बाल गोपाल – लड्डू गोपाल की आरती

Laddu Gopal ji Ki Hindi Aarti बहुत सारे भक्त अपने घर में कृष्ण के बाल रूप को घर में बैठकर उनकी पूजा अर्चना करते है | लड्डू गोपाल जी की सेवा और पूजा विधि विशेष है और कुछ मुख्य नियमो का इसमे पालन करना चाहिए | इन्हे एक छोटे से अबोध बालक की तरह मानकर इनका अच्छे से ध्यान रखा जाना चाहिए | आइये अब जाने नित्य पूजा में बाल गोपाल की कौनसी आरती काम में ली जाती है |

laddu gopal aarti hindi

उज्जैन का प्रसिद्ध द्वारकाधीश गोपाल मंदिर

भगवान श्री कृष्ण के प्रिय भोग कौनसे है ?

बाल गोपाल की आरती

आरती बालकृष्ण की कीजे ।
अपना जनम सफल करि लीजे ।।
श्री यशोदा का परम दुलारा ।
बाबा की अखियन का तारा ।।
गोपिन के प्राणन का प्यारा ।
इन पर प्राण निछावर कीजे ।।
आरती बालकृष्ण की कीजे ।

बलदाऊ का छोटा भैया।
कान्हा कहि कहि बोलत मैया ।।
परम मुदित मन लेत वलैया ।
यह छबि नैनन में भरि लीजे ।।
आरती बालकृष्ण की कीजे ।

श्री राधावर सुघर कन्हैया।
ब्रज जन का नवनीत खवैया।।
देखत ही मन नयन चुरैया ।
अपना सरबस इनको दीजे।।
आरती बालकृष्ण की कीजे।

तोतरि बोलनि मधुर सुहावे ।
सखन मधुर खेलत सुख पावे ।।
सोई सुकृति जो इनको ध्यावे।
अब इनको अपनो करि लीजे।।
आरती बालकृष्ण की कीजे ।

Laddu Gopal ki aarti hindi me


बाल गोपाल भजन 

आइये अब एक प्यारा सा भजन भी जानते है जो लड्डू गोपाल जी के लिए है .

लड्डू गोपाल मेरा लड्डू गोपाल , 

छोटा सा यह लल्ला मेरा , करता बड़ा कमाल 

सबसे पहले मुझे जगाओ,

फिर गंगा जल से नहलाओ,

नई नई पोशाक बनाओ,

बदल बदल कर के पहनाओ.

केसर चन्दन तिलक लगाओ,

गल फूलो की माल 


॥ लड्डू गोपाल मेरा लड्डू गोपाल॥

सिर पे मोर मुकुट की पगड़ी,

कमर बांध सोने की तगड़ी,

नए नए आभूषण लाओ,

प्रेम भाव से मुझे सजाओ,

पैरो में पैजनियां बांधो,

फिर देखो मेरी चाल 


॥ लड्डू गोपाल मेरा लड्डू गोपाल ॥

माखन मिश्री मुझे खिलाओ,

केसर डालके दूध पिलाओ,

पापु शर्मा भजन सुनाओ,

सब मिलकर लाड़ लड़ाओ,

झूमो नाचो गाओ,लेकर हाथो में कड़ताल


 लड्डू गोपाल मेरा लड्डू गोपाल 

छोटा सा यह लल्ला मेरा , करता बड़ा कमाल 

 लड्डू गोपाल मेरा लड्डू गोपाल 

 लड्डू गोपाल मेरा लड्डू गोपाल 


सारांश 

  1. तो दोस्तो आपने जाना कि लड्डू गोपाल जी की हिंदी आरती कौनसी है . आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी. 

हिन्दू धर्म में एकादशी का महत्व

भगवत गीता से मिलने वाली शिक्षा और महत्व क्या है 

Post a Comment

Previous Post Next Post