पितरो की तस्वीर घर में लगाने से पहले ध्यान दे

Pitar Devi Devtao Ki Photo Kis Disha Me Lagani Chahiye .हमारे पूर्वज मृत्यु बाद पितृ देवी देवता बन जाते है । हम उनके सम्मान में अपने घर में उनकी यादो के लिए उनकी तस्वीर लगाते है | वास्तु शास्त्र के अनुसार हमें इन फोटो को लगाते समय दिशाओ का विशेष ध्यान रखना चाहिए |

पितृ तस्वीर नियम और जरुरी बातें


इन बातो का ध्यान रखकर हम पितरो को प्रसन्न करते है और उनकी कृपा हम पे बनी रहती है | गलत दिशा में इनकी फोटो लगाना पितृ दोष का कारण बन सकती है , अत: सावधानी से पढ़े और ये बाते अमल में ले |

पश्चिम और दक्षिण दिशा में ना लगाये तस्वीर

इन दो दिशाओ में कभी भी पितरो की तस्वीर ना लगाये | यहा पितरो की तस्वीर लगाने से होती है धन की हानि |

घर के बीचो बीच भी ना हो तस्वीर

पितरो की तस्वीर घर के बीचो बीच भी नही होनी चाहिए | यदि आप ऐसी जगह पितृ देवी देवताओ की फोटो लगाते है तो आपके मान सम्मान में कमी हो सकती है |

मंदिर में ना लगाये पितरो की तस्वीर :

कभी भी घर के मंदिर में पितरो की तस्वीर नही लगानी चाहिए | मंदिर में पितरो की तस्वीर लगाने से घर में अशुभ फल प्राप्त होने के अवसर बढ़ जाते है | हमेशा पितरो की तस्वीर मंदिर के बाहर सही जगह में लगानी चाहिए . 

किस दिशा में लगाये पितरो की तस्वीर :

पितरो की तस्वीर आप उत्तर दिशा में लगाये | इस जगह पर तस्वीर लगाने से शुभ फल की प्राप्ति होती है |

पितरो की तस्वीर के पास सफाई रखे  :

घर में पितरो के तस्वीर की जगह हमेशा साफ़ सफाई होनी चाहिए . यहा जाले और धुल ना लगने दे . यदि घर में पितरो की तस्वीर पर आप सफाई का ध्यान नही रखेंगे तो यह पितृ दोष का कारण बन सकती है . 

पितरो की तस्वीर की करे पूजा  :

हर दिन अपने पितरो की तस्वीर के सामने हाथ जोड़ मंगल कामना की विनती करे . भूल चुक और अनजाने में हुई गलती के लिए क्षमा मांगे . हर अमावस्या पर अपने पितरो को भोग अर्पित करना चाहिए .

पढ़े : पितृ देवी देवता की आरती हिंदी


Post a Comment

Previous Post Next Post