संसार की सबसे विशालतम नदी अमेज़न से जुडी बातें
Top 40+ Interesting Facts About Amazon River . दुनिया में कुछ चीजे ऐसी है जो अपने आप में अजूबा है , ये दुनिया में अपनी पहचान सबसे ऊपर रखती है . यदि नदियों की बात करे तो अमेज़न और नील नदी का नाम ख़ास तौर पर लिया जाता है जो की दुनिया की सबसे बड़ी नदियों में सबसे ऊपर आती है .
पर क्या आप अमेज़न नदी से जुड़ी रोचक और हैरतअंगेज बाते जानते है .
आपने इस संसार की सबसे बड़ी नदी के बारे में तो जरुर सुन रखा होगा . यह नदी है अमेज़न रिवर (Amazon River ) .
हमारी पृथ्वी पर रहने वाले जीव जन्तुओ के लिए इस रिवर और इस पर फैले सबसे बड़े जंगल का बहुत बड़ा भाग है
आज हम इस नदी से जुड़ी बहुत ही जरुरी जानकारी और तथ्यों के बारे में जानेंगे . इससे पहले हमने आपको दुनिया की सबसे लम्बी नदी नील से जुड़ी रोचक बाते बताई थी .
दुनिया का सबसे बड़ा जंगल अमेज़न से जुड़े रोचक तथ्य
अमेज़न नदी की हिंदी जानकारी
कितनी लम्बी है दुनिया की सबसे बड़ी नदी ?
दुनिया की सबसे बड़ी नदी अमेज़न की लम्बाई 6400 किमी की है . यह 8 मुख्य देशो से होकर गुजरती है जिनके नाम है दक्षिण अमेरिका महाद्रीप के ब्राजील , पेरू , बोलविया , कोलंबिया, गयाना ,वेनेजएला ,सूरीनाम और इक्वाडोर .
Photo - .news18.com |
इस नदी की 1100 से ज्यादा सहायक नदियाँ है जिसमे से आठ सहायक नदियाँ बहुत बड़ी है जिनकी लम्बाई 1500 किमी से भी अधिक है . इसे धरती की सबसे विशालतम नदी बनाती है .
पानी बहुत ही मीठा
इस नदी का पानी पीने में बहुत ही मीठा है . धरती पर सबसे बड़ा पीने के पानी का स्त्रोत है . आप हैरान हो जायेंगे यह जानकर कि हर सेकंड में इस नदी का 200,000 लीटर मीठा पानी समुन्द्र में मिल जाता है .
दुनिया की दूसरी सबसे लम्बी नदी
हमने आपको पहले बताया कि अमेज़न नदी दुनिया की सबसे बड़ी नदी है , क्योकि इसमे सबसे ज्यादा पानी है .
लम्बाई से देखा जाये तो इस नदी का नंबर सेकंड है . पहले नंबर पर मिश्र की नील नदी है जो 6650 किमी लम्बी है जबकि अमेज़न नदी 6400 किमी लम्बी है .
सूर्य अस्त का सुनहरा नजारा
अमेज़न नदी के किनारे पर कई बहुत ही प्रसिद्ध सनसेट पॉइंट है . दुनिया भर के प्राकृतिक प्रेमी इस अद्भुत नज़ारे के साक्षी बनने दूर दूर से इन सनसेट पॉइंट पर आते है .
इस जगह से ढलता सूर्य और उसकी किरणों से सुनहरा सा अमेज़न नदी का पानी दिल को काफी सुकून देता है .
यहा बहुत सी ऐसी जगहे है जहाँ पर्यटक रात को रुक सकते है .
जलचर जीव और पौधे
6000 किमी से बड़ी इस नदी में आपको तरह तरह के जलचर प्राणी और पौधे देखने को मिलेंगे . इसमे से कुछ तो ऐसे है जो सिर्फ आपको अमेज़न नदी में ही मिलेंगे .
इस नदी में 2000 से ज्यादा प्रजातियों की दुर्लभ मछलियाँ पाई जाती है . साथ ही यहा 5000 से ज्यादा तरह के पेड़ पौधे है .
दुनिया का सबसे बड़ा सांप माने जाने वाला एनाकोंडा भी यही बहुत संख्या में मिलते है .
सबसे बड़ा जंगल भी इसके किनारे है
दुनिया का सबसे बड़ा जंगल अमेज़न भी इसी नदी के किनारे फैला हुआ है . यहा इतने पेड़ पौधे है कि धरती की कुल ऑक्सीजन का 20% तो अकेले यह ही पैदा करते है .
इस धरती पर काफी मात्रा में जीवन इसी जंगल से संभव है .
यही कारण है कि इस अमूल्य भाग को धरती का फेफड़ा (Lungs of Earth ) कहा जाता है .
गुलाबी डॉलफिन
अमेज़न नदी में आपको एक दुर्लभ प्रजाति की डॉलफिन देखने को मिलेगी जिसका रंग गुलाबी होता है .
संभवत इस रंग की यह दुर्लभ डॉलफिन अमेज़न नदी में ही मिलती है जो शुद्ध मीठे पानी में पाई जाती है .
इस डॉलफिन से अमेज़न नदी की सुन्दरता बहुत बढ़ जाती है .
Photo :- https://images.news18.com/ |
इसके अलावा भी अलग अलग तरह की डॉलफिनो का घर अमेज़न रिवर है .
पहले विपरीत दिशा में बहती थी यह नदी
आज से लाख साल पहले यह नदी आज बहने वाली दिशा के विपरीत बहा करती थी . ऐसे में यह नदी प्रशांत महासागर में गिरती थी पर फिर एंडस पहाड़ के उठने के कारण इसकी दिशा बदल गयी और यह अटलांटिक महासागर से मिलने लगी .
एक भी पूल नही
इस नदी की एक ख़ास बात यह भी है कि इसके ऊपर एक भी ब्रिज नही बन रखा है . लोगो को इस नदी को पार करने के लिए सिर्फ बोट का ही सहारा लेना पड़ता है .
इसका कारण है अमेज़न रिवर का रूप बदलना . वर्षाकाल में इस नदी का पानी बहुत बढ़ जाता है और इसलिए ब्रीज का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है .
कहते है बरसात के दिनों में इस नदी की ऊंचाई 40 फीट तक बढ़ जाती है .
Conclusion (निष्कर्ष )
दोस्तों यहा आपने जाना संसार की सबसे बड़ी नदी अमेज़न के बारे में रोचक तथ्य .
यहा आपके सामान्य ज्ञान के लिए हमने अमेज़न नदी से जुड़े बहुत से फैक्ट्स और तथ्यों को बताया जैसे कि यह नदी कितनी बड़ी है . किस किस देश की सीमा में यह अमेज़न नदी बहती है . इसकी कितनी सहायक नदी है और इसका हमारे लिए क्या योगदान है .
आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट बहुत अच्छी लगी होगी . यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
Post a Comment