खरमास कब से लग रहा है, जानें खरमास के नियम और विधि विधान


Kharmas 2023 Dates : हमारे सनातन धर्म में कुछ दिन ऐसे आते है जब शुभ कार्य नही किये जाते क्योकि उन दिनों में देवता व्यस्त होते है . ऐसे में एक अवधि आती है जिसे हम खलमास कहते है .

2023 के अंतिम 15 दिन और आने वाले साल 2024 के शुरू के 15 दिन मिलाकर एक महिने का समय खरमास का होगा . इस खरमास में मांगलिक कार्य नही किये जाते है .

यहा हम जानेंगे कि खरमास किसे कहते है और इसको लेकर की मान्यताये है . खरमास में कौनसे कार्य वर्जित बताये गये है आदि .

खरमास में क्या करे क्या ना करे



क्यों कहलाता है खरमास 

ज्योतिष के अनुसार जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश करता है तब से खरमास की शुरुआत हो जाती है जो इस साल 2023 में 16 दिसम्बर से शुरू है . खरमास तक तक चलेगा जब तक सूर्य मकर राशि में प्रवेश ना कर जाए . 

आप सभी जानते है की मकर संक्रांति के दिन ही सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है . 

खरमास में क्यों नही होते शुभ कार्य 

ऐसा बताया जाता है कि जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश करता है तो वो गुरु की राशि होती है . इस गुरु की राशि में प्रवेश किया सूर्य गुरु की सेवा में लग जाता है अत: सूर्य के गूर सेवा में व्यस्त होने के कारण कोई शुभ कार्य इन दिनों (खरमास ) में नही किया जाता है .

यही कारण है कि खरमास में कोई मांगलिक और शुभ कार्य जैसे शादी , सगाई , घर प्रवेश , जात जडूला नही होता है .

खरमास में क्या करे 

सूर्य की करे नित्य पूजा :- खरमास के दिनों में ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करना चाहिए और उगते सूर्य को जल से अर्ध्य देकर सूर्य देवता की पूजा की जानी चाहिए .

दान धर्म तप :- खरमास की अवधि में आप जितना दान , धर्म और तप करेंगे उतना ही आपके लिए अच्छा होता है . इससे बुरे ग्रह भी आपके पक्ष में हो जाते है . 

तीर्थो की यात्रा :- खरमास के दिनों में बड़े तीर्थ स्थलों की यात्रा करने से अक्षय पुण्यो की प्राप्ति होती है . 

साधू संतो का ले आशीर्वाद :- खरमास में वैराग्य को अपनाने वाले और मंत्रोचार और तपस्या से शरीर को तपोबल प्राप्त करने वे संत महापुरषों का आशीर्वाद लेना चाहिए . 

खरमास में कौनसे काम नही करे 

खरमास की अवधि में कोई सगाई या विवाह नही करना चाहिए वरना वो रिश्ता आगे सही नही बढ़ता है .

खरमास में नए व्यापार को भी नही शुरू करना चाहिए . 

खरमास में मुंडन, जनेऊ या दुसरे संस्‍कार भी नही करने चाहिए . 

सारांश 

  1. तो आपने जाना कि साल 2023 में खरमास कब से कब तक लग रहा है और इसको लेकर क्या मान्यताये है . साथ ही आपने जाना कि खरमास में कौनसे कार्य करने चाहिए और कौनसे नही .  आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी. 

एक मंत्र से मिल सकता है विष्णु सहस्त्रनाम का फल

अधिक मास क्या होता है और इसमे क्या करे क्या ना करे 

किस दान से क्या फल प्राप्त होता है 



 




Post a Comment

Previous Post Next Post