धरती की सबसे रहस्मई 8 जगहे , जानकर होश उड़ जायेंगे आपके
Top 8 Mysterious Places on The Earth . हमारी पृथ्वी पर ऐसे बहुत सारी जगहे है जहाँ यदि इंसान चला जाये तो उसके पैरो तले की ज़मीन खिसक जाती है. ये सभी हैरान कर देने वाली जगहे अपने साथ एक कहानी रखती है. इन जगहों के साथ ऐसी बाते जुडी हुई है जो इन्हे सब से अलग और विचित्र बनती है.
तो आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे धरती की उन 8 रहस्यमई जगहों के बारे में जिन्हे जानकर आप चौक पड़ेगे .
इसमे से बहुत सी जगह पर लोगो के जाने पर मनाई है क्योकि उनकी जान पर बन सकती है जबकि कुछ जगहे लोगो के जाने के खोल दी गयी है .
वैज्ञानिको के अनुसार धरती पर ऐसी कुछ जगह है जो उन्हें सबसे अलग बनाती है .
1) स्नेक आइलैंड - नागो का घर
दोस्तों दुनिया में एक ऐसी जगह है जहाँ राज इंसानों का नही बल्कि सांपो का चलता है . यहा आपको हर जगह जहरीले सांप दिख जायेंगे . सांपो की इतनी ज्यादा तादाद होने के कारण इस आइलैंड पर लोगो को जाना सख्त मना है .
यह आइलैंड इसी कारण धरती का नागलोक यानी की स्नेक आइलैंड के नाम से जाना जाता है . यह आइलैंड इलाहा दा क्यूमादा के नाम से जाना जाता है जो ब्राजील में अटलांटिक महासागर में स्तिथ है .
कहते है पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा सांप इसी 4,30,000 वर्ग मीटर में फैले आइलैंड पर है .
यहा पहले एक परिवार भी रहता था , पर एक दिन अचानक इतने सांपो ने उन्हें काटा की उनका शरीर पूरा काला पड़ गया .
2) सुसाइड फारेस्ट जापान
Suicide Forest in Japan
जैसा की इस जगह का नाम है सुसाइड फारेस्ट - अपने नाम के अनुसार यह जगह एक जंगल है जहाँ लोग मरने के लिए जाने जाते है .
यह जगह जापान के टोक्यो से सिर्फ 2 घंटे की दुरी पर है .
यह जंगल तरह तरह के घने पेड़ो से भरा पड़ा है . ये पेड़ पौधे इतने घने है कि अन्दर जाने वाला व्यक्ति रास्ता भूल जाता है . ऐसे बहुत से लोग है जो इसके अन्दर जाने के बाद वापिस लौट के नहीं आये . हो सकता है वे मार्ग भूल गये हो या फिर किसी जंगली जानवरों का शिकार हो गये हो .
यहा किसी तरह के सिग्नल काम नही करते , पेड़ इतने घने और ज्यादा है कि दिन में सूर्य की रोशनी आ नही पाती है और अँधेरा सा रहता है .
यहा आपको जगह जगह सफ़ेद रस्सियाँ पेड़ो से लटकी दिख जाएगी . ये वे ही रस्सियाँ ही जिस पर लटक कर लोग फांसी खा कर मौत को गले लगा लेते है .
स्थानीय लोग यह भी कहते है कि यहा मरे हुए लोगो की आत्माए फिरती है , ये आत्माए दुसरे लोगो के दिमाग को वश में करके उन्हें मरने के लिए उकसा देती है .
जापान के लोग इसी कारन इस रहस्मई जगह ( Suicide Forest in Japan ) को श्रापित मानते है .
3) कब्रों का तहखाना पेरिस
दोस्तों अब हम जिस रहस्मई जगह की बात करने वाले है उसके बारे में सुनकर अच्छे अच्छो के पसीने छुट जाते है . यह जगह है फ्रांस के पेरिस में .
यहा एक जमीन के निचे हजारो कब्रों का तहखाना है . यह तहखाना जमीन के निचे 20 मीटर की गहराई में है .
आप जानकर चौंक पड़ेंगे कि इस तहखाने में 60 हजार लोगो की खोपड़ियाँ और हड्डियां जमा कर रखी गयी है .
ये कंगाल के अंग दोनों तरह दो दो किमी की लम्बी दीवार बनाते है .
यह एक तरह से म्यूजियम की तरह है जहाँ रास्ते के दोनों तरफ यह दिवार बनी हुई है . इस जगह को फ्रेंच कैटकॉम्ब्स के नाम से भी जाना जाता है .
तहखाने में लाइट की व्यवस्था की गयी है .
बताया जाता है कि 1785 में कब्रिस्तान की कमी के कारण यहा एक साथ सभी लाशो को सालो तक दबाया गया है .
ऊपर वाली फोटो शो करती है कि पहले 60 हजार से ज्यादा लोगो की हड्डियां ऐसे बिखरी हुई थी जिसे फिर लोगो ने एक दुसरे पर जमा कर दीवार बनाई है .
यह दिखने में बड़ा अजीब और खौफनाक है पर इसे आम लोगो के लिए साल 2008 में खोला गया है . अब तक करोड़ो लोग देश विदेश से इस तहखाने को देखने आ चुके है .
4) गुडियों का दीप
आइलैंड ऑफ़ डॉल्स (Island Of Dolls ) मेक्सिको सिटी से कुछ दुरी पर है . यहा आपको एक वन क्षेत्र में बहुत ही गुड़ियां खिलोने के रूप में पेड़ो पर लटकी हुई मिलेगी . यहा हजारो की संख्या में डॉल्स लटकी हुई है .
इन्हे देखने पर एक डर का माहौल आपके दिमाग में बन जाता है . आपके दिमाग में एनाबेले डॉल घुमने लगती है .
इस जगह को ;लोग श्रापित बताते है और कहते है कि कई बार यह डॉल्स अपनी जगह छोड़ देती है और हिलती दुलती है .
अब आपके दिमाग में एक सवाल जरुर आ रहा होगा कि इस जगह इतनी सारी डॉल्स कैसे आई ?
तो बता दे कि एक बार यहा एक छोटी लड़की डूब कर मर गयी थी . उसकी लाश फिर कुछ दिन बाद एक व्यक्ति को मिली . उस लड़की के साथ एक डॉल भी थी . आदमी को ऐसा अहसास हुआ कि यदि वो इस डॉल को पेड़ पर टांग देगा तो उस लड़की की आत्मा को मुक्ति मिल जाएगी .
इसी कारण उसने उस डॉल के साथ बहुत सी डॉल को वहा पेड़ो पर टांग दिया .
समय के साथ वे सभी डॉल्स गन्दी , काली और विकृत हो गयी . ज्यादातर डॉल्स उल्टी पेड़ो के टहनियों पर लटकी हुई है . सभी की सभी डरावनी लगती है . बहुत सारी डॉल्स ने कपडे नही पहन रखे है .
यहा कई टूटे फूटे लकड़ी के घर है जहाँ आपको हजारो गुड़ियां दीवारों पर लटकी मिल जाएगी .
5) हाशिमा आइलैंड
जापान का हाशिमा आइलैंड 45 सालो से वीरान पड़ा है . यह भी दुनिया के लिए एक बहुत बड़ी रहस्मई जगह है .
यह आइलैंड जापान के नागासकी आइलैंड के पास 15 किमी की दुरी पर है . इस आइलैंड को यदि आप ऊपर से देखेने तो आपको यह एक नेवी के युद्धपौथ की तरह दिखाई देगा . यही कारण है कि इसका दूसरा नाम बैटलशिप है .
इस आइलैंड को 1890 में रहने लायक बनाकर यहा जापान की पहली सबसे ऊँची 9 मंजिल इमारत का निर्माण किया गया था .
यहा एक बड़ी आबादी रहने लग गयी थी , यहा पास में एक कोयले की बड़ी खदान थी . 1890 से लेकर 1947 तक यहा सब कुछ सामान्य था . इस जगह स्कूल , रेस्तरोरेंट , हॉस्पिटल सभी थे .
पर 1947 में जब कोयले की खदान बंद हुई तो सबसे धीरे धीरे इस जगह को छोड़ दिया और आज यह एक विराना टापू बना हुआ है .
इस आइलैंड के चारो तरफ सीमेंट की कांक्रेत से बड़ी बड़ी दीवारे बना रखी है .
कैलाश पर्वत के कई चौंकाने वाली बाते बनाती है इसे रहस्मई
6) अल नसला चट्टान - Al Naslaa Rock
सऊदी अरब में एक बड़ी से चट्टान लोगो के लिए पहेली बनी हुई है . इसे देखकर आने जाने वाले सभी चौंक जाते है उनके दिमाग में एक सवाल ही आता है कि यह कारनामा कुदरत ने किया है या फिर इंसान ने .
दरअसल यहा एक बहुत बड़ी चट्टान है जिसे देखने पर लगता है कि किसी ने उसे कट्टर से ऊपर से निचे पेर्फेक्ट्ली काटा है .
Photo : https://unusualplaces.org/ |
कई लोग यह दावा करते है कि यह कारनामा एलियंस ने किया है क्योकि विज्ञान के मामले में वे धरती के लोगो से काफी आगे है . कई लोग इसे भगवान का करिश्मा बताते है . यह कटाई बहुत ही बारीक़ की गयी है जैसे यह कोई पनीर का टुकड़ा काटा गया हो .
धरती के बड़े बड़े वैज्ञानिक इस कटाई को देखकर मानते है कि ऐसी मशीन का अस्तित्व धरती पर नही है जो इसे इस बारीकी से काट सके .
इस पत्थर की एक खास बात यह भी है कि इसमे किसी ने चित्रकारी कर रखी है . यह चित्रकारी है एक आदमी घोड़े या फिर ऊंट के साथ खड़ा है .
वैज्ञानिको के अनुसार प्राकृतिक परिवर्तन से यह पत्थर लाखो साल में ऐसे अलग हो सकते है .
पर अल नसला चट्टान के दो हिस्सों का वास्तविक रहस्य का पर्दापाश अभी तक नही हो पाया है .
7) माचू पिच्चू - Machu Pikchu
दुनिया की एक और हेरतअंगेज जगह जो भी दुनिया के लिए एक अनसुलझा राज ही है . माचू पिच्चु जगह दक्षिणी अमेरिका के पेरू देश में है . अभी कुछ साल पहले ही इसे दुनिया के सात अजूबो में शामिल कर लिया गया है .
आप जानकर चौंक जायेंगे कि यह जगह अमेरिकी इतिहासकार हीरम बिंघम ने 1911 में खोजी गयी है क्योकि यह जगह 8000 फीट की ऊंचाई पर एक पहाड़ पर गुप्त रूप से बनी हुई थी . यह पूरा का पूरा एक शहर था जिसे गुप्त और रहस्यमय शहर के नाम से भी जाना जाता है .
Photo : architecturaldigest.com |
यहा प्राचीन समय में इंका साम्राज्य बसा हुआ था . अब इसे इंकाओ का खोया हुआ शहर भी कहा जाता है . 1983 में इसे यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल के रूप में शामिल कर लिया गया था तब से लोग इसे जानने लगे है .
आज दुनिया भर से लोग इस पर्यटन स्थल को देखने आते है .
8) क्रूकड फारेस्ट पोलैंड -Crooked Forest Polland
दुनिया में जंगल तो बहुत सारे है पर क्या आप जानते है कि एक जंगल दुनिया के लिए रहस्यमय बना है . यह जंगल पौलैंड में है और इसे टेढ़ा जंगल के नाम से जाना जाता है .
इस जंगल में बहुत सारे चीड़ के पेड़ है पर सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि ये सब निचे से टेढ़े है .
यह बात सभी को हैरान करती है कि क्यों इसी जगह ये सभी पेड़ C शेप शुरू में लेकर फिर सीधे होते है .
फोटो : sndimg.com |
Conclusion (निष्कर्ष )
मित्रो इस पोस्ट ( दुनिया की 8 रहस्मई जगहों के बारे में ) आपने जाना जो अपने आप में वैज्ञानिको के लिए भी रहस्य बने हुए है . यह जगह अपनी अपनी कहानियो के लिए दुनिया में सबसे अजीब स्थानों में आते है .
यहा जाना लोगो को अचरज में डालता है .
आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट ( 8 Mysterious Places in The World ) बहुत ज्ञानवर्धक लगी होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर कीजियेगा .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
Post a Comment