झंडेवाली माँ मंदिर दिल्ली
Jhandewali Maa Temple Delhi . झंडेवाली माँ का मंदिर दिल्ली में है और भक्तो में प्रसिद्द है | दूर दूर से भक्त माँ के दर्शन करने और परम लौकिक शांति पाने आते है | कहते है इस पावन जगह पर शांति की गंगा बहती है | आप कितनी भी परेशानियों में हो , माँ के इस आँगन में आकर आपको सुकून मिलता है | अत्यधिक श्रद्धालुओं की भीड़ इस मंदिर में नवरात्रि के दिनों में देश भर से उमड़ती है |
कहाँ है यह मंदिर स्थित :
यह झंडे वाली माँ का मंदिर दिल्ली में झंडेवालान व पहाड़गंज के बीच है | इस मंदिर का विकास इसके बनने के बाद लगातार चल रहा है | यहा का वातावरण प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर शांत और रमणीय है जो की परम शांति का प्रतीक है |
क्यों कहते है इन्हे झंडेवाली माँ :
यह मंदिर महान भक्त बद्रीदास द्वारा बनाया गया था | उन्होंने मंदिर के शिखर पर एक ऊँचा झंडा लहरवाया जिससे की दूर से भी भक्त माँ के इस मंदिर के होने को देख सके | धीरे धीरे इसी झंडे को देखकर बहुत भक्त इस मंदिर में आने लगे और समय के साथ यह मंदिर विख्यात हो गया झंडे वाली माँ के नाम से |
झंडेवाली माँ के मंदिर बनाने का कारण :
बहुत साल पहले यही एक दानवीर व्यापारी हुए जिनका नाम बद्रीदास था | वे माँ वैष्णो के परम भक्त थे | वे अमीर होने के साथ साथ दीन दुखियो की सेवा करने वाले अनन्य भक्त थे | उनके अच्छे गुणों के कारण लोग उन्हें बद्री भक्त कह कर पुकारते थे |
पांडवो ने की थी किलकारी भैरव मंदिर दिल्ली की स्थापना
गोल्डन टेम्पल अमृतसर से जुडी कुछ रोचक बाते
एक बार वे इस परम शांति वाली हरियाली जगह पर साधना कर रहे थे | उन्हें आभास हुआ की इस जगह कोई माँ का मंदिर जमीन के अन्दर दबा हुआ है | शायद यह उनकी भक्ति का चमत्कार था की उन्हें यह आभास हुआ |
उन्होंने उस जगह की खुदाई कराई | खुदाई में माँ की एक अति प्राचीन मूरत मिली पर उनके हाथ खंडित हो गये थे | बद्रीदास जानते थे की इस खंडित मूरत की पूजा नही हो सकती और देवी माँ चाहती भी है उनकी पूजा इस रूप में हो | इसलिए उन्होंने उस खंडित मूरत हो वही एकग गुफा में रहने दिया और उसके ऊपर एक नव मंदिर का निर्माण करके देवी माँ की नयी मूर्ति की विधि पूर्वक प्राण-प्रतिष्ठा करवाई |
माँ के हाथ चांदी के के लगाये गये है क्योकि मूरत के हाथ खंडित थे | उन्होंने माँ से विनती की वो प्राचीन खंडित मूर्ति की सभी शक्तियाँ नयी मूर्ति भी भर दे | इस तरह यह मंदिर बना और आज भी बद्री भक्त के वंशज इस मंदिर में सेवक के रूप में कार्य करते है |
सारांश
- तो दोस्तों आपने जाना झंडेवाली माँ के मंदिर के बारे में . हमने बताया मंदिर का इतिहास . आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी.
Post a Comment