दुनिया में अजीबोगरीब तरीके से की गयी शादी
Unique Style of Wedding Around The World . शादी एक व्यक्ति के जीवन का बहुत ही खुबसूरत पार्ट होता है . सभी यही चाहते है कि उनकी शादियाँ दुनिया के सामने एक मिसाल बने और उनकी शादियों की चर्चा ज्यादा से ज्यादा हो .
इसलिए दुनिया भर में बहुत से लोग अपनी अनोखी शादी रचते है जो सोशल मीडिया न्यूज़ चैनल पर चर्चा का विषय बन जाती है . जो भी इन शादियों के बारे में सुनता है वो हैरान हो जाता है .
तो आज हम इस आर्टिकल में यही जानने की दुनिया भर में अजीबोगरीब तरीके से विवाह कहाँ किये गये है और उनके विवाह करने के क्या तरीके थे . कैसे ये शादियाँ दुनिया भर में अजब गजब कहलाई . ये सभी अलग अंदाज से की गयी शादी थी .
हवा में लटक कर करी शादी
एक दूल्हा दुल्हन ने लोगो का ध्यान खीचने के लिए अपनी शादी में कुछ ऐसा किया कि इनकी शादी के विडियो बहुत वायरल हो गये .
इन दोनों ने शादी के लिए आसमान को चुना जहाँ ये दोनों लटक कर धरती अम्बर के बीच अपनी शादी रचाए .
दूल्हा और दुल्हन का नाम है जयदीप और रेशमा .
Photo - https://www.hindirasayan.com |
इन्होने महाराष्ट्र में 600 फीट गहरी घाटी के ऊपर से रोप वे में लटतकर शादी की . कमाल की बात यह थी कि मन्त्र पढने वाले पंडित को भी रस्सी के सहारे लटककर मंत्र पढने पढ़े .
दुनिया में अजब गजब और चौंकाने वाले रीतिरिवाज कौनसे है ?
पानी के अन्दर शादी
अब जानिए समुन्द्र के अन्दर की गयी शादी के बारे में . तमिलनाडू के एक जोड़े ने अपनी शादी अनोखे ढंग से की . वे दोनों सेफ्टी उपकरणों के साथ समुन्द्र में ६० फीट की गहराई में गये और एक दुसरे को माला पहनाकर विवाह के बंधन में बंध गये .
Photo :- https://www.hindirasayan.com |
समुन्द्र को साक्षी मानकर वे विवाहित हो गये .
यह अजीबोगरीब शादी तमिलनाडु के नीलकंरई समुंदरी तट पर हुई . पानी के अन्दर दोनों कपल 45 मिनट तक रहे .
साइकिलिंग करते हुए शादी
रूस में एक कपल को साइकिलिंग करना बहुत पसंद था . उन्होंने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए और दुनिया को दिखाने के लिए साइकिलिंग करते करते शादी करने का निर्णय लिया .
Photo - https://englishrussia.com/i |
वे दोनों अपने दोस्तों के साथ वेडिंग ड्रेस पहन कर रूस में साइकिल से सफ़र शुरू करते हुए विवाह के बंधन में बंध गये . लोगो ने भी रास्ते में उनकी शादी का खूब लुप्त उठाया . यह शादी दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गयी .
400 फीट की ऊंचाई पर शादी
एक कपल अपनी शादी को एडवेंचर्स बनाने के लिए जमीन से उंचाई को चुना . इन्होने पहाड़ो के बीच एक स्लैकलाइन को तैयार किया और उस पर हेलीकाप्टर से चढ़ गये .
दोस्तों इस तरह आपने देखा कि कैसे 400 फीट की ऊंचाई पर एक जाल बिछाकर हवा में झूलते हुए दूल्हा दुल्हन ने शादी रचाई . यह कैलिफोर्निया की घटना है .
200 मीटर की ड्रेस पहन कर शादी
चाइना में एक लड़की ने बहुत लम्बी ड्रेस पहन कर शादी करके एक रिकॉर्ड बनाया है .
इस लड़की की ड्रेस 200 मीटर लम्बी थी . इस ड्रेस को सँभालने के लिए 100 से ज्यादा लोग दोनों छोरो पर लगे हुए थे . जैसा कि आप निचे वाली फोटो में देख सकते है .
फोटो -https://www.hindirasayan.com/ |
99,999 गुलाबों से गाड़ियों सजाकर की शादी
इसी तरह एक और कपल ने चाइना में अपनी शादी में 99,999 गुलाब के फूलो को काम में लिया है .
इनकी शादी में बहुत सी कारे मंगवाई गयी और सबको लाल गुलाब के फूलो से सजाकर एक रास्ता तैयार किया गया .
इस रास्ते से दुल्हे ने दुल्हन को गोद में उठाकर चला और अपनी शादी को अनोखे तरीके से सेलिब्रेट किया .
शार्क टैंक में की शादी
अमेरिका के April Pignataro और Michael Curry ने शार्क टैंक में अपनी शादी रची .
Photo : https://www.gulftoday.ae |
इस शादी ने ना सिर्फ अमेरिका मे बल्कि दुनियाभर मे अपनी चर्चा करवाई. दूल्हा दुल्हन खुद को खतरे मे डालकर शादी जो रचाये थे.
Conclusion (निष्कर्ष )
इस आर्टिकल में हमने जाना कि लोगो ने कैसे अजीबोगरीब तरीके से अपनी शादी दुनिया भर में की है . ऐसी शादियों का सिर्फ एक उद्देश्य था कि सोशल मीडिया में अलग पहचान बनाना .
किसी ने समुन्द्र के अन्दर शादी की तो किसी ने हवा में लटककर , किसी ने अपनी शादी में बहुत लम्बी ड्रेस पहनी तो किसी ने लाखो फूलो के बीच शादी रचाई . इससे पहले हमने आपको अजीबोगरीब शादियों बारे में जानकारी दी थी को जानवरों , चीजो से की गयी है .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
Post a Comment