कछुए से जुड़ी जरुरी बातें जो बनाती है उसे सबसे विशेष

Interesting Facts About Turtle Tortoise .क्या आप जानते है कि कछुआ प्राणी डायनासोर के समय से धरती पर है . इन्हे धरती पर रहते हुए 20 करोड़ साल से ज्यादा हो गये है . वैज्ञानिको को एक कछुए का जीवाश्म मिला है जो करोडो साल पुराना है .

कच्छुए से जुड़ी रोचक बाते और फैक्ट्स

पर आज इनकी कुछ दयनीय हालत हो गयी है क्योकि बहुत से कछुए की प्रजाति लुप्त होने की कगार पर है .  

आज हम इस पोस्ट में कछुए से जुड़ी रोचक बाते और तथ्यों को जानेंगे

➜ सबसे बड़े अजगर एनाकोंडा से जुड़ी रोचक बाते

➜ सबसे समझदार डॉल्फिन से जुड़ी रोचक मजेदार बाते

Interesting Facts About Turtle Tortoise In Hindi 

1) कछुए का खून ? 

कछुआ का खून ठंडा होता है जिसे हम कोल्ड ब्लड कह कर पुकारते है . 

2) कछुए की प्रजातियाँ ? 

कछुए की लगभग 300 प्रजातियाँ हुआ करती थी पर अब इसमे से बहुत सी प्रजातियाँ विलुप्त हो गयी है . अब इनकी सिर्फ 160 के करीब ही प्रजातियाँ बची हुई है जिसमे से भी कुछ खत्म होने की कगार पर है . 

3) नर और मादा कछुए में अंतर 

नर की तुलना में मादा कछुआ दिखने में बड़ा होता है , साथ ही मादा कछुए की पूंछ भी बड़ी होती है जो उन्हें प्रजनन में मदद करती है . 

4) कछुए के अंडे  

 मादा कछुआ 1 से लेकर 30 तक की संख्या में अंडे दे सकती है . वे अपने अन्डो को जमीन में गड्ढा खोदकर देती है . 90 से 150 दिनों के अन्दर ये अंडे फुट जाते है और नवजात कछुआ उनमे से निकलते है . 

5) सबसे विशालकाय कछुए 

दुनिया में कुछ बहुत ही बड़े कछुए भी पाए जाते है जो 3 से 4 फीट चौड़े और ऊँचे होते है . 

Giant Tortoise

कुछ तो इतने बड़े होते है कि उनकी हाइट 5 फीट की और वजन 400 किलो तक हो सकता है . 

➜ सबसे बड़ी शिकारी मछली शार्क से जुड़ी रोचक बाते 

6) कछुए का कवच  

 कछुए का कवच बहुत ही सक्त होता है , इसे तलवार और बन्दुक की गोली भी भेद नही सकती है . 

कछुए अपने कवच का प्रयोग छिपने के लिए करते है . जब उन्हें लगता है की उन्हें बाहरी खतरा है तो वो अपने मुंह और गर्दन को अपने खोल में छिपा लेते है . 

 7) कछुए की चाल 

 कछुए को बहुत धीमी गति से चलने वाला प्राणी माना जाता है . आपने बचपन में  कछुए और खरगोश की कहानी से यह जान ही लिया होगा . यह ज्यादा से ज्यादा एक घंटे में एक किलोमीटर चल सकते है . 

8) कछुए के दांत 

आप जानकर हैरान हो जायेंगे कि कछुए के मुंह में दांत नही होते है . अब आप सोच रहे होंगे कि ये जो पत्तियाँ और घास खाते है तो उसे चबाते कैसे होंगे . तो बता दे इनके मुंह में दांतों की जगह एक हड्डी का पट्ट होता है जो भोजन को चबाने में इनकी मदद करता है . 

9) कछुआ कहाँ मिलता है ? 

बहुत ज्यादा ठन्डे इलाकों को छोड़कर कछुआ आपको हर महादीप में मिल जायेंगे यह पानी में भी तो थल पर भी रह सकते है यानी की ये  . 

10) कछुआ सांस रोक सकता है  ? 

कछुए जब अपने मुंह और गर्दन को सक्त खोल में छिपाते है तो उससे पहले एक लम्बी सांस भर लेते है . एक बार सांस लेने के बाद यह की मिनटों तक बिना सांस लिए जिन्दा रह सकते है . 

11) कछुआ गर्दन से सूंघ सकता है   ? 

हमने पहले आपको छिपकली और सांप जैसे सरीसर्प वाले जीवो के बारे में बताया था कि यह बार बार अपनी जीभ बाहर निकाल कर वातावरण का पता लगाते है , पर इन्हे अलग कछुआ अपनी गर्दन से सूंघता है . 

12) कछुआ कितने साल जीता है   ? 

कछुए सबसे ज्यादा समय तक जीने वाला प्राणी माना जाता है . एक कछुए की उम्र 150 से 200 साल तक हो सकती है . 

13) कछुए के नाम एक दिन ? 

कछुए के नाम एक दिन होता है जिसे 23 मई पर मनाया जाता है , इस दिन को World Turtle Day कहा जाता है . 

यह विलुप्त हो रहे कछुए क बचाने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है . 

14) टर्टल और टोरटोइज़ में अंतर  ? 

Difference Between Tortoise and Turtle . 

एक टोरटोइज़ हमेशा टर्टल होता है पर एक टर्टल हमेशा टोरटोइज़ नही होता है . 

पानी में रहने वाला कछुआ टर्टल होता है जबकि टोरटोइज़ स्थल पर रहने वाला होता है . दिखने में ये दोनों एक से दिखाई देते है . 

15) हिन्दू धर्म में कछुए का महत्व 

एक हिन्दू धर्म में कछुए का बहुत ही ज्यादा महत्व बताया गया है . भगवान विष्णु का एक अवतार कछुए एक रूप में ही हुआ था जिसे कच्छप अवतार कहा जाता है . 

हिन्दू धर्म में कछुए की अंगूठी पहनने से उम्र बढती है , ऐसी मान्यता है . 

Turtle Photo


हिन्दू धर्म में अच्छे भाग्य के लिए घर में , मंदिर में कछुए की मूर्ति पानी के पात्र में रखी  है , यह मूर्ति क्रिस्टल , अष्ट धातु और पीतल की बनी हो सकती है .  

This Post Coverts Interesting Facts About Tortoise and Turtle in Hindi .

 Conclusion (निष्कर्ष )

टर्टल (Turtle Tortoise Facts hindi ) से जुड़ी रोचक बाते और जरुरी तथ्य से भरी इस पोस्ट में आपने कछुए से जुड़ी रोचक बातो को जाना . 

यहा हमने बताया कि कैसे कछुआ सबसे ज्यादा उम्र तक जी सकता है , इसके शरीर में कौनसी विशेषताए होती है .

इनका वजन , आकर और शरीर की बनावट कैसी होती है ,टर्टल और टोरटोइज़ में क्या  अंतर होता है   आदि . 

यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके . 

➜ हाथियों से जुड़ी रोचक बातें और तथ्य

Post a Comment

Previous Post Next Post