काली माता मंदिर: एक ही दिन में मां काली यहां देती हैं 3 रूपों के दर्शन
Goddess Kali changes her faces 3 times in this temple : आज हम आप सभी सनातन धर्म के भक्तो को माँ काली के ऐसे चमत्कारी मंदिर के बारे में बताने जा रहे है जहा माँ के तीन रूपों के दर्शन एक ही दिन में होते है | सुनने में अजीब लगे की एक ही मूर्ति कैसे अपने रूप को तीन बार बदलती है | पर सच्च यही है | हिन्दू धर्म में कई सिद्ध पीठ ऐसे है जहा विज्ञान फ़ैल और चमत्कार ही देखे जाते है |
कहाँ है यह तीन रूप वाली माँ काली मंदिर
यह अद्भुत मंदिर उड़ीसा के छतरपुर में हमा नामक जगह पर स्तिथ है | माँ के अद्भुत चमत्कार और दर्शन परिवर्तन को देखकर दूर दूर से भक्त दर्शन करने आते है | माँ के भक्तो के लिए यह मंदिर आस्था का केंद्र है | माँ के जयकारो से यहा का वातावरण अत्यंत धार्मिक और सकारात्मक उर्जा लिए हुए है | दर्शन पाकर भक्त धन्य और प्रसन्न हो जाते है |
सिमसा माँ का वो चमत्कारी मंदिर जहाँ महिलाओ को मिलता है संतान सुख
माँ काली के तीन रूपों के दर्शन
उड़ीसा के हमा गांव में बना यह प्राचीन काली देवी का मंदिर भक्तो को पिछले 300 सालो से तीन रूपों के दर्शन दे रहा है | मंदिर के पुजारी के अनुसार यहा कराये गये एक मातारानी के यज्ञ में सुन्दर कन्या प्रकट हुई और फिर आशीर्वाद देकर प्रतिमा के रूप में स्थापित हो गयी | तब से दिन में तीन बार माँ के तीन रूप के दर्शन भक्तो को होते है | सुबह माँ के बाल्य रूप के तो दोपहर में वयस्क और फिर संध्या को वृद्धावस्था रूप के दर्शन प्राप्त होते है |
नवरात्रि में लगता है भक्तो का मेला
नवरात्रि में इस मंदिर में हजारो भक्त प्रतिदिन दर्शन करने और माँ को रिझाने दूर दूर से आते है | यहा आने वाले भक्तो की यह प्रबल इच्छा होती है की वे माँ के तीनो ही रूप के दर्शन करे | खास तौर पर नवरात्रि के दिनों में ही भक्तो को तीन अलग अलग पहर में ये दर्शन होते है .
मूर्ति से जुड़ा अनोखा राज
छतरपुर जिलें के हमा गांव के काली देवी माता के मंदिर में जो मूर्ति विराजित है उसकी कहानी भी किसी चमत्कार से कम नही है . स्थानीय लोग बताते है कि यहा एक बार माँ का हवन यज्ञ चल रहा था , उस हवन कुण्ड से एक छोटी कन्या का प्राकट्य हुआ और फिर वे मूर्ति रूप में विराजित हो . इस तरह यह काली माता की मूर्ति उसी कन्या का ही एक रूप है .
कैसा है मूर्ति का रूप
यहा स्तिथ मूर्ति का रूप खड़े अवस्था में चार भुजाधारी है . माँ की प्रतिमा पुरे काले रंग की है और उनके लम्बे लम्बे बाल है . उन्होंने लाल रंग के वस्त्र पहन रखे है . उनके चरणों में दो सिंह बैठे हुए है .
सारांश
- ओड़िसा का काली माता का चमत्कारी मंदिर जहाँ नवरात्रे में माँ काली की मूर्ति अपना तीन अलग अलग रूप बदलती है . आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी.
Post a Comment