इन्द्रधनुष जैसी पांच रंगों वाली अनोखी नदी
Caño Cristales Facts in Hindi | Most Beautiful River having water of Five Colors इस दुनिया में बहुत सी प्राकृतिक चीजे रहस्मय होने के साथ साथ बहुत खुबसूरत है और यह हम सभी जानते है ऊपर वाले से अच्छा दुनिया में कोई कलाकार नही है . ऐसी ही एक बेहद नायाब कला का रूप है एक नदी जो दुनिया में सबसे अनोखी है .
इस धरती पर पीने के पानी का सबसे बड़ा स्त्रोत नदियाँ है जो एक स्थान से दुसरे स्थान तक बहती है और करोडो लोगो की अलग अलग देशो में पीने के पानी का संसाधन बनती है .
हमने पहले के लेख में आपको विश्व की सबसे लम्बी नदी नील नदी से जुड़े रोचक बातें बताई थी जो दुनिया की सबसे बड़ी नदी है .
आज हम आपको बहुत ही खुबसूरत और हैरान कर देने वाली नदी के बारे में बताने वाले है जिसके पानी के 5 अलग अलग रंग है .
इस नदी की प्राकृतिक सुन्दरता देखने वालो का दिल खुश कर देती है .
कौनसी है पांच रंगों वाली यह नदी ?
यह पञ्चरंग नदी दक्षिणी अमेरिकी महाद्वीप के कोलंबिया देश में है जिसे देखने दूर दूर से पर्यटक यहा पहुंचते है .
इस नदी का रंगीन पानी इसे अद्भुत और अलौकिक रूप और सुन्दरता प्रदान करता है .
कुदरत के नायाब करिश्मो में इस नदी का नाम शामिल होता है . कई लोग तो इसे दुनिया का आठवा अजूबा भी कहते है .
यह नदी मक्रिना नाम के एक पहाड़ से निकलती है और लगभग 100 किमी लम्बी नदी है . इसका पानी ही इसको सबसे अलग और खास नदी बनाता है .
कौनसे रंग दिखाती है यह नदी
इस नदी में कई पानी आपको पीला तो कही लाल , नारंगी , नीला , हरा और कही काला दिखाई देगा .
दुनिया की यह पहली नही है जो पांच रंगों में अपने पानी का रूप दिखाती है . (5 Color River In the World) . इसे River of Five Colors और Liquid Rainbow (लिक्विड रेनबो ) आदि नामो से भी जाना जाता है .
पानी का अलग अलग रंग एक विशेष पौधे की प्रजाति से संभव हो पाता है जिसका नाम है Macarenia Clavigera . यह पौधे एक विशेष गर्मी के मौसम में ही इस नदी के तल पर उगते है जिन्हें विशेष पानी और सूर्य की रोशनी चाहिए . इस नदी में वो पानी की अलग अलग कंडीशन और सूर्य की रोशनी के कारण संभव हो पाता है .
यह देखने में जादुई लगता है और हैरान कर देता है जब पानी अपना रंग बदलता है .
हमने पहले के लेख में आपको खून के रंग वाली नदियों के बारे में बताया था जिसका मुख्य कारण उसमे विशेष तत्व थे जो उसका रंग लाल बनाते थे , पर यहा तो आप एक ही रंग में 5 रंग देख लेते है .
भारत की नदियों से जुड़ी रोचक बाते
कब सबसे सुन्दर दिखती है यह नदी
इस नदी के बारे में बताया जाता है कि जब सूर्य की रोशनी तेज होती है जब यह नदी अपने सभी पांच रंग दिखा देती है . इसलिए जानकारों के अनुसार जुलाई से लेकर नवम्बर तक सबसे उचित समय होता है जब आपको यह नदी जादुई और पञ्चरंगी दिखाई देती है .
यही वो समय होता है जब दूर दूर से लोग यहा आते है और इस नदी का नजारा देखते है .
एक बात और कि यह सर्दी के दिनों में यानी की नवम्बर से फ़रवरी तक तो सामान्य नदी ही होती है पर गरमियों के दिनों में सूर्य की रोशनी से यह अपने पानी का रंग प्रतिबिम्बित कर लेती है .
मेहमानों का स्वागत करने के अजीबोगरीब रीतिरिवाज दुनिया भर में
पञ्चरंगी नदी से जुड़े कुछ प्रश्न उत्तर
प्रश्न 1 : इसे पञ्चरंगी नदी क्यों कहते है ?
उत्तर 1 : यह नदी पांच अलग अलग रंग अपने पानी में दिखाती है , इसी कारन इसे पञ्चरंगी नदी कहा जाता है .
प्रश्न 2 : यह मल्टीकलर नदी कहाँ पाई जाती है ?
उत्तर 2 : यह नदी दक्षिणी अमेरिकी महाद्वीप के कोलंबिया देश में स्तिथ है .
प्रश्न 3 : क्या यह नदी साल के सभी दिन पांच रंगों में दिखाई देती है ?
उत्तर 3 : जी नही , यह नदी साल के कुछ महीनो में जैसे जुलाई से लेकर नवम्बर तक ही अपने पांच रंग के शेड दिखाती है . यानी की गर्मियों के दिनों में जब सूर्य की रोशनी इस नदी पर पड़ती है तो इस नदी के तल पर पर एक विशेष पौधे के कारण यह अलग अलग रंग पानी का दिखाई देता है .
प्रश्न 4 : क्या यहा लोग घुमने के इरादे से जा सकते है ?
उत्तर 4 : जी हां , बहुत से लोकल ट्रैवलर कंपनिया आपके लिए यहा घुमने के पैकेज उपलब्द कराती है .आप उनमे से किसी को हायर करके इस नदी की खुबसूरत का लुप्त उठा सकते है .
कोई नाचने से डरता है कोई सुन्दरता से , जाने 20 अजीबोगरीब फोबिया के बारे में
Conclusion (निष्कर्ष )
तो दोस्तों इस आर्टिकल (Which is the MultiColor River in The World ) के माध्यम से आपने जाना कि दुनिया की सबसे सुन्दर और पांच रंगों से बनी नदी (River Having 5 Different Colors ) के बारे में .
साथ ही हमने बताया कि क्यों इस नदी में पानी का रंग 5 अलग अलग रंगों में दिखाई देता है ,
यदि यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे जिससे की वे भी इस रोचक और हैरान कर देने वाली नदी के बारे में जान सके .
आशा करता हूँ की आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक जरुर लगा होगा .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से दे सकते है .
दुनिया के 10 सबसे अजीबोगरीब पेड़
Post a Comment