वास्तु शास्त्र के अनुसार कौनसे तस्वीरे होती है शुभ
Positive & Negative Effects of Photos According to Vastu Shastra हम अपने घर ,ऑफिस को सजाने के लिए कई तरह की तस्वीरें लगाते हैं जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से घर के सभी सदस्यों के जीवन में अपना अच्छा या बुरा प्रभाव डालती है | ये फोटो कैसा प्रभाव डालेगी , यह बात उस फोटो के द्वारा दर्शाये जा रहे मेसेज से पता चलता है | आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की वास्तु शास्त्र के अनुसार अच्छे सकारात्मक परिणाम पाने के लिए घर में किस तरह की तस्वीरे लगाई जानी चाहिए |
वास्तु अनुसार घर में देवी देवताओ की कैसे होनी चाहिए मूर्तियाँ
हंस की तस्वीर : Photo of Swan
यदि हम घर में हंस की तस्वीर लगाये तो कभी आर्थिक संकट नही आते है | इस तस्वीर का हमारी उन्नति पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है |
पूर्व दिशा में उगता सूरज : Rising Sun in East Direction
घर के पूर्वी दिशा में उगते हुए सूरज की तस्वीर लगानी चाहिए जिससे की घर के सकारात्मक उर्जा में बढ़ोतरी हो | यह पेंटिंग परिवार में सुख समृधि और अच्छे समाचार लेकर आती है |
घर में जरुर रखे ये सात शुभ चीजे
सात घोड़ो की तस्वीर : photo of seven horses
यदि घर या ऑफिस में समुन्द्र के किनारे दौड़ते हुए 7 घोड़ों की तस्वीर लगाई जाये तो यह आत्मबल बढ़ाने में सहायक होती है | यह घर में उन्नति के अवसर बढाती है |
घर के द्वार पर हनुमान जी तस्वीर : Photo of Hanuman at Main Door
यदि घर के मुख्य द्वार पर दानव दलन श्री हनुमान की तस्वीर लगाई जाये तो नकारात्मक शक्तियां घर में प्रवेश नही कर पाती है | पर कभी बेडरूम में हनुमान जी की फोटो ना लगाये |
उड़ते हुए पक्षी की तस्वीर : Flying Bird Photo
यदि हम हवा में उड़ते हुए पक्षी की तस्वीर लगाते है तो यह हमारे सोचने समझने की शक्ति में सकारात्मकता लाती है और हम दुगुने आत्मविश्वास के साथ कार्यो को पूर्ण कर लेते है |
खिलखिलाते पुष्प या बच्चे की तस्वीर : Giggle Flowers and Baby Photo
ऐसी तस्वीरे देखने वालो के मन को खिलखिला देती है और तनाव अवसाद में राहत देती है | यह प्रसन्नता देने वाली फोटो घर के मुख्य बैठकघर में लगानी चाहिए |
अन्नपूर्णा की तस्वीर : Goddess of Grains
अन्न की महादेवी अन्नपूर्णा की फोटो आपको घर की रसोई में लगानी चाहिए | इससे घर में कभी अन्न की कमी नही आती है |
अच्छी नींद लाने के लिए वास्तु उपाय कौनसे है
राधे कृष्णा की फोटो : Radhe Krishna Photos
दाम्पत्य जीवन में अपने बेडरूम में आपको राधे कृष्णा के प्रेम का मेसेज देने वाली फोटो लगानी चाहिए |
वास्तु शास्त्र के अनुसार कौनसी फोटो ना लगाये
वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसी फोटो या तस्वीरे जो देखने वाले के मन में नकारात्मकता लाये , कभी नही लगानी चाहिए |
जैसे हिंसक जानवर (Homicidal animals ) की फोटो , युद्ध की फोटो (Photos of War ) , क्रोध , हिंसात्मक तस्वीरे , डूबता जहाज आदि |
ऐसे तस्वीरे घर में रोग , दोष और बुरे परिणाम लाती है |
भगवान शिव की रूद्र रूपी या नटराजन रूप की भी फोटो ना लगाये |
सारांश
- कौनसी तस्वीरे और फोटो वास्तु शास्त्र के अनुसार शुभ मानी जाती है और कौनसी फोटो वास्तु के अनुसार अशुभ मानी जाती है . आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी.
Post a Comment