मधु कैटभ वध कथा - दुर्गा सप्तशती प्रथम अध्याय
दुर्गा सप्तसती के प्रथम अध्याय में महर्षि मेधा ने राजा सुरथ को योगमाया की माया के प्रभाव से मधु कैतभ के वध की कथा सुनाई |
कथा इस तरह है की एक बार
एक बार भगवान् विष्णु क्षीर सागर शेषशैया पर योगनिद्रा में थे । सम्पूर्ण संसार जल विलीन हो चूका था । तब मधु कैटभ नामक दो दैत्य श्री हरि के कर्ण के मैल से प्रकट हुए । वे बड़े बलशाली और भीमाकार थे |
बाहर आते ही उनकी नजर ब्रह्मा जी पर पड़ी जो श्री विष्णु के नाभि कमल पर विराजमान थे । ब्रह्मा जी जानते थे कि इन दोनों महाबलवान दैत्यों से सिर्फ विष्णु जी ही मुझे बचा सकते हैं । उन्हें अपने प्राण बचाने के लिए गहरी निद्रा में योगमाया के प्रभाव में सोये हुए हरि को जगाना जरुरी था |
इसके साथ साथ सम्पूर्ण जगत को चलाने वाली योगमाया की माया मधु कैतभ पर भी असर करवानी थी अत: उन्होंने मन ही मन विष्णु जी की आँखों में बसने वाली योगनिद्रा से प्रार्थना शुरू कर दी |
कौन है माँ कात्यायनी जाने माँ की महिमा
ब्रह्मा जी की विनती पर अव्यक्तजन्मा उनके समक्ष खड़ी हो गयी | इसी के साथ योगमाया के नेत्रों से आ जाने पर भगवान विष्णु शय्या से जग उठे | श्री हरि ने उनसे 5000 वर्षो से बाहूयुद्ध किया | तब महामाया ने मधु कैतभ को अपने योग माया में कैद कर लिया |
इसी माया के प्रभाव से उन दोनों दानवो ने विष्णु से कोई भी वर मांगने की बात कही | भगवान विष्णु ने उनके प्राण मांग लिए | मधु कैतभ ने प्रभु से कहा की जिस जगह जल न हो वही हम्हारा वध करो | तब श्री हरि ने अपनी जाँघों पर लेकर उनका वध किया ।
इस तरह महामाया ने बिना युद्ध लिए सिर्फ अपनी माया से मधु कैतभ के वध होने में मुख्य भूमिका निभाई |
माँ दुर्गा से जुड़ी अन्य पोस्ट
देवी माँ की पूजा करती है सभी देवी देवताओ को प्रसन्न
दुर्गा सप्तशती से जाने माँ दुर्गा के लिए गये अवतार
माँ दुर्गा के चमत्कारी मंत्र दुर्गा सप्तशती से
दुर्गा सप्तशती अध्याय 2 ,3 - दुर्गा द्वारा महिषासुर और उसकी सेना वध
मधु कैटभ वध कथा - दुर्गा सप्तशती अध्याय 1 का हिंदी पाठ
दुर्गा सप्तशती अध्याय 7 | माँ काली का अवतरण और चण्ड मुण्ड का वध
दुर्गा सप्तशती का अध्याय पाठ 11 - देवताओ को देवी का वरदान
Post a Comment