इन भारतीयों के नाम है गिनीज बुक ऑफ़ रिकॉर्ड
Indian Guinness world record holder list in Hindi . गिनीज बुक रिकॉर्ड एक बुक है जिसमे आप भी अपना नाम दर्ज करा सकते है . इसके लिए आपको कुछ ऐसा करना होता है जो कोई दूसरा उसी लेवल में नही कर सके .
गिनीज बुक रिकॉर्ड में हर साल रिकॉर्ड बदलते है . जैसे साल 2012 में दुनिया की सबसे छोटी ऊंचाई का रिकॉर्ड हमारे भारत की ज्योति आम्गे को मिला था . साल 2013 में यही रिकॉर्ड फिर किसी अन्य लड़की को मिलेगा .
आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे उन भारतीयों के बारे में जिन्होंने अपने नाम पर कुछ ना कुछ रिकॉर्ड इस किताब - Guinness World Records में बनाये है .
तो चलिए करते है - गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराने वाले भारतीयों की लिस्ट जानते है .
हैरत अंगेज कारनामो या किसी व्यक्ति की विशेषता को जब एक रिकॉर्ड के रूप में किसी किताब में दर्ज किया जाता है , उस सबसे बड़ी संसथान का नाम है गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड .
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट है - https://www.guinnessworldrecords.com .
दुनिया भर में से लोग इस वेबसाइट के द्वारा अपने किसी विशिष्ट टैलेंट के लिए अप्लाई कर सकते है .
लोगो के टैलेंट को दुनिया के सामने लाने के लिए यह आईडिया Sir Hugh Beaver को आया और उन्होंने 1950 में इसे शुरू किया .
दुनिया के 10 सबसे अजब गजब गिनीज बुक रिकॉर्ड
दुनिया की सबसे छोटी लड़की
ज्योति आम्गे नाम की लड़की ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है .
यह बहुत ही कम हाइट की लड़की है . इनकी लम्बाई सिर्फ 2 फीट की है .
साल 2012 में उन्होंने सबसे कम ऊंचाई की लड़की का रिकॉर्ड अपने नाम किया . उस समय उनकी उम्र 19 साल की थी . आज ज्योति 29 साल की हो गयी है (साल 2022 में )
सबसे भारी पगड़ी -
पंजाब के अवतार सिंह मौनी सिंह जी ने एक अनोखा विश्व रिकॉर्ड खुद के नाम कर रखा है . यह व्यक्ति दुनिया की सबसे भारी पगड़ी पहनता है . इस पगड़ी का वजन 45 किलो होता है . इस पगड़ी की लम्बाई 645 मीटर की है .
लगातार इतनी वजनी पगड़ी पहनना गर्दन पर कितना प्रेशर डालता होगा , यह आप सोच सकते है .
इस पगड़ी को पहनने में इन्हे 6 घंटे से ज्यादा का समय लगता है .
अपनी इस पगड़ी के कारण यह सिर्फ पंजाब में ही नही बल्कि पूरी दुनिया में छा गये है .
दुनिया की सबसे बड़ी मूंछे
जयपुर के राम सिंह चौहान दुनिया में सबसे लम्बी मूंछे रखने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके है .
इनकी मूंछो की लम्बाई 14 फीट की है . 32 साल के ज्यादा समय की मेहनत के बाद इतनी लम्बी मूंछे इन्होने पाई जय जो उन्हें जान से भी प्यारी है .
राम सिंह अपनी मूंछो के कारण पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है और इन्हे जगह जगह शो करने के लिए बुलाया जाता है .
दुनिया की सबसे बड़ी चपाती
विश्व की सबसे बड़ी रोटी का रिकॉर्ड भी गिनिज वर्ल्ड में भारत के नाम पर है . गुजरात के जलार्म मंदिर जीर्णोद्वार संस्थान ने यह रिकॉर्ड बनाया है .
इनके द्वारा बनाई गयी रोटी 145 किलो की है . अब आप सोच सकते है कि दुनिया की सबसे बड़ी रोटी को बनाने के लिए तव्वा भी कितना बड़ा आया होगा .
भारत में इस जगह भगाए जाते है भूत , लगता है भूत मेला
नाक से टाइपिंग करने का विश्व रिकॉर्ड
खुर्शीद हुसैन नाम के एक भारतीय व्यक्ति ने अनोखा गिनीज वर्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है . इस व्यक्ति का हुनर यह है कि वो अपनी नाक से तेज गति से टाइपिंग कर सकता है .
उन्होंने कुछ ही समय में अपनी नाक से 100 से ज्यादा शब्द टाइप कर दिए .
बहुत सी कार के निचे से स्केटिंग
महज 5 साल की श्रीया राकेश देशपांडे बहुत ही टैलेंटेड स्केटर है . उसने सिर्फ 23 सेकंड में 27 कारो के निचे से निकल कर विश्व रिकॉर्ड बनाया और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भारत का नाम रोशन कर दिया .
सबसे महंगा सूट
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने साल 2015 में सबसे महंगा सूट पहना था . यह सूट अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलने के लिए पहना गया था .
इस सूट की कीमत नीलामी में 4.31 करोड़ की थी और इसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया के सबसे महंगे सूट के रूप में दर्ज हुआ था .
हालाकि सूट को बनाने में सिर्फ 10 लाख रुपए ही खर्च हुए थे .
एक साथ योग करने का रिकॉर्ड
21 जून 2015 , मोका था योग दिवस का . उस दिन दिल्ली के राजपथ पर प्रधानमंत्री के साथ 35,985 लोगो ने भाग लिया और एक साथ योग किया .
इतने लोगो का एक साथ योग करना एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड था .
सबसे लम्बी बिरयानी
साल 2008 में दिल्ली में कोहिनूर फूड्स लिमिटेड ने दुनिया की सबे बड़ी बिरयानी बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है .
इस बिरयानी को बनाने में उन्हें 12 टन चावल और 1 टन सब्जियों को काम में लिया .
इसको बनाने के लिए 60 रसोइये जुट गये थे .
सबसे लम्बा डांस
भारत की एक महिला ने लगातार 123 घंटे और 15 मिनट तक डांस करके गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया था .
इस महिला ने 5 दिन से भी ज्यादा देर तक डांस किया था . हालाकि इस रिकॉर्ड को फिर एक नेपाल की लड़की बंदना ने तोड़ दिया है .बंदना लगातार 126 घंटे नाचने का रिकॉर्ड बना चुकी है .
Image source:Rediff.com |
दुनिया की सबसे हैरान कर देने वाली 15 अजीबोगरीब कारे
राष्ट्रीय ध्वज की ह्यूमन इमेज
साल 2022 , समय था भारत के 75वे आजादी के महोत्सव को बनाने का .
उस समय के आस पास के नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की तरफ बढ़ रहा है भारत .
चंडीगढ़ में 5885 लोग एकर्त्रित होकर इंसानों की लाइन्स से भारतीय ध्वज की ह्युमन इमेज बनाने का काम कर रहे थे .
यह रिकॉर्ड भारत ने 13 अप्रैल 2022 को बनाया .
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के ऑफिसियल निर्णायक स्वप्निल डांगारीकर ने बताया कि यह इंसानों के द्वारा बनाया गया आज तक सबसे बड़ा झंडा है जो लहरा रहा है .
इस भारतीय मीनार पर क्यों भाई बहिन एक साथ नही चढ़ पाते
Conclusion (निष्कर्ष )
मित्रो इस पोस्ट (भारतीयों के द्वारा बनाये गये गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कौनसे है ) में आपने जाना भारत के उन टैलेंटेड व्यक्तियों के बारे में जिन्होंने अपनी व्यक्तितत्व से भारत का नाम पूरी दुनिया में कर दिया है .
Guinness World Records पूरी दुनिया में सबसे उच्चतम अवार्ड होता है जो किसी विशेष रिकॉर्ड के लिए दिया जाता है . कुछ रिकॉर्ड इसमे व्यक्तिगत थे तो कुछ टीम लेवल पर .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
दुनिया में सबसे अजीबोगरीब और हैरान कर देने वाली शादियाँ कौनसी है ?
Post a Comment