करे राम की नयी अयोध्या के दर्शन तस्वीरो के माध्यम से
Ram Lalla Main Idol First Sight . 19 जनवरी 2024 को राम भक्तो का इंतजार ख़त्म हुआ और पहली बार नए राम मंदिर में विराजने वाले श्री राम लल्ला के दर्शन सामने आ गये है . श्याम रंग की इस मूर्ति में बहुत ही बारीक़ कारीगरी की गयी है और भगवान विष्णु के अवतारों का भी चित्रण है . इसके साथ ही शीश पर भोले बाबा बैठे हुए है .
राम लल्ला मुख्य मूर्ति के पहले दर्शन
तस्वीरो में आप देख सकते है श्री राम लल्ला के पञ्च वर्षीय विग्रह की श्यामल प्रतिमा के दर्शन . गोल मटोल चेहरा और अधरों पर मुस्कान , कितना अद्भुत रूप और ये बढ़ाएंगे अयोध्या का सर्व दिशा में मान . इस मूर्ति का निर्माण दक्षिण भारत के मूर्तिकार अरुण योगिराज ने किया है .
अब 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह राम लल्ला की मूर्ति सिंहासन पर विराजमान होगी .
फिर भक्त 35 फीट से भी इस 51 इंच की मूर्ति के दर्शन कर पायेंगे . मूर्ति का वजन 150 किलो का बताया जा रहा है जिसे क्रेन के माध्यम से गर्भग्रह में लगाया गया है .
राम ट्रस्ट के अनुसार पहले मंजिल पर श्री राम का दरबार होगा जिसमे माता सीता और हनुमान जी भी विराजित होंगे .
राम लल्ला के फुल HD दर्शन .
कैसे है राम लल्ला की प्रतिमा
राम लल्ला की प्रतिमा एक पांच साल के बालक के मोहित रूप की है को कमलदल पर खड़े है . हाथ में उनके धनुष है दुसरे हाथ में बाण . माथे पर उनके राम तिलक शोभायमान है . बड़े बड़े बाल है . मूर्ति कमल के फूल के साथ कुल ८ फीट की है .
शरीर पर नाना प्रकार के आभूषण पहन रखे है . अभी ,मूर्ति को देखकर लगता है कि इसमे रंग आने बाकी है .
श्याम रंग का कारण है कि यह शालिग्राम शीला से बनाई गयी है जो नेपाल से धूम धाम से लाइ गयी थी .
राम लल्ला मुख्य मूर्ति की विशेष बात
यह मंदिर शालिग्राम शीला से बनाई गयी है और इस पत्थर से बनी मूर्ति में यह विशेष ध्यान रखा गया है कि यह पानी , दूध दही के सम्पर्क में आने से खराब ना हो .
इससे पहले कल यानी कि 18 जनवरी को जो राम लल्ला के मुख्य गर्भ गृह से दर्शन आये थे उसमे उनकी आँखे ढकी हुई थी .
इस मूर्ति पर हार चढ़ा हुआ है और एक पीताम्बरी कपडे से आँखे ढकी हुई है .
राम लल्ला मूर्ति में क्या क्या है ?
राम लल्ला की मूर्ति के ऊपर सूर्य देव , स्वस्तिक और शंख है
राम लल्ला की मूर्ति में विष्णु के 10 अवतार मत्स्य , कुर्म , वराह , नरसिंह , वामन , परशुराम , राम कृष्ण , बुध और कल्कि है . मूर्ति के दोनों निचले हिस्से में हनुमान और गरुड़ है .
इस पेज पर हम आपको लगातार राम मंदिर के मुख्य गर्भ गृह की जानकारी देते रहेंगे .
Post a Comment