दुनिया के पांच सबसे जहरीले साँप कौनसे है ?

Top 5 Deadliest Snakes in The World ? दुनिया में सांपो की बहुत सी प्रजातियाँ है जिसमे से सिर्फ कुछ प्रतिशत ही जहरीले होते है . एक आर्टिकल के हिसाब से संसार में 3000 तरह के अलग सांप पाए जाते है . इसमे से सिर्फ 600 सांप की प्रजातियाँ ही विषैले होते है .

पांच सबसे जहरीले सांप कौनसे है

हर साल 54 लाख से ज्यादा लोगो सांपो का शिकार हो जाते है जिसके कारण 1 से 2 लाख तक लोग मारे भी जाते है 

इसमे से कुछ जलचर तो कुछ थलचर होते है . 

    आज हम इस पोस्ट में जानेंगे सबसे ज्यादा जहरीले 5 सांपो (5 Most Venomous Snakes in The World ) के बारे में जो यदि किसी को काट ले तो मौत निश्चित है .

    इनका जहर किस तरह से आदमी की जान लेता है यह भी जानेंगे .  


    ब्लैक मांबा (Black Mamba)

    इसे दुनिया का सबसे जहरीला सांप माना जाता है . यह अफ्रीका के घने जंगलो में बहुतायत में मिलता है .  इसका वैज्ञानिक नाम डेंड्रोआप्सिस पॉलीलेप्सिस (Dendroaspis polylepis)  है . इसमे कार्डियोटॉक्सिक (Cardiotoxic) नाम का जहर होता है जो नर्वस सिस्टम पर सीधा अटैक करके व्यक्ति को लकवा ला देता है . 

    Black Mamba Deadly Snake
    Photo :- https://www.nationalgeographic.com/

    स्वभाव से यह शर्मीला सांप होता है पर जब गुस्से में आये या अपने बचाव की बात हो तो यह बहुत ही खतरनाक होकर हमला करता है . 

    इस सांप की लम्बाई 8 फीट की होती है . 


    फर-डे-लांस (Fer-De-Lance)

    यह सांप दक्षिण और माध्यम अमेरिका में बहुत पाए जाते है . इनका वैज्ञानिक  नाम बोथ्रोप्स एस्पर (Bothrops Asper) है . 

    Fer De Lance Snake
    Photo :- dreamstime.com

    इनकी लम्बाई 4 से 9 फीट तक होती है .  इन सांपो में एंटीकॉगुलेंट (Anticogulant) जहर मिलता है जो शरीर में जाकर हेमरेज  (Hemorrhage) करने की ताकत रखता है .

    जिस जगह यह सांप काटता है और काला पड़ने लगता है . 

    सबसे बड़े अजगर एनाकोंडा से जुड़ी रोचक बाते


    बूम्सलैंग (Boomslang)

    ये अफ्रीका के बहुत ही जहरीले सांप होते है . इन सांपो में हिमोटॉक्सिन श्रेणी का जानलेवा जहर पाया जाता है .  इसे वहा ट्री स्नेक भी कहा जाता है . 

    यदि यह हरे रंग के होते है तो पेड़ पर ऐसे छिपे रहते है कि इन्हे पहचान पाना बहुत मुश्किल होता है . 

    Boomslang
    Photo :- https://reptilesmagazine.com

    जब यह सांप किसी की काटता है तो उसका खून का थक्का बनना बंद हो जाता है . शरीर के अन्दर और बाहर खून बहना शुरू हो जाता है . 

    शरीर के सभी खुले अंगो से तेजी से खून बहने लगता है और व्यक्ति की अंत में दर्दनाक मौत हो जाती है . 

    ➜ किंग कोबरा से जुड़ी रोचक बातें जो बनाती है विशेष सांप 


    ईस्टर्न टाइगर स्नेक (Eastern tiger Snake) 

    ईस्टर्न टाइगर स्नेक ऑस्ट्रेलिया के दक्षिणी भाग में पाए जाते है और यह बहुत ही विषैले होते है . इनके शरीर पर चीते की तरह चित्तीदार धब्बे होते है , इसी कारण इन्हे यह नाम मिला है  . 

    Photo :- https://media.australian.museum

    इसके जहर में न्यूरोटॉक्सिन, कौयगुलांट्स, हेमोलिसिन और मायोटॉक्सिन होते हैं जो इंसान को मौत के घाट उतार सकते है . 


    रसेल वाइपर (Russel Viper)

    रसेल वाइपर (Russel Viper ) का वैज्ञानिक नाम है - डाबोइया रसेली (Daboia Russelii) . यह ज्यादतर दक्षिण एशिया में पाए जाते है . भारत में 50 हजार से ज्यादा लोगो हर साल इनका शिकार होते है . 

    Russel Viper Snake
    Photo : https://happyserpent.com

    यदि यह सांप किसी को काट ले तो बहुत तेजी से खून निकलता है . किडनी काम करना बंद कर देती है और व्यक्ति के मरने के अवसर बढ़ जाते है . 



    किंग कोबरा (King Cobra)

    किंग कोबरा दुनिया के सबसे विषैले नागो में से एक है . यह 18 फीट जितना लम्बा हो सकता है . इसका वैज्ञानिक नाम ओफियोफैगस हाना (Ophiophagus Hannah) है . यह इंसान को काट ले तो 5 मिनट से कम समय में व्यक्ति की मौत हो सकती है . 

    King Cobra
    Photo :- https://animals.sandiegozoo.org/

    यह दक्षिण एशिया में भारत , पाकिस्तान , श्रीलंका में पाया जाता है . 

    हमने पहले की पोस्ट में किंग कोबरा से जुड़े रोचक फैक्ट्स बता दिए है . 

    ➜ भारत में तो एक मंदिर ऐसा है जहाँ 30 हजार से ज्यादा नाग प्रतिमाये 

    ➜  सांपो से भरा है यह आइलैंड , लोग कहते है इसे धरती का नागलोक 

    सांप के जहर से क्यों होती है मौत 

    सर्पदंश से मृत्यु 

    जब कोई जहरीला सांप किसी को काटता है तो अपने दांतों के माध्यम से जहर अपने शिकार के शरीर में प्रवेश करा देता है . इससे वो जहर रक्त में मिलकर रक्त कणिकाओ को खत्म करने लगता है . 

    इसके बाद ह्रदय , तंत्रिकातंत्र और श्वासकेंद्र पर इसका बहुत तेजी से प्रभाव पड़ता है . रक्त जमने लगता है और व्यक्ति की सही रोकथाम ना होने से मौत हो सकती है . या कुछ केस में लकवा आ सकता है . 

    Conclusion (निष्कर्ष )

    मित्रो इस पोस्ट में आपने जाना  दुनिया के पांच सबसे जहरीले साँप कौनसे है .

    साथ ही हमने बताया कि यह जानलेवा सांप कहाँ पाए जाते है और इसमे किस तरह का जहर होता है . 

    आशा करता हूँ यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी और आपका ज्ञान इससे बढ़ा होगा . 

    यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके . 

    ➜ सबसे बड़े अजगर एनाकोंडा से जुड़ी रोचक बाते

    Post a Comment

    Previous Post Next Post