आज गली गली अवध सजायेंगे -राम आयेंगे
Ram Bhajan Lyrics In Hindi - Avadh Me Ram Aayenge आज बहुत ही प्यारा राम भजन नैना भीगे भीगे जाए , कैसे ख़ुशी को छिपाए राम आयेंगे . राम के स्वागत की तैयारी अयोध्या धाम में जोरो शोरो पर चल रही है और इतने सालो की तपस्या के बाद राम बड़े भव्य तरीके से अयोध्या कलियुग में लौट रहे है वो भी पूरी मर्यादा के साथ .
हाजरी भरो तो घर जावां बंशी वाला जी हिंदी लिरिक्स
आज गली गली अवध सजायेंगे
आज पग पग पलक बिछायेंगे
ओह आज गली गली अवध सजायेंगे
आज पग पग पलक बिछायेंगे
आज सूखे हुए पेड़ फल जायेंगे
नैना भीगे भीगे जाए , कैसे ख़ुशी ये छिपाए
राम आयेंगे ,
कुछ समझ ना पाए , कहा फूल बिछाए
राम आयेंगे ,
नैना भीगे भीगे जाए , कैसे ख़ुशी ये छिपाए
राम आयेंगे ,
कुछ समझ ना पाए , कहा फूल बिछाए
राम आयेंगे ,
मनुष्य जीवन अनमोल रे , माटी में ना रोल भजन हिंदी
************
सरजू जल थल जल थर रोई
जिस दिन राघव हुए पराये
विराह के सौ पर्वत पिघले
हे रघुराई तब तुम आये
ये वही क्षण है निरंजन
जिसको दशरथ देख ना पाए
सातो जन्मो के दुःख कट जायेंगे
आज सरजू के तट मुस्कुराएंगे
मोरे नाचेंगे , पपिये आज गायेंगे
आज दसो ये दिशाए जैसे सगुन मनाये
राम आयेंगे ,
नैना भीगे भीगे जाए , कैसे ख़ुशी ये छिपाए
राम आयेंगे ,
**************
जाके आसमानों से तारे मांग लायेंगे ,
कौशल्या के लल्ला जी , तुम्ही पे सब लुटाएंगे
चौदह साल जो रोके , वो आंसू अब बहायेंगे
अवध में राम आयेंगे , हमारे राम आयेंगे
**************
नतमस्तक है तीन लोक और सुर नर करे प्रणाम
एक चंद्रमा एक सूर्य और एक जगत में राम
एक जगत में राम ..एक जगत में राम
आज दसो ये दिशाए जैसे सगुन मनाये
राम आयेंगे ,
नैना भीगे भीगे जाए , कैसे ख़ुशी ये छिपाए
राम आयेंगे ,
**************
भजन - पता नही किस रूप में नारायण मिल जायेगा
हाजरी भरो तो घर जावां बंशी वाला जी हिंदी लिरिक्स
Post a Comment