दुर्गा बीसा यंत्र दूर करता है हर संकट जाने फायदे
Durga Beesa Yantra in Hindi . माँ दुर्गा की अपार कृपा भरी शक्तियों से पूर्ण होता है दुर्गा बीसा यन्त्र | इस यंत्र की सिद्धि के बाद आप धन , वैभव , समृधि और सुखो की प्राप्ति कर सकते है | यह रोगों को कष्टों को दूर करने वाली उर्जा रखता है | इसमे देवी माँ की रक्षा का महामंत्र ॐ दुम दुम दुम दुर्गाये नमः लिखा होता है |
कैसे बनाये दुर्गा बीसा यंत्र
अनार की डाली से बने कलम से और अष्ट गंध की स्याही से भोजपत्र पर यह यंत्र चित्रानुसार बनाये | इसके बाद इसकी पंचोपचार या षोडशोपचार पूजा अर्चना करे . माँ से विनती करे कि वो अपनी शक्ति इसमे समाहित करे .
कैसा होता है दुर्गा बीसा यंत्र
दुर्गा बीसा यंत्र के माध्यम में श्री अर्थात माँ लक्ष्मी का नाम लिखा होता है जो आर्थिक सुखो को देने वाली है . यह श्री का नाम एक त्रिभुज की आकृति में होता है . यह त्रिभुज है छोर पर कुछ आगे बढ़ा हुआ होता है . इन बढे हुए छोरो में 1 ,2 और 3 लिखे हुए होते है .
इस त्रिभुज के चारो और दो वृत होते है , इन दोनों वृतो के बीच में ॐ ऐन ह्रीं क्ली चामुंडायै विच्चै मंत्र क्लॉकवाइज लिखा होता है .
बाजारों में यह आपको धातु , अष्टधातु , चांदी और सोने में मिल जाता है पर आप इसे घर पर भी भोज पत्र पर तैयार कर सकते है .
कब स्थापित करे
इस दुर्गा बीसा यन्त्र को शुभ दिन जैसे रवि-पुष्य, रवि-हस्त, गुरु-पुष्य, नवरात्रि के नौ दिन , धनतेरस, दीपावली या सूर्य ग्रहण या चंद्रग्रहण में लाभ के चौघड़िए में किसी विद्वान पंडित द्वारा स्थापित और पूजन शुरू करवाना चाहिए | इसकी रोज पूजा करे और इस मंत्र का जप करे : ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे।
दुर्गा बीसा यंत्र के फायदे
दुर्गा बीसा यंत्र बहुत ही शक्तिशाली होता है और मंगल करने वाला बताया जाता है . इसके बहुत से सकारात्मक फायदे है .
- धन के अपव्यय से बचाता है और जिन कारणों से आपको धन हानी हो सकती है उन्हें दूर करता है .
- सुख समृधि को बढ़ाने वाला है |
- घर के झगड़ो को दूर करता है और रुके हुए काम बनाता है |
- जिस घर माँ दुर्गा का यह शक्तिशाली यंत्र स्थापित होता है वहा कोई बुरी शक्तियों का वास नही हो सकता है . उस जगह पर कोई जादू तंत्र मंत्र काम नही करते है .
- यह यन्त्र अकाल मृत्यु से घर के सदस्यों को बचाता है और साथ ही कुंडली के दोषों को भी दूर करता है .
Post a Comment