौक . यहा 40 फीट की बड़ी वीणा रखी गयी है और इसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने किया है .
काशी के कलाकार सजा रहे है अयोध्या
काशी से आये विशेष कलाकार अयोध्या की दीवारों , ब्रीजो को रामचरितमानस के प्रसंगों से सजा रहे है तो कही रामचरितमानस की चौपाइयाँ लिखी जा रही है .
नया बस अड्डा अयोध्या
राम मंदिर से 7 किमी की दुरी पर 14 बीघा जमीन पर नया बस अड्डा बनाया गया है . 219 करोड़ इसकी लागत आई है .
नया रेलवे स्टेशन
यह मंदिर से सिर्फ 1 किमी की दुरी पर स्तिथ है . 240 करोड़ रुपए में इसे डिजाईन किया गया है . यह बहुत ही मॉडर्न शानदार और तीन मंजिला है . भविष्य में भारत के सभी बड़े शहरों से यहा ट्रेन आएगी .
नया एयर पोर्ट अयोध्या
1450 करोड़ रुपए की लागत से नया हवाई अड्डा अयोध्या में बनाया गया है . यह 1300 बीघे में फैला हुआ है . यह प्रयागराज हाइवे पर नाके के पास बनाया गया है .
सारांश
- देखे फोटो के माध्यम से अयोध्या धाम का बदला हुआ रूप जो आपके मन को मोह लेगा . इन्टरनेट की दुनिया में अयोध्या पर सबसे बड़ी कवरेज हमारे साथ . पल पल की खबर .आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी.
Post a Comment