सूरत खाटू श्याम जी का भव्य विशाल मंदिर
Know About Khatu Shyam Temple Surat Vesu Dham , Its Temple Timing and Contact Number
देश के भव्य श्याम मंदिरों में एक है श्री श्याम मंदिर सूरत धाम | इस मंदिर में खाटू धाम से अखंड ज्योत 2017 में लाइ गयी है | इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर की गयी है | श्री श्याम सेवा ट्रस्ट सूरत के सदस्यों ने इस मंदिर में खाटू धाम और सालासर बालाजी से ज्योत ले कर गये है |
क्या आप जानते है खाटू श्याम जी श्याम बाबा से जुड़ी ये अनोखी रोचक बातें
जयपुर में बनी श्याम बाबा और सालासर की मूर्तियां
श्याम मंदिर सूरत में लगी श्याम और सालासर बालाजी की मूर्तियाँ जयपुर में बनाई गयी है और फिर खाटू और सालासर में इनकी विधिवत पूजा अर्चना कर इसे मंदिर में स्थापित किया गया है | मान्यता है कि जो कृपा खाटू में श्याम और सालासर में हनुमान अपने भक्तो पर करते है वो ही कृपा इस श्याम मंदिर सूरत में भी भक्तो पर होगी .
इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि सूरत में ही राजस्थान के दो बड़े देवो के दर्शन उन्हें इस मंदिर में हो जायेंगे .
गुजरात के प्रसिद्ध मंदिर जो भारत मे रखते है खास स्थान
इतना भव्य है यह मंदिर
इस मंदिर के निर्माण में करोड़ो रुपए का खर्चा लगा है | मंदिर 150 फ़ीट ऊंचाई का है जिसमे 125 ट्रक संगमरमर , 100 किलो सोना , 1100 किलो चांदी लगी है | यह मंदिर 5000 वर्गफीट में फैला हुआ है | जिसमे 19 फ़ीट लंबा सोने का कलश लगा है |
मंदिर का पता
श्री श्याम मंदिर सूरत धाम , श्री श्याम सेवा ट्रस्ट , वी आई पी रोड , सूरत
Phone Number - 09979538751
पास ही है श्याम सर्किल
मंदिर के बाहर ही मुख्य मार्ग पर एक सर्किल है जिसका नाम श्याम सर्किल है . यह गोलाकार एक छोटा पार्क है जिसमे हरियाली है और साथ ही कई तरह के फूल लगे हुए है . इसमे दो हाथो ने बांसुरी को पकड़ रखा है और ऐसा लगता है की श्री कृष्ण वो बांसुरी बजा कर आस पास सकारात्मकता बढ़ा रहे है .
Shyam Mandir Surat Timings
आइये जानते है कि सूरत श्याम मंदिर धाम की समय तालिका और आरती का समय क्या है . मंदिर के पट 1 से 4 बजे तक बंद रखे जाते है .
शनिवार: सुबह 4:30 - दोपहर 1:00, शाम 4:00 - रात 10:30
रविवार: सुबह 4:30 - दोपहर 1:00, शाम 4:00 - रात 10:30
सोमवार: सुबह 4:30 - दोपहर 1:00 बजे, शाम 4:00 बजे - रात 10:30
मंगलवार: सुबह 4:30 - दोपहर 1:00 बजे, शाम 4:00 बजे - रात 10:30
बुधवार: सुबह 4:30 - दोपहर 1:00 बजे, शाम 4:00 - रात 10:30
गुरुवार: सुबह 4:30 - दोपहर 1:00 बजे, शाम 4:00 बजे - रात 10:30
शुक्रवार: सुबह 4:30 - दोपहर 1:00 बजे, शाम 4:00 बजे - रात 10:30
Post a Comment