दुनिया के सात अजीबोगरीब घर
7 Most Bizzare and Weird House दुनिया में अरबो लोग है और उनके इतने ही मकान है . हर कोई चाहता है कि उसका घर सबसे अलग और सुन्दर लगे . इस लिहाज से कुछ लोग सबसे अनोखे और अजीबोगरीब घर को बनाना चाहते है जिससे कि उनके शहर में , देश में वो सबसे अलग हटकर घरो में दिखे .
तो आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे दुनिया के सबसे अजीब और हैरान कर देने वाले घरो के बारे में .
यह घर दुनिया भर में प्रसिद्ध है और यदि कोई इस शहर का नाम सुनता है तो उन्हें ये हैरान कर देने वाले घर जरुर याद आते है .
ये घर दुनिया भर में इतने फेमस हो गये है कि लोगो ने इनकी तरह कई घर बना दिए है .
1) THE MUSHROOM HOUSE – PERINTON, NEW YORK
क्या आपने मशरूम को देखा है ? यदि हां तो क्या आपने मशरूम की छवि के रूप में कोई ऐसा घर देखा है ?
नही ना ! तो आज देख लीजिये . हम बात कर रहे है एक ऐसे घर की जो दिखने में पूरा मशरूम की तरह है .
यह घर सिर्फ बाहर से ही नही बल्कि अन्दर से भी पूरा मशरूम की तरह है .
अब आप समझ ही गये होंगे कि यह Mushroom के किसी दीवाने का ही काम है .
2) UPSIDE DOWN HOUSE – TRASSENHEIDE, GERMANY
जर्मनी में बना एक घर उल्टा घर के नाम से प्रसिद्ध है . इसकी बनावट देखकर आप चौंक जायेंगे .
इसे देखने से आपको ऐसा लगेगा जैसे इसे किसी ने उठाकर उल्टा रख दिया है .
इसके खिड़की दरवाजे सब उलटे है . यहा तक कि आपका दिमाग खराब करने के लिए इसमे कई फालूत में उल्टी चीजे लगाई गयी है .
यही नही अन्दर जाकर भी जब आप इसे देखेंगे तो सब चीजे उलटी दिखाई देगी . जैसे की घर की छत पर आपको Dining Table उलटी रखी हुई दिखेगी .
इस घर का निर्माण Klaudiusz Golos और Sebastion Mikuciuk ने किया है .
एलियंस और यूएफओ से जुड़ी 21 रोचक बातें
3) THE NAUTILUS – MEXICO CITY, MEXICO
NAUTILUS एक समुन्दी जीव होता है . यहा मेक्सिको में आपको इस जीव और उसके शेप के रूप में एक घर दिख जायेगा . यह बहुत ही शानदार नमुना है बायो आर्किटेकचर का .
इस घर को बनाया है Javier Senosiain और Arquitectura Organica ने .
इस घर को बनाने का आईडिया उन्हें समुंदरी जीव Nautilus Cephalopod को देखकर आया जो अपने सेल के कारण बहुत ही सुन्दर दिखती है.
यह घर बाहर से जितना सुन्दर है उससे ज्यादा अन्दर से है .
दुनिया के 10 अजीबोगरीब ट्रैफिक रूल्स
4) KRZYWY DOMEK – SOPOT, POLAND
यह घर देखकर आपको अपनी आँखों पर यकीं नही होगा . आप इसे देखकर आश्चर्य में पड़ जायेंगे . आपको लगेगा कि किसी विशालकाय जीव ने इसे ऊपर से पिचका दिया है .
फोटो : Wikipedia |
यह पोलैंड का एक चौंकाने वाला अजीबोगरीब घर है .
इसे जानबुझकर ऐसा डिजाईन किया गया है जिससे यह दुनिया में चर्चा का विषय बने .
इसे Crooked House के नाम से जाना जाता है . इसे 2004 में बनाया गया है .
5) AIRPLANE HOUSE – MIZIARA, LEBANON
अब देखिये आप लेबनान देश का हवाई जहाज के आकार में बना हैरान कर देने वाला घर . यह घर एयरबस ए 380 के मॉडल पर बनाया गया है .
Photo:- https://sworld.co.uk/ |
माइकल सुलेमान नाम का एक बच्चा बचपन से यही सपना देखा करता था कि वो एक हवाई जहाज रूपी घर में रहे . जब वो बड़ा हुआ तो उसने अपने सपने को पूरा कर दिया .
दुनिया भर में इस अजीबोगरीब घर की चर्चा होने लगी .
हमारी धरती की ऐसी आठ जगह , जहा ग्रेविटी अजीबोगरीब है ?
6) CUBE HOUSES – ROTTERDAM, NETHERLENDS
Super Cubes Houses .
नीदरलैंड के क्यूब हाउस की श्रंखला भी दुनिया के अजीबोगरीब घरो में आती है . ये घर पास पास में बने हुए है और इन्हे देखने पर ऐसा लगता है जैसे कि इसे एक दुसरे के पास जमा कर रखा गया हो .
Photo :- Tripadvisor |
यह पीले और स्लेटी रंग में बहुत ही सुन्दर लगते है .
इन घरो को 1984 में Piet Blom ने बनाया था . ये टोटल 38 है जिन्हें मिलकर सुपर क्यूबस कहा जाता है .
7) Spaceship House Tennesse
इस घर को देखकर आपको लगेगा कि आप किसी एलियन के यूएफओ को देख रहे है . यह दिखने में एक स्पेसक्राफ्ट की तरह है .
यह घर बनने के बाद इतना प्रसिद्ध हुआ कि न्यूज़ मैगज़ीन और टीवी चैनल में इसकी फोटो आने लगी .
इसे कंक्रीट और सीमेंट के पिल्लर से बनाया गया है . यह घर 6 पिल्लर पर खड़ा है .
अन्दर से भी यह पूरा गोलाई में बना हुआ है जिसमे जाने पर आपको एक स्पेसशिप का अहसास होता है .
मनोविज्ञान से जुड़े रोचक फैक्ट्स
Conclusion (निष्कर्ष )
मित्रो इस पोस्ट ( दुनिया के सात अजीबोगरीब घर ) में आपने जाना दुनिया के सबसे अजब गजब घरो के बारे में जिसका लुक दुनिया में फेमस है . यहा हमने स्पेसशिप घर , उल्टा घर , पिचका घर आदि आपको दिखाया .
आशा करता हूँ कि यह पोस्ट बहुत मजेदार लगी होगी .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
Post a Comment