दुनिया की सबसे हैरान कर देने वाली 15 अजीबोगरीब कारे  

Weird and Unusual Cars in The World . आप से यदि मैं कार के बारे में पुछु तो आप कहेंगे कि चार कम से कम एक 4 सीटर व्हीकल होता है. पर दुनिया में बहुत सी अजीबोगरीब कारे भी बनी है जिन्हें देखकर लोग आश्चर्यचकित हो जाते  है . 

    इन्हे कारो की  दुनिया में सबसे अलग हट कर माना जाता है .  

    दुनिया की सबसे अलग हट कर कारे

    ये कारे इसलिए अजब गजब है क्योकि इनकी शेप तो किसी की कार्यक्षेली अलग हट कर है . 

    तो चलिए जानते है दुनिया की सबसे अजीबोगरीब कारो के बारे में हो आपके दिमाग को चकरा देगी . इन कारो की लूकिंग और फंक्शन के कारण इन्हे दुनिया भर में प्रसिद्धि मिली है . Awkward Cars Around The World in Hindi    

    A) सबसे लम्बी कार 

    दुनिया की सबसे लम्बी कार अमेरिकन ड्रीम (American Dream ) थी . इसमे 26 टायर लगे हुए थे . इसकी लम्बाई 100 फीट की थी . इसके नाम दुनिया की सबसे लम्बी कार होने के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है . इसमे आपको स्विमिंग पूल तक देखने को मिल जाता .

    Longest Car in The World

    इसके साथ ही इसपर एक हेलीपेड भी था जिस पर आपको हेलीकाप्टर तक उतार सकते थे .

    इस कार की इतनी ज्यादा लम्बाई ही इसकी दुश्मन बन गयी क्योकि सड़क पर इसे मोड़ना बहुत ही ज्यादा कठिन हो जाता था . यही कारण था कि यह कार आगे मार्केट में चल नही पाई और यह प्रोजेक्ट एक बड़े नुकसान के साथ बंद करना पड़ गया .

    2014 में इस कार को जंग लगने सड़क के किनारे छोड़ दिया गया और आज सिर्फ यह फोटो खिचवाने का ही काम कर रही है .

    दुनिया के अजीबोगरीब घर , देखकर चौंक पड़ोगे आप 

    B) बनाना कार  Banana Car b

    इस कार को बनाना (केले ) की शेप में बनाया गया था . यह कार चौड़ाई में बहुत पतली थी और एक के बाद एक चार सीट्स इसमे लगी हुई थी . 

    इसका रूप रंग  बिलकुल बनाना शेप में था . इसे एक केले के शौंकीन व्यक्ति ने आर्डर देकर बनाया था .  

    Banana Car

    यह कार लोगो के बीच में एक उत्सुकता का माहौल पैदा करती थी और लोग इसके पास आकर फोटो खिचवाना पसंद करते थे . 

    जब यह रोड पर चलती थी जो लगता था कि एक बड़ा केला रोड पर भाग रहा है . 

    C) दुनिया की सबसे छोटी कार - BMW ISETTA 

    बीएमडब्लू इसेता   दुनिया की सबसे कार कहा जाता है . यह इतनी छोटी थी कि इसे आप हाथ से उठा कर भी ले जा सकते है . यह 1950 से 1960 में बहुत ही फेमस कार थी .

    Smallest Car in The World


    D) कैडीलेक साईक्लोन 

    कैडीलेक साईक्लोन 1959 को देखकर आप चौंक जायेंगे . आपको लगेगा कि दो राकेट को मिलाकर इसे बनाया गया है . 

    Caddileck Cyclone 1959 Car

    यह बहुत ही स्लिम कार है पर लम्बाई में काफी लम्बी . इसकी लम्बाई लगभग 9 फीट के बराबर है . 

    E) ब्लडहाउंड कार -     

    इस कार की बनावट एक हाईस्पीड स्पेसक्राफ्ट  और एक रेसिंग कार को मिलाकर की गयी थी . यह बहुत ही तेज भागने वाली कार थी . यह 763 मील एक घंटे में भाग सकती थी . आगे भी इस कार की स्पीड को बढ़ाने का कार्य चल रहा है और भविष्य में यही कार हमें 1000 मील प्रति घंटे की स्पीड से भागती हुई दिख सकती है . 


    BloodHound Car

    F) सी लायन कार - Sea Lion         

    यह कार रोड के साथ साथ पानी में बोट बनकर चल सकती है . इस कार की लूकिंग बहुत ही सुन्दर है . 

    Sea Lion Car

    इसे दुनिया की फास्टेस्ट एमफिबीयस ( Fastest Amphibious Car ) के रूप में जाना जाता है क्योकि यह कार पानी के अन्दर और पानी के बाहर बहुत तेजी से चलती है . 


    G) अपसाइड डाउन फोर्ड F150 

    अमेरिका में ऐसी कारे बहुत बिकी थी . 2019 में ये सबसे ज्यादा बिकी थी .  यह दिखने में बहुत ही अजीब थी . कोई इसे पहली बार देखे तो उसका सिर चकरा जायेगा . 

    Upside Down Car Weird


    इस कार को देखने पर ऐसा लगेगा कि यह पलट कर चल रही हो , ऐसा लुक दिखाने के लिए इसमे चार के उपरी बोनट पर चार पहिये भी लगाये गये है . 

    H) आधी कार - Peel P50 

    यह दुनिया की सबसे छोटी  और हल्की  कार है जो सिर्फ 4.5 फीट लम्बाई और 3.4 फीट चौडाई  की है . इसमे सिर्फ 3 पहिये है . इस कार का निर्माण पील इंजिनियर कंपनी ने किया है . 

    Peel P50 HAlf Car

    यह कार 1962 से 1965 के बीच में बनाई गयी थी . सबसे बड़ी बात कि यह कार के नाम पर एक मजाक थी क्योकि इसमे सिर्फ एक ही आदमी बैठ सकता था . 

    इस कार में बैठना और उतरना बहुत ही कठिन काम था क्योकि थोड़े से वजन से यह पूरी तरह हिल जाती थी .  इस कार का वजन 59 किलो ही था .

    I) लीमो जेट - Leemo Jet  

    लीमो जेट को देखकर आपको लगेगा कि यह कोई कार है या हवाईजहाज . इसका कारण है कि यह पूरी तरह से हवाईजहाज के लुक में बनाई गयी है . 


    Leemo Jet Car


    सिर्फ इसका लुक ही नही अन्दर से भी यह बहुत ही आकर्षक कार है जिसमे यात्री के आराम और आनंद का पूरा ध्यान रखा जाता है . इस कार की कीमत उस समय 5 Million Dollar थी . 


    J) शेड कार - Shed Car   

    इस कार को रोड पर चलते देखना लोगो को हैरान करता है . यह चलती फिरती घरनुमा आकृति है . पीछे आपको घर के दरवाजे भी मिल जायेंगे . 

    सबसे ख़ास बात यह है कि बहुत तेजी से चल सकती है . इसकी प्रति घंटे की रफ़्तार 150 किमी से ज्यादा है . 

    Shed Car

    इस घरनुमा कार का निर्माण केविन निक्क्स ने यूनाइटेड किंगडम में  किया था . 

    K) Hum Rider - हम राइडर       

    हम राइडर कार का नाम भी दुनिया की अजीबोगरीब कार में आता है . जब यह कार रोड पर चलती है और ट्रैफिक बहुत ज्यादा होता है और कारे खड़ी रहती है तो इस कार में एक शानदार फीचर है . 

    Hum Rider Car

    यह कार अपने पहियों पर लगे पाइपो से ऊँचा उठ सकती है और फिर दूसरी कारो के ऊपर से पास कर सकती है

    L) Sideways VM Camper Van  -आड़ी  कार 

    इस कार को पहली बार देखकर आपको लगेगा कि यह 90 डिग्री पर पलट चुकी है . पर जब यह आपके सामने इसी अवस्था में भागती हुई नजर आएगी तो आपको समझ आएगा कि यह अजीबोगरीब कार इसी तरह बनाई गयी है . 

    यह कार देखने वालो की आँखों में एक इल्लुजन पैदा करती है . इस कार का निर्माण जेफ़ ब्लोच ने किया है . 

    Sideways VM Camper Van

    इस कार को 1970 में बनाया गया था . यह बहुत ही तेज चलने वाली अजब गजब कार थी . सिर्फ 8 सेकिंड में यह 100 km per hour की स्पीड पकड सकती थी . 

    इसमे जबरदस्त हॉर्स पॉवर इंजन का प्रयोग किया गया था . इसकी टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटे की थी . 

    इसे दुनिया की सबसे विचित्र और Weird Car में गिना जाता है . 


     

    L) Toilet Car -टॉयलेट कार 

    अब  जानते है दुनिया की सबसे Weird कार के बारे में जिसका नाम है टॉयलेट कार.  यह कार खुली हुई है और इसमे एक टॉयलेट सीट पर बैठ कर आपको कार ड्राइव करनी होती है . इस कार में सिर्फ एक आदमी ही बैठ सकता है . 


    यह कार बहुत फ़ास्ट चल सकती है जिसमे 4 इलेक्ट्रॉनिक गियर है . टाइम पास करने के लिए आगे न्यूज़पेपर है . 

     Conclusion (निष्कर्ष )

    यहा हमने जाना दुनिया की सबसे विचित्र और अजीबोगरीब कारो के बारे में जिनकी लूकिंग और कारनामे देखकर लोगो के होश उड़ जाते थे . जब ये कार रोड पर चलती थी तो लोगो का ध्यान अपनी तरफ खिचती थी . 

    यहा हमने आपको एयरप्लेन कार , सबसे छोटी कार , केला कार , सबसे लम्बी कार , कारबोट आदि बहुत सी कारो के बारे में जानकारी दी . 

    आशा करता हूँ कि आपको Top 15  Weird and Unseals Cars से जुडी यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी .   

    यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके . 


    Post a Comment

    Previous Post Next Post