10 ऐसे पक्षी जो पंख होने के बाद भी उड़
Top 10 Flightless Birds In The World .क्या आप जानते है कि पक्षी की पहचान उनके पंख और उड़ने की क्षमता से होती है , फिर भी कुदरत ने कुछ ऐसे पक्षी बनाये है जो उड़ नही सकते है . दुनिया में हजारो तरह के पक्षी है जो रंग रूप में अलग है . काफी प्रजातियाँ तो विलुप्त हो गयी है . कुछ ऐसी भी है जिन्हें कुदरत ने पक्षी तो बनाया पर उड़ने की क्षमता नही दी .
कुछ पक्षी बहुत बड़े होते है इसलिए भारी वजन के कारण उड़ नही पाते है जबकि कुछ छोटे होते है पर उनके पंख नही होते .
आज हम इस आर्टिकल में उन 10 पक्षियों के बारे में जानेंगे जो उड़ नही पाते है .
पढ़े :- जानवरों , पक्षियों और मछलियों से जुड़े रोचक फैक्ट्स
मानव शरीर से जुड़े कमाल के चौंकाने वाले 100+ फैक्ट्स
शुतुरमुर्ग (Ostrich)
दुनिया का सबे बड़ा पक्षी पर उड़ने में असमर्थ है . लेकिन कुदरत ने इसे भागने की अद्भुत शक्ति प्रदान की है . यह बहुत तेजी से भाग सकता है . यह 70 किमी हर घंटे की भागने की क्षमता रखता है .
अपने भारी शरीर के कारण लेकिन यह उड़ नही सकता है .
पेड़ पौधो से जुड़े चौंकाने वाले गजब के हिंदी फैक्ट्स - Top 50 Facts about Plants
ऐमू (Emu )
ऐमू शुतुरमुर्ग के बाद दुसरा सबसे बड़ा पक्षी है . यह मुख्य रूप से ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है . यह भी बिचारा उड़ नही सकता है . यह ऊंचाई में 1.9 मीटर जितना लम्बा होता है .
पेंगुइन (Penguin )
ब्लैक और वाइट रंग के पेंगुइन ज्यादातर बर्फीली जगह पर मिलते है .देखने में इनके दो बड़े पंख होते है पर यह उड़ नही सकते है . यह एकमात्र ऐसा पक्षी है तो खड़ा होकर चलता है .
यह मुख्य रूप से अंटार्टिका द्वीप पर पाए जाते है जो धरती का सबसे ठंडा स्थान है .
किवी (Kiwi)
यह न्यूजीलैंड में पाई जाने वाली सबसे छोटी चिड़ियाँ है पर फिर भी पंख होने के बाद भी उड़ नही सकती है .
गुहम रेल (Guam Rail) )
यह चिड़िया बहुत ही सुन्दर होती है पर उड़ने में असमर्थ होती है . यह अमेरिका के चिड़ियाघरो में आसानी से मिल जाती है .
इसको देखने पर आपको लगेगा कि इसके पंख होते ही नही है . यह सिर्फ चल सकती है . बिना पंख के शरीर को संतुलन में रखना बहुत कठिन होता है .
किंग कोबरा साँप से जुड़े अनोखे तथ्य और रोचक फैक्ट्स
काकापो (Kakapo)
आप जान कर चौंक जायेंगे कि यह काकोपो चिड़ियाँ तोता और उल्लू दोनों के रूप से बनी है . इसे देखने पर इसका रंग तोते की तरह हरा पर रूप उल्लू की तरह है . यह मुख्य रूप से न्यूजीलैंड में मिलते है . इसे विचित्र तोता (Strangest Parrot ) भी पुकारा जाता है .
इसके नाक के निचे वाली चोंच बहुत बड़ी और सफ़ेद रंग की होती है . जब आप इन्हे देखने तो आपको लगेगा की यह पक्षी हवा से फुलाए गये है और बड़े गोल मोल है .
हालाकि इन्हे पंख होते है पर वे उड़ने में सहायक नही है .
बेका (Weka)
यह पक्षी न्यूजीलैंड में पाया जाता है , इसके शरीर पर पंख होने के बाद भी यह उड़ने में Capable नही है .
यह दिखने में पुरे ब्राउन कलर के होते है . इनकी आँखे लाल होती है .
Photo By : https://ebird.org/species/weka1 |
कैसोरी (Cassowary)
यह सुनहरी गर्दन वाला बहुत ही सुन्दर पक्षी है . हालाकि इसे कुदरत ने पंख दिए है फिर भी यह उड़ नही सकता है .
इसके सर पर बहुत बड़ी कलंगी होती है . पीठ पर गहरे बड़े बड़े काले बाल होते है . पैर भी बहुत मजबूत होते है .
गर्दन का रंग नीला होता है . यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा पक्षी है और वजन के मामले में यह दुसरे नंबर पर आता है .
कैसोरी को सबसे खतरनाक पक्षियों में से एक माना जाता है . यह इंसानों पर भी हमला कर देता है . यह उछल कर अपने धारधार नाखुनो से इंसान का खून निकाल सकता है . इसके पैर और नाख़ून बहुत मजबूत होते है .
रिहिया (Rehea)
इस Rehea को देखने पर यह भी शुतुरमुर्ग की तरह दिखाई देते है . इनके बड़े पंख तो होते है पर यह भी उड़ नही सकते है . इनकी गर्दन और पैर दोनों बड़े होते है .
इनका रंग सलेटी और भूरा होता है . यह ज्यादातर साउथ अमेरिका में पाए जाते है .
Conclusion (निष्कर्ष )
मित्रो इस पोस्ट ( संसार में वे 10 पक्षी जो उड़ नही सकते ) में आपने जाना हमारे संसार के उन पक्षीयो के बारे में जो उड़ने में सक्षम नही है . दुनिया के तीन सबसे भारी पक्षी शुतुर्गमुर्ग , ऐमू , उत्तरी कैशोरी अपने भारी शरीर के कारण उड़ नही पाते है .
साथ ही हमने बताया कि क्या कारण है कि ये 10 Flightless Birds है .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
पढ़े :- हिमालय से जुड़े रोचक फैक्ट्स और बातें जो आपको चौंका देगी
Post a Comment