बुलेट बाबा ओम बन्ना का चमत्कारी मंदिर

OM Banna Temple Rajasthan . ओम बन्ना उर्फ़ बुलेट बाबा जो वाहन चालको द्वारा पूजे जाते है | नेशनल हाइवे पर एक नीम के पेड़ के निचे इनका एक चबूतरा बनाया हुआ है और साथ ही इनकी बाइक बुलेट 350 | हर वाहन चालक इस जगह से गुजरते वक़्त इनके सामने झुककर अपनी यात्रा की कुशलता की मन्नत करता है |

bullet baba


किस जगह है ओम बन्ना का यह बाइक वाला मंदिर :  

यह मंदिर राजस्थान के पाली जिले में जोधपुर पाली हाइवे पर चोटिला गाँव के पास मुख्य सड़क पर है | यह स्थान जोधपुर से 50 किमी की दुरी पर स्थित है |

इस जगह एक पेड़ के चबूतरे पर इनकी बड़ी सी फोटो लगी हुई है जिसके सामने एक अखंड ज्योत लगातार जलती रहती है | पास में ही रखी है इनकी बाइक जिसपर भक्त चढाते है माला | यहा ऐसा माना जाता है है की बाइक की पूजा करने से सीधे ओम बन्ना की पूजा होती है क्योकि उन्हें यह बाइक बहुत प्रिय थी |

Om banna Temple

खाटू श्याम जी श्याम बाबा से जुड़ी रोचक और अनोखी बातें 

 क्यों पूजे जाते है ओम बन्ना 

ओम बन्ना का पूरा नाम ओम सिंह राठौड़ था | 1988 में इसी हाईवे से जाते समय एक खतरनाक मोड़ पर दुर्घटना घटित हो गयी और उस जगह मौके पर ही उनकी मौत हो गयी |

उनके मरने के बाद अगले दिन उनकी इस बाइक और थाने में लाया गया पर चमत्कारी रूप से उस रात वो बाइक थाने से गायब होकर दुर्घटना वाली जगह पाई गयी | पुलिस वाले समझ नही पा रहे थे की यह बाइक यहा पर कौन लाया | पुनः पुलिस बाइक को थाने ले गयी पर हर बार बाइक दुर्घटना वाली जगह पर ही पाई जाती | चमत्कार को नमस्कार कह कर पुलिस ने वो बाइक हमेशा के लिए वही खड़ी कर दी |

Om banna ji


इसके बाद इस रोड पर और इस मौत के मोड़ पर बहुतो बार ओम बन्ना ने वाहन चालको को दुर्घटना से बचाया है | कई वाहन चालको का कहना है की उन्हें किसी अनहोनी होने से पहले ओम बन्ना पहले से सचेत कर देते है |

om banna ki bike


उनकी बाइक का अपने आप थाने से इस पेड़ के निचे आ जाना और बहुत सारे व्यक्तियों की जान बचाने के किस्से से आज ओम बन्ना यह ईश्वर की तरह पूजे जाने लगे है | उनके किस्से दूर दूर तक फ़ैल गये है और जो भी इस राह से गुजरता है एक बार उनके इस मंदिर में माथा जरुर ठेक के जाता है |

वाहन चालक अपने वाहनों में ओम बन्ना की तस्वीर लगाने लगे है जिससे उनकी कृपा से उनका वाहन सुरक्षित रहे |

जीण माता से जुड़ी अनोखी बातें और रोचक तथ्य 

कैसे जाए ओम बन्ना मंदिर 

ॐ बन्ना के मंदिर जाने के लिए आपको पाली या जोधपुर जाना होगा जो राजस्थान में है . पाली से सिर्फ 20 किमी और जोधपुर से 50 किमी की दुरी पर है . यह नेशनल हाईवे NH65 पर चोटिला गाँव के पास है . 

ओम बन्ना क्यों है आस्था के केंद्र 


  1. ओम बन्ना की आत्मा  ने स्थानीय सडको पर कई गाड़ीवालो को दर्शन देकर उन्हें सडक नियमो का पालन करने की बात कही है . 
  2. ओम बन्ना की बाइक का थाने से रात को गायब होकर दुर्घटना स्थल पर पहुँच जाना भी चमत्कार के बारे में बताता है . 
  3. ओम बन्ना ने कई वाहनों को दुर्घटना से बचाया है . 

सारांश 

  1. कौन है ओम बन्ना और कहाँ है इनका मंदिर . ओम बन्ना की क्या कहानी है और क्यों यहा गाड़ी वाले लोग लगाते है धोक  . आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी. 

Post a Comment

Previous Post Next Post