विवाह पंचमी का क्या है खास महत्व
Importance of vivah panchami festival in Hinduism मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी को अयोध्या के राम ने माता सीता के साथ विवाह किया था तब से यह तिथि को राम जानकी विवाहोत्सव के रूप में मनाया जाता है . इसे विवाह पंचमी के नाम से कहते हैं. इस साल 2023 में 17 दिसम्बर को यह आ रही है | भगवान राम आदर्श पुत्र और मानवता के प्रतिक जबकि लक्ष्मी रूप में शक्ति सीता थी | यह आदर्श विवाह था जिसमे स्वयंवर में राम ने सीता को पत्नी रूप में पाया था .
विवाह पंचमी पर पूजा से मिलने वाले फल
आइये जानते है की राम सीता विवाह के दिन पर किस तरह हम लाभ उठा सकते है |
* विवाह में आने वाले विध्नो को दूर करने के लिए इस दिन करे राम सीता की पूजा अर्चना |
* वैवाहिक जीवन की में आने वाली समस्याओ को दूर करने के लिए इस दिन श्रद्दा से माँ जानकी और श्री राम की पूजा करे |
\* इस दिन की गयी पूजा पति पत्नी के रिश्तो में मधुरता लाते है |
* इस दिन बालकाण्ड में भगवान राम और सीता जी के विवाह प्रसंग का पाठ करना शुभ होता है |
*इस दिन ॐ जानकी बल्लभाय नमः का जप करे |
* किसी नजदीकी राम मंदिर में जाकर राम सीता को माला अर्पित करे फिर भोग लगाये और खुशहाल वैवाहिक जीवन की विनती करे |
विवाह पंचमी का शुभ मुहूर्त 2023
विवाह पंचमी का शुभ मुहूर्त-पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष मास के शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि 16 दिसम्बर 2023 को रात्बरि 8 बजे से शुरू हो रही है जो 17 दिसम्बर 2023 को शाम 05:23 तक रहेगी। उदया तिथि के अनुसार, विवाह पंचमी इस साल 7 दिसम्बर को मनाई जाएगी।
विवाह पंचमी पर मंदिरों में विशेष कार्यक्रम
चुकी यह श्री राम और सीता जी के विवाह का पावन दिवस है अत: इस दिन मांगलिक गीत मंदिरों में गाये जाते है . बहुत से मंदिरों में राम और सीता का अनुपम श्रंगार किया जाता है .भक्त इस सबसे प्यारी जोड़ी के दर्शन करने आते है .
नेपाल के जनकपुर जानकी मंदिर में विशेष विवाह से जुड़े कार्यक्रम होते है . आपको बता दे की यही वो जगह है जहाँ त्रेता में श्री राम और जानकी जी का विवाह संपन्न हुआ था .
सारांश
- पंचमी की वो तिथि जब श्री राम और जानकी जी का विवाह नेपाल में हुआ था . अत: इस दिन का पर्व श्री राम और सीता जी के विवाह से जुड़ा हुआ है . इस दिन राम और सीता की विशेष पूजा अर्चना की जाती है . आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी.
Post a Comment