भाद्रपद पूर्णिमा कब है | जाने महत्व और महिमा

Bhadrapada Purnima 2023 Date | हर माह पूर्णिमा की तिथि आती है जब चन्द्रदेव अपने पूर्ण रूप में होता है . यह सबसे बड़ी सकारात्मक उर्जा की रात होती है . भाद्रपद पूर्णिमा तिथि का हिन्दू धर्म में अलग ही महत्व है , इस दिन से पितृ देवी देवताओ के लिए श्राद्ध शुरू हो जाते है . इस पूर्णिमा से पहले अनंत चतुर्दशी का दिन होता है . 

bhadrpadra poornima

आज हम जानेंगे की साल 2023 में भाद्रपद की पूर्णिमा कब आ रही है और उसका क्या महत्व और महिमा है .

भाद्रपद पूर्णिमा 2023 कब है ? 

इस साल 2023 में सितम्बर के महीने में 29 को शुक्रवार को पूर्णिमा आ रही है . पूर्णिमा का व्रत भी 29 को ही रखा जायेगा . 

पूर्णिमा तिथि कब से है - भाद्रपद की पूर्णिमा 28 सितम्बर को शाम 06 बजकर 49 मिनट पे शुरू होगी . 

पूर्णिमा तिथि कब तक है - फिर यह अगले दिन  29 सितम्बर को दोपहर 03 बजकर 26 मिनट तक रहेगी . 

भगवान विष्णु की पूजा में जरुरी पांच चीजे जो करती है उन्हें प्रसन्न 

भाद्रपद पूर्णिमा के उपाय 

इस दिन भगवान सत्यनारायण का व्रत और उनकी पूर्णिमा की कथा सुननी चाहिए . 

satyanarayan


आर्थिक लाभ के लिए माँ लक्ष्मी के मंदिर में जाकर उन्हें लाल फूल और वस्त्र अर्पित करे और वही बैठ कर लक्ष्मी जी के मंत्रो का जप करे या फिर कनकधारा स्त्रोत का पाठ करे .   

इस दिन पितरो के नाम से किसी गरीब और जरुरतमंद को अन्न , जल पात्र और वस्त्रो का दान देना चाहिए . 

पूर्णिमा के दिन संध्या को पीपल के निचे एक गौ माँ के शुद्ध घी का दीपक जलाये और पितरो की शांति की विनती करे . 

सारांश 

  1. साल 2023 में भाद्रपद पूर्णिमा कब है और जाने इससे जुड़े उपाय . आशा करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा .


Post a Comment

Previous Post Next Post