शैतान की केतली नाम की यह जगह जहाँ समा जाती है पूरी नदी , देखे विडियो में
Devil's Kettle Facts in Hindi . यह दुनिया रहस्यों से भरी हुई है और कुछ जगहे तो वैज्ञानिको के वैज्ञानिक ज्ञान पर भी सवाल उठा लेते है . ऐसा ही एक स्थान है जहाँ लगातार एक नदी का पानी जाते हुए देखता है पर आज तक यह पता नही चल पाया कि यह पानी कहाँ जा रहा है .
इस जगह को इसी कारण शैतान की केतली के नाम से जाना जाता है . आइये जानते है कि यह रहस्मई जगह (Devil's Kettle) कौनसी है .
दुनिया में सबसे अनोखी 5 रंगों वाली नदी
क्यों पड़ा शैतान की केतली का नाम
यहा आपको नदी की दो तेज धार दिखाई देगी जिसमे बायीं तरफ वाली तो निचे उतरकर बही जा रही है पर दाई तरफ वाली जल धारा एक गड्ढे में जा रही है पर ना तो गड्ढा भर रहा है और ना ही वो किसी दूसरी जगह से निकलती हुई दिख रही है .
तो यह अनंत साइज़ का गड्ढा है ? यह फिर शैतान की कभी ना भरने वाली केतली .
इसी कारन इसे शैतान की केतली का नाम दिया गया है . वैज्ञानिको ने बहुत कोशिश की पर अभी तक इस पर्दे पर से यह राज उठ नही पाया है .
भारतीयों द्वारा बनाये गये अजीबोगरीब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
कहाँ है यह जगह
अमेरिका के सुपीरियर लेक के उत्तरी किनारे पर मिनासोटा के पास एक गड्ढे में यह पानी गिरता है .
तो दोस्तों आपकी की राय है इस विडियो में दिखाए गयी जगह के बारे में कमेंट में जरुर बताये .
सारांश
- तो दोस्तों यह थी शैतान की केतली वाली रहस्यम जगह जहाँ नदी का पानी गायब हो जाता है . आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी.
Post a Comment