अजीबोगरीब बीमारी से दुनिया में मिली पहचान

Weird Disease Made Them Famous Around The World .दुनिया में कभी कभी ऐसे व्यक्ति जन्म जाते है जिनकी जन्मजात बीमारी उन्हें पुरे दुनिया में प्रसिद्ध करा देती है . उनका शारीरिक अभिशाप ही उनकी प्रसिद्धि का कारण बनता है .  ये लोग करोडो में अकेले होते है और उनकी तरह के केस बहुत ही कम होते है . ऐसे अजब गजब लोगो को देखने के लिए लोग उत्सुक रहते है .

    अजीबोगरीब बीमारी वाले लोग

    आज हम इस आर्टिकल में ऐसे ही अजीबोगरीब बीमारी से ग्रसित लोगो की बात करेंगे जो दुनिया में सबसे अलग हट कर थे और उन्होंने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है . 

    फेडोर जेफ्टीच्यू - दा डॉग फेस

    Fedor Jeftichew (फेडोर जेफ्टीच्यू) नाम का आदमी कुत्ते की शक्ल वाला आदमी कहलाता है . इनका जन्म रूस में  1868 में हुआ था . इनके चेहरे पर बहुत ज्यादा बाल थे जो इनके कुत्ते का चेहरा बनाते थे . बता दे यह एक बीमारी के कारण हुआ था . लोगो ने पहले ऐसा आदमी देखा नही था इसलिए लोग इनकी शक्ल की मजाक उड़ाते थे .

    फेडोर जेफ्टीच्यू कुत्ते की शक्ल वाला आदमी
    Photo : Wikipedia 

    फेडोर जेफ्टीच्यू का स्वभाव बहुत अच्छा था .  इन्हे जो जो दा डॉग फेसड आदमी के नाम से जाना जाता था . 

    ➜  शेर से भी टक्कर ले लेता है यह जानवर , कहलाता है सबसे निडर जानवर 

    स्टीफन बिबरोस्की शेर

    अब मिलिए उस इंसान से जिसे शेर की शक्ल वाला आदमी कहा जाता था . इस शख्स की शक्ल और बाल उसे शेर का लुक देते थे . इसका नाम था स्टीफन बिब्रोस्की . 

    Stephen Bibroski Lion Face
    Photo : Reddit 

    चार पैरो वाली महिला -मायरटल कॉर्बिन

    चार पैरो वाली दुनिया की एकमात्र लड़की का नाम मायरटल कॉर्बिन था . यह आज से 170 साल पहले 1868 में अमेरिका के टेनेसी में जन्मी थी . .

    Char For Mahila


    इनके चार पैरो में दो पैर माध्यम में छोटे से थे . यह एक बीमारी से ग्रस्त थी और ये एक्स्ट्रा दो पैर उसी का नतीजा था .हालाकि इन्हे चलने में कोई परेशानी नही होती थी . 

    जब तक मायरटल कॉर्बिन धरती पर रही वो सबके लिए एक चर्चा का विषय बन गयी थी . इनके ऊपर कई किताबे लिखी गयी और यह लोगो के बीच जब जाती तो लोग इनका अच्छे से स्वागत किया करते थे . 

    जब वे 59 साल की हुई तो इस दुनिया को छोड़ कर चली गयी . 

    मानव कंगाल - वलेरिया लेवीटिन 

    Valeria Levitin Thinnest Girl in The World. 

    इन्हे संसार की  सबसे पतली महिला   माना जाता है . ये बहुत ही पतली है  और इनके हाथ पैर तो जैसे सिर्फ हड्डी के ही बने थे जिसमे मांस का कोई नाम नही था . 

    वलेरिया लेवीटिन का जन्म रूस में 1973 में हुआ था . इनके घर में बहुत से लोग मोटे थे , इसलिए इनकी माता ने इनके खान पान में बहुत कटोती की जिससे की यह लड़की मोटी ना हो सके . 

    जब वलेरिया 23 साल की हुई तो इन्हे बहुत पतली माना जाता था . साल 2012 में इन्हे दुनिया की सबसे पतली लड़की होने का ख़िताब भी मिल गया था . 

     वलेरिया लेवीटिन तब तक ऐसा हो चूका था कि उन्हें बहुत सा खाना सूट नही करता था , उनके शरीर में न्यूत्रीशन की कमी हो गयी थी . 

    ➜ दुनिया के 10 अजीबोगरीब रेस्टोरेंट कही है कब्र तो कही है टॉयलेट सीट

    फ्रांसिस्को डोमिंगो

    फ्रांसिस्को डोमिंगो को सब उनके मुंह के कारनामो के लिए जानते है , यही नही इनके नाम दुनिया का सबसे बड़ा मुंह खोलने का भी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ( Guinness World Records )  है . 

    Sabse BAde Munh Wala Aadmi
    Photo : NDTV 

    यह अपने मुंह में पूरी की पूरी कोक का कैन तक डाल लेते है . 

    गैरी टर्नर

    Stretchiest skin in the world - इंग्लैंड के गैरी टर्नर सबसे ज्यादा फ्लेक्सीबल त्वचा के इंसान है . यह अपने शरीर की स्किन को रबड़ की तरह खीच सकते है . इनके नाम भी Flexible Skin का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है . 

    garry Turner flexible skin
    Photo: Reddit 

    यह अपने गले की स्किन को खीच कर अपनी नाक के किनारे तक ला सकते है . 


    निक व्युजेसिक - Nick Vujicic 

    1982 में ऑस्ट्रेलिया में जन्मे इस शख्स ने अपने जीवन से सभी को चौंका डाला . जब यह जन्मे थे ना दोनों हाथ थे और ना ही पैर . 

    आप सोच सकते है ऐसे बच्चे का जीवन कितना ज्यादा कठिन हो सकता है . 

    अपनी सभी शारीरिक चुनौतियों का सामना करते हुए भी यह शख्स हिम्मत का पहाड़ था जिसने सब कुछ संभव कर दिखा दिया . 

    nick vujicic

    आज यह बहुत बड़े मोटिवेशनल स्पीकर है , दुनिया भर में इनकी स्पीच और किताबे फेमस है . 

    बिना हाथ पैर के भी यह लिख सकते है , कंप्यूटर चला सकते है यहा तक की स्विमिंग तक कर लेते है . 

    इस बन्दे ने अपनी विकलांगता को अपनी शक्ति बनाकर दुनिया में अपना नाम कमाया है जिसकी जितनी तारिफ करे कम है . 

    क्लौडियो विएरा डे ओलिवेरिया 

    यह व्यक्ति बहुत ही दर्दनाक बीमारी से ग्रस्त है जिसमे इनका सिर पीछे की तरह कमर की तरफ मुड़ा हुआ है . 

    इनकी इस अजब गजब बीमारी का नाम है - आर्थ्रोग्रय्पोसिस (Arthrogryposis) . 

    जब वे इस तरह की बीमारी से युक्त शरीर ले कर जन्मे तो डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिन का मेहमान बताया था . 

    लेकिन सारी दिक्कतों को झेलकर यह व्यक्ति आज 44 साल का हो चूका है . 

    Upside Down Head Boy

    इनके शरीर के बहुत से अंग जन्म से काम नही करते थे , हाथ सीने से जुड़े हुए थे . 

    ब्राजील के इस हिम्मतवाले शक्स ने हिम्मत नही हारी और अपने अपंग शरीर से भी रोजमर्रा के कार्य करना शुरू कर दिया . 

    वे अपने मुंह से कम्प्यूटर चला लेते है और मुंह में पेन डालकर लिख सकते है . 

    वे आज एक बहुत बड़े मोटिवेशनल स्पीकर है , CD , DVD और किताबो के माध्यम से वे लोगो को आत्मविश्वास से भी स्पीच देते है . 

    ➜ जाने 15 अजीबोगरीब फोबिया के बारे में

    Conclusion (निष्कर्ष )

    कई बार ऐसे  बच्चे पैदा हो जाते है जो दुनिया से अपनी शारीरिक बनावट के कारण बहुत अलग होते है , संभवत यह एक बीमारी से ही होता है . पर इस बीमारी के चलते इनका विकलांग शरीर पूरी दुनिया में प्रसिद्धि पा लेता है

    यहा हमने इस आर्टिकल में सबसे अलग दिखने वाले कुछ लोगो के बारे में बताया है जो अनोखे शरीर के मालिक है .  यहा आप मिलेंगे चार पैरो वाली लड़की से , ऐसे व्यक्ति से जिसे डॉग फेस कह कर लोगो ने जाना . बिना हाथ पैर वाले निक्स से . 

    हम समय समय पर इस पोस्ट को अपडेट भी करते रहते है इसलिए समय समय पर आकर इसे जरुर चेक करे . 

    यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके . 

    ➜ विश्व के 10 अजीबोगरीब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स 

    ➜ दुनिया के 10 सुपर पॉवर रियल मेन जिनके कारनामे सोचने पर मजबूर कर देते है 

    Post a Comment

    Previous Post Next Post