भाद्रपद मास का महत्व और इसमे आने वाले पर्व कौनसे है ?


भाद्रपद मास 2023 का हिन्दू धर्म में महत्व 

साल 2023 का भाद्रपद मास लग चूका है . राखी के अगले दिन से ही यह लग जाता है . हिन्दू पर्व के लिहाज से इस भादवे के महीने का अत्यंत महत्व है . इस माह में की गयी पूजा से जीवन की कठिनाइयां दूर होती है . भगवान विष्णु , कृष्ण और गणेश जी की पूजा का यह विशेष महत्व होता है . इसी माह में कृष्ण जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे महा पर्व आते है . 

जहाँ गणेश जी प्रथम पूज्य देवता है जिनको याद करे बिना कोई पूजा पाठ पूर्ण नही होता है . जो रिद्धि सिद्धि शुभ लाभ परिवार के स्वामी है . उसी तरह जगत के पालनहार के अवतार श्री कृष्ण भी भारत में सबसे अधिक पूजनीय है 


भाद्रपद मास में आने वाले पर्व और त्योहार


कब से कब तक है भाद्रपद मास 2023

इस साल 2023 में भाद्रपद मास 31 अगस्त सुबह 07 बजकर 05 मिनट से शुरू होगा जो 01 सितंबर सुबह 03 बजकर 18 मिनट पर समाप्त हो जाएगी. इसके बाद 

भाद्रपद मास 2023 व्रत-त्योहार

इस महीने में कृष्ण जन्माष्टमी , गणेश चतुर्थी और राधे अष्टमी के बड़े पर्व आते है .

02 सितंबर 2023, शनिवार कजरी तीज पर्व
07 सितंबर 2023, गुरुवार जन्माष्टमी, दही हांडी
10 सितंबर 2023, रविवार अजा एकादशी, एकादशी
13 सितंबर 2023, बुधवार मासिक शिवरात्रि
14 सितंबर 2023, गुरुवार भाद्रपद अमावस्या, भादो अमावस्या
17 सितंबर 2023, रविवार विश्वकर्मा पूजा
18 सितंबर 2023, सोमवार हरतालिका तीज
19 सितंबर 2023, मंगलवार गणेश चतुर्थी, विनायक चतुर्थी
20 सितंबर 2023, बुधवार ऋषि पंचमी, स्कंद षष्ठी
22 सिंतबर 2023, शुक्रवार ललिता सप्तमी
23 सितंबर 2023, शनिवार राधा अष्टमी
25 सितंबर 2023, सोमवार परिवर्तिनी एकादशी
26 सितंबर 2023, मंगलवार वामन जयंती, भुवनेश्वरी जयंती
28 सितंबर 2023, गुरुवार गणेश विसर्जन, अनंत चतुर्दशी
29 सितंबर 2023, शुक्रवार पितृपक्ष प्रारंभ, भाद्रपद पूर्णिमा

सारांश 

  1.  तो दोस्तों हिन्दू कैलेंडर के हिसाब से भाद्रपद मास आ चूका है जो पर्व और त्योहार के हिसाब से मुख्य महिना है  . इस महीने में कौनसे त्योहार आ रहे है और उनका महत्व हमने यहा आपको बताया है .  यह अनोखा राज इस चमत्कारी मंदिर के रहस्य को बताता है . 

हिन्दू धर्म में एकादशी का क्या महत्व है ?

कैसे और कब करे एकादशी का पारण

क्यों रविवार को तुलसी नही तोडनी चाहिए ना ही पानी देना चाहिए 

Post a Comment

Previous Post Next Post