माँ दुर्गा का त्योहार नवरात्रि पर्व के बारे में जाने
Navratri Mahtav Importance . इस जगत में माँ की महिमा अपरम्पार है , माँ के प्यार की ,त्याग की कोई तुलना नहीं की जा सकती और जब इस अनमोल रूप में दैविक शक्ति का वाश हो जाये ममता के साथ साथ आशीष स्नेह प्राप्त करके मनुष्य का जीवन सार्थक हो जाता है | अत: हिन्दू धर्म में सभी देवी माँ अपने भक्तो के लिए करुणामई और सुखो का संचार करने वाली है |
क्या होते है माँ के जागरण या जगराते
माँ की महिमा का गुणगान करने का पर्व है नवरात्रे :
आदिशक्ति दुर्गा की पूजा, आराधना, साधना और उनमे समर्पण का पर्व नवरात्रे कहलाता है जिसमे माँ दुर्गा के 9 रूप का 9 दिन तक गुणगान और भक्ति की जाती है |
पढ़े : दुर्गा सप्तशती के सिद्ध चमत्कारी मंत्र
पुराणों में मान्यता है की सबसे पहले भगवान श्री राम ने लंका विजय के ठीक १० दिन पूर्व इन शारदीय नवरात्रों में माँ भगवती की पूजा अर्चना की थी तभी से यह सनातन धर्म का मुख्य पर्व बन चूका है | इन नवरात्रों को आदि शक्ति को समर्पण करते हुए जो भी भक्त इनमे साधना करता है वह दसो महाविद्याओं की प्राप्ति कर सकता है | माँ उसका पग पग पर कल्याण करती है | भगवती के आशीष से कर्म , ज्ञान और भक्ति के पथ पर आनंद की प्राप्ति करता है | इनकी कृपा और आराधना से मनुष्यों को स्वर्ग और अपुनरावर्ती मोक्ष प्रदान होता है | रात्रि में माँ दुर्गा का जगराता या जागरण से अम्बिका को रिझाया जाता है |
दुर्गा सप्तशती ने बताया है कि महिषासुर और उसकी सेना का संहार करने के लिए ही देवी देवताओ की शक्ति से माँ कात्यायनी का अवतरण हुआ था और आश्विन नवरात्रि के दिनों में उन्होंने उन सभी को संहार कर दिया था .
अत: नवरात्रे माँ शक्ति की उपासना के महा दिन होते है .
माँ जगदम्बे का प्राकट्य नवरात्रि में
दुर्गा सप्तशती और देवी भागवत पुराण से पता चलता है कि माँ कात्यायनी का प्राकट्य आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रथमा को हुआ और फिर आगे के नौ दिनों में महिसासुर और उसकी सेना का संहार माँ ने कर दिया था . अत: यह मुख्य नवरात्रि के दिन कहलाते है .
इन्हे शक्ति पर्व के रूप में भी जाना जाता है और जगत शक्ति की पूजा अर्चना की जाती है . बहुत सी जगह पर नवरात्रि के दौरान माँ की प्रतिमा विराजित की जाती है और नौ दिन पूजा अर्चना करके अंतिम नवरात्रि के दिन विसर्जित की जाती है .
माँ दुर्गा से जुड़ी अन्य पोस्ट
माँ दुर्गा के लिए गये अवतार कौनसे है
माँ बगलामुखी की महिमा और पूजा विधि
सारांश
- आपने जाना कि हिन्दू धर्म में नवरात्रि का क्या महत्व और महिमा है . क्यों इन दिनों में देवी दुर्गा का पूजन किया जाता है . आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी
Post a Comment