श्राद्ध पक्ष में क्या ना करे
Shradh Paksh Me Dhyan Rakhne Wali Baate श्राद्ध पक्ष पितरो को प्रसन्न करने का दिन होता है | इस दिन शास्त्र में बताये अनुसार पूजा करनी चाहिए | श्राद्ध पक्ष में ध्यान रखे ये नियम जिनसे हमारे पूर्वजो की आत्मा खुश हो जाये | इन कार्यो को नही करने से पितृ दोष से बचाव होता है |
आश्विन मास के कृष्ण पक्ष के शुरू के 15 दिन श्राद्धो के होते है जब पितृ लोक के द्वार धरती के लिए खुल जाते है और पितृ देवी देवता अपने वंशजो के पास आकर अपना सम्मान , श्राद्ध , तर्पण चाहते है .
अत: इन विशेष दिनों में बहुत सी बातें हमे ध्यान रखनी चाहिए जिससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हमसे पितरो को लेकर कोई भूल चुक और गलती ना हो .
श्राद्ध के दिनों में कौनसे काम ना करे ?
- श्राद्ध पक्ष में किसी भी तरह का कोई मांगलिक कार्य नही करे |
- इन 16 दिनों में कोई नई चीज भी नही खरीदनी चाहिए |
- नए मकान में गृह प्रवेश भी पितृ पक्ष के दिनों में नही करना चाहिए |
- पितृ पक्ष की तिथि से एक दिन पहले व्यक्ति को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए |
- पितृ पक्ष के दिनों में मांस मदिरा से दूर रहना चाहिए |
- इन दिनों में बांसी खाना , चना , मसूर , सरसों का साग लौकी और खीरा नही खाना चाहिए |
- श्राद्ध पक्ष के दिनों में नए वस्त्र नही पहने |
- इन दिनों में जीव जन्तुओ को किसी भी तरह से परेशान नही करे | काश कर कोवे , गाय , कुत्ते को |
- श्राद्ध के दिन साबुन से नही नहाये और ना ही शरीर पर तेल लगाये |
- श्राद्ध पक्ष में कोई भी ऐसा कार्य ना करे तो किसी भी पितृ देवी देवताओ की तौहीन करता है .
सारांश
- तो श्राद्ध के दिनों में कौनसी बातें और नियम है जिसका हमें पालन करना चाहिए . आशा करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा .
Post a Comment