देव शिल्पी भगवान विश्‍वकर्मा से जुड़ी जरुरी बातें

Dev Shilpi Bhagwaan Vishwakarma Ke Bare Me Jane :  हमारे हिंदु पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान विश्‍वकर्मा को देव शिल्‍पी के नाम से जाना जाता है। ये देवताओ के शिल्पी है और कई भूखंड महल और पौराणिक रचनाये इन्होने की है | 

dev shilpi vishvkrma

देवी देवताओ के कई अस्त्र शास्त्र निर्माण में इन्ही के द्वारा किया गया है | स्वर्ग के राजा इंद्र के लिए महाशक्तिशाली वज्र का निर्माण भी भगवान विश्‍वकर्मा ने ही किया था | स्वर्ग लोक से लेकर कृष्ण की द्वारिका तक के रचयिता भगवान विश्वकर्मा जी है।

चारो युगों में की रचनाये

ब्रह्मा जी के पुत्र विश्‍वकर्मा ने हिन्दू धर्म के सभी चार युग में अपनी महान रचनाये की है |  सतयुग का ‘स्वर्ग लोक’, त्रेता युग की ‘लंका’, द्वापर की ‘द्वारिका’ और कलयुग का ‘हस्तिनापुर’ आदि भगवान विश्वकर्मा द्वारा ही रचित हैं।


पार्वती की इच्छा पर स्वर्ण लंका का निर्माण

कैलाश पर एक बार लक्ष्मी जी ने पार्वती के हिमघर को देखकर व्यंग कस दिया  | तब पार्वती जी से शंकर भगवान से विनती करके एक सबसे भव्य महल का निर्माण भगवान विश्‍वकर्मा से  करवाया  | यह महल स्वर्ण से निर्मित था जो लंका में स्तिथ था  | पर रावण के पिता ने उन्हें भिक्षा में मांग कर इसे रावण को दे दिया |

तब पार्वती जी रुष्ट  होकर इस महल के दहन होने का श्राप दे दिया जो बाद में हनुमान जी पूर्ण किया |

पूरी कथा पढ़े : सोने की लंका का बनना और भस्म होना पार्वती की इच्छा

विश्‍वकर्मा पूजन दिवस 2023 Date 

भगवान विश्वकर्मा को सबसे पहला वास्तुकार और वास्तुशास्त्र का जनक माना जाता है | इनका पूजन 16th or 17th  September को किया जाता है  | 2023 में यह दिन सोमवार 17th  September Ravivar   का है |  हिन्दू महीने  के हिसाब से यह दिन माघ माह में शुक्ल पक्ष में आता है और  इस दिन औद्योगिक जगत , मशीनरी आदि की धूम धाम से पूजा कर विश्वकर्मा से मंगल कामनाये मांगी जाती है | भारत में कारखाने , मशीने इस दिन बंद रखे जाते है |

कई जगह पर भगवान विश्वकर्मा की भव्य मूर्ति स्थापित की जाती है और उनकी आराधना करके मशीनरी द्वारा अच्छे उत्पादन की विनती मांगी जाती है |

इनकी पूजा में विशेषकर मशीनरी, औजारों आदि की पूजा की जाती है क्योकि ये  निर्माण और सृजन के देवता है |

ऐसी अटूट आस्था है कि यदि मशीनरी के काम से जुड़े लोग विश्वकर्मा जी की पूजा करते है तो अच्छे उत्पादन के साथ साथ उनकी सुरक्षा भी होती है . 


Conclusion (निष्कर्ष )

तो आपने जाना कि देवताओ के वास्तुकार और शिल्पकार देवशिल्पी विश्वकर्मा से जुड़ी रोचक बातें और उनके पूजन के दिवस के बारे में . 

यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके . 

 जल के देवता वरुण देव से जुड़ी रोचक बाते

➜ देवताओ के गुरु बृहस्पति देव से जुड़ी जानकारी

Post a Comment

Previous Post Next Post