कौनसे पक्षी सबसे अच्छा डांस करते है , दिखने में है विचित्र
3 Most Famous Dancing Birds in the world . क्या आप जानते है कि इस दुनिया में कुछ ऐसे पक्षी है जो इतना अद्भुत नाचते है कि देखने वाले उनके कायल हो जाते है . भारत में मोर का नाच तो आपने देखा होगा पर आज हम मोर के अलावा ऐसी शानदार पक्षियों के नृत्य की बात करने वाले है जो अपने पंखो के सहारे कमाल का डांस करते है .
इस पोस्ट में हम आपको 3 ऐसे पक्षियों के बारे में बताने वाले है जो बहुत ही टैलेंटेड डांसर है .
दुनिया के सबसे सुन्दर 10 पक्षी कौनसे है
बर्ड ऑफ पैराडाइज - Bird Of Paradise
यह काले रंग की पक्षी है जिसकी गहरे नीले रंग की आँखे होती है . यह अपनी आँखों को पीले रंग में बदल सकती है .
जब यह नाचने लगती है तो अपने पंखो से एक सर्किल नुमा आकृति बना लेती है .
देखने वालो को लगता है जैसे कि इसने स्कर्ट बना लिया हो . उसके बाद यह अपने दोनों पैरो से डांसिंग मूव शुरू कर देती है .
Photo - https://www.wired.com/ |
डांस के समय इसका ब्लैक शरीर , आँखे और सिर्फ पैर ही दिखाई देते है .
इसका सबसे अच्छा डांस मूव लट्टू की तरह गोल गोल घुमने का होता है . दूसरा मूव है अपनी गर्दन को दाए बाए करके नाचने का . इसके सिर पर 6 एंटीना नुमा संरचना होती है जो डांस के समय अपने अलग ही मूव दिखाती है .
यह पक्षी न्यू गिनी देश में पाए जाते है .
भारत की किस जगह पर पक्षी आकर करते है आत्महत्या - क्या है इसके पीछे का कारण
क्यों करती है डांस ?
यह मेल चिड़िया ज्यादातर केस में अपनी फीमेल पार्टनर को लुभाने के लिए डांस करती है . यह अपने डांस मूव से उन्हें इम्प्रेस करती है और जब इनका डांस पूरा हो जाता है तो फिर फीमेल चिड़ियाँ के साथ सेक्स करती है .
वोगलकोप बर्ड ऑफ़ पैराडाइस
अब मिलिए दुसरे अजीबोगरीब नाचने वाले पक्षी से . जो वोगलकोप बर्ड ऑफ़ पैराडाइस (Vogelkop Superb Bird Of Paradise) है .
यह भी काले रंग का छोटा पक्षी है . यह नाचते समय अपने पंखो से अर्धचंद्रकार शेप बनाता है और फिर फीमेल बर्ड के चारो तरफ उछल उछल कर नाचता है .
नाचते समय इसका पूरा शरीर काले रंग का दिखाई देता है जबकि इनकी चोंच , आँखे और ब्रैस्ट पर चमकीली अजब गजब लाइट दिखाई देती है . ये लाइट इसे अद्भुत पक्षी बनाती है .
इनके गले पर चमकीले नीले रंग के अजब गजब पंख होते है . ऐसे ही रंग की इनकी आँखे होती है .
देखे डांसिंग बर्ड का विडियो
भारतीय मोर - Indian Peacock
भारत का राष्ट्र पक्षी मोर जब अपने पंख फैलाकर नाचता तो इसकी खूबसूरती देखने लायक होती है . यहा भी नर मोर ही डांस कर सकता है क्योकि इसके ही घने पंख होते है जिनके मोरपंखी कहते है .
यह डांस मादा मोरनी को लुभाने के लिए करता है .
यह डांस करने के लिए अपनी झाड़ू नुमा पंखो को फैलाकर अर्ध वृताकार शेप बना लेता है और फिर इसके पंखो और गर्दन का रंग आपस में बहुत ही सुन्दर प्रतीत होते है .
Conclusion (निष्कर्ष )
मित्रो दुनिया की एक एक बड़ी ही रहस्यमयी बीमारी है जिसमे लोगो को कब नींद आ जाती है और कब वे टकरा कर मर जाते है , कुछ पता नही चल पाता है . यह बीमारी कजाकिस्तान के गाँव कलाची में फैली हुई है .
हालाकि यहा सरकार इस गाँव को खाली कराने की कोशिश कर रही है फिर भी बहुत से गाँव वाले यहा से जाना नही चाहते है .
इस अजब गजब नींद की बीमारी को लेकर आपकी क्या राय है , कमेंट में जरुर बताये .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
Post a Comment