दीपावली पर अयोध्या राम से क्या चाहती है सुने भजन के माध्यम से
Deepawali Par Sabse Accha Bhajan Ram Aayenge . त्रेता में अयोध्या नगरी में दशरथ जी के पुत्र के रूप में श्री राम जी का जन्म हुआ , उनका जीवन का मुख्य उद्देश्य था रावण की मृत्यु , इसके लिए विधि ने ऐसा समय लिखा कि जिस दिन राम का राज्याभिषेक होने वाला था , उन्हें 14 साल का वनवास मिल गया .
इस वनवास से पूरी अयोध्या दुखी थी पर भाग्य के आगे किसी की कहाँ चलती है . रावण का संहार जब हुआ और जब श्री राम जी के 14 वर्ष वनवास के पुरे हुए तब अयोध्या और उसके हर निवासी के मन में एकही गाना था जो निचे दिया जा रहा है .
दीपावली पर अयोध्या राम से क्या चाहती है भजन
मेरी नगरी के भाग्य आज खुल जायेंगे
राम आयेंगे
राम आयेंगे ,राम आयेंगे , राम आयेंगे
मेरी नगरी के भाग्य आज खुल जायेंगे
राम आयेंगे
*******
राम आयेंगे तो अंगना सजाउंगी--2
दीप जलाके दिवाली मैं मनाउंगी 2
मेरे जन्मो के पाप सब धुल जायेंगे
राम आयेंगे ....2
मेरी नगरी के भाग्य आज खुल जायेंगे
राम आयेंगे
*******
राम झूलेंगे तो झुला झुलाउंगी 2
मीठे मीठे गीत गाकर मैं सुनाउंगी 2
मेरी जिंदगी के सारे दुःख मिट जायेंगे
राम आयेंगे ....2
*******
मैं तो रूचि रूचि भोग लगाउंगी 2
मीठे मीठे बेर प्रभु को खिलाउंगी 2
गुरु कृपा से वो मुझे आज दिख जायेंगे
राम आयेंगे ....2
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे
राम आयेंगे ....2
*******
राम आयेंगे तो सिंगासन पर बैठेंगे 2
राम राज्य से धरती को स्वर्ग बनायेंगे 2
पूरी दुनिया में उजाले आज घुल जायेंगे
राम आयेंगे ....2
मेरी नगरी के भाग आज खुल जायेंगे
राम आयेंगे ....2
Post a Comment