धनतेरस पर कुबेर और यम की पूजा

धनतेरस का दिवाली त्योहार के दो दिन पहले आता है | तेरस को आने वाला और धन बढ़ाने वाले इस त्यौहार का नाम इसी कारण धनतेरस रखा गया है | यह दिन धन के देवता कुबेर के पूजन का दिन माना जाता है | इस दिन सोना चांदी और बर्तन खरीदने से वैभव में बढ़ोतरी बताई जाती है | इस दिन यमराज को भी पूजा जाता है और उनके नाम का व्रत रखा जाता है | ऐसा करने से अकाल मौत से बचाव होता है |

धनतेरस पर यम कुबेर की पूजा

धनतेरस पर झाड़ू खरीदने का क्या महत्व है ?

क्या करे धनतेरस के दिन :

इस दिन भगवान धन्वंतरी की पूजा करे जिससे वे आपके धन धान में बढ़ोतरी करे |

इस दिन सोने चांदी स्टील या किसी अन्य धातु के बर्तन जरुर ख़रीदे |

घर में मंदिर में गोशाला में कुए पर दीपक जलाये |

घर की सफाई कर घर का श्रंगार करे |

dhantwantri puja dhanteras


धनतेरस पूजन में क्या करें

इस दिन अपने घर या दुकान की तिजोरी के पास तेरह दीपक प्रज्वलित कर कुबेर भगवान की पूजा करे और उनसे विनती करे की वो आपकी इस तिजोरी में धन में बढ़ोतरी करे |

कुबेर का ध्यान

निम्न ध्यान मंत्र बोलकर भगवान कुबेर पर फूल चढ़ाएं –

श्रेष्ठ विमान पर विराजमान, गरुड़मणि के समान आभावाले, दोनों हाथों में गदा एवं वर धारण करने वाले, सिर पर श्रेष्ठ मुकुट से अलंकृत तुंदिल शरीर वाले, भगवान शिव के प्रिय मित्र निधीश्वर कुबेर का मैं ध्यान करता हूं।

kuber ki puja


इसके पश्चात निम्न मंत्र द्वारा चंदन, धूप, दीप, नैवेद्य से पूजन करें –

यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन-धान्य अधिपतये
धन-धान्य समृद्धि मे देहि दापय स्वाहा।‘

इसके पश्चात कपूर से आरती उतारकर मंत्र पुष्पांजलि अर्पित करें।

धनतेरस पर  यमराज पूजन दिवस 

अकाल मृत्यु से बचने के लिए इस दिन यमराज का भी पूजन किया जाता है इसके लिए घर के मुख्य द्वार पर आटे की बत्ती बनाकर मुख्य द्वार पर चार मुखी  दीपक प्रज्ज्वलित करे

इस दिन यमराज की महिमा का पाठ करना चाहिए और उनसे विनती करनी चाहिए कि आपके परिवार में अकाल मृत्यु को टाल दे .

 कुछ ऐसी चीजी भी है जिन्हें धनतेरस के दिन नही खरीदना चाहिए

दीपावली पर कौनसी चीजे दिखना होता है शुभ संकेत

धनतेरस पर बर्तन खरीदने की परंपरा क्यों है , भूल कर भी ये बर्तन ना ख़रीदे 

Post a Comment

Previous Post Next Post