अंतरिक्ष से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
Space Se Judi Jauri Rochak Baate. हमारा ब्रहमांड (Universe ) और सौरमंडल (Solar System ) बहुत हैरान कर देने वाला है . अभी तक भी हमारे वैज्ञानिक पूरी तरह ब्रहमांड को नही जान पाए है . इसका कारण है की ब्रहमांड इतना बड़ा है जिसकी कल्पना भी हम नही कर सकते है . हमारी पृथ्वी तो एक धुल के कण के बराबर है . इस पोस्ट में हम आपको ब्रहमांड (Universe ) और सौरमंडल (Solar System ) से जुड़ी चौंकाने वाली और विस्मयपूर्ण जानकारी देने वाले है . Amazing and Shocking Facts About Space , Solar System in Hindi .
➜ सूर्य से जुड़ी रोचक बातें और तथ्यो को जानना है जरुरी
तो चलिए ज्ञान की इस गंगा में आज जानते है अंतरिक्ष से जुड़े रोचक तथ्यो के बारे में .
इस ब्रहमांड का सबसे चमकीला तारा कौनसा है ?
इस ब्रह्माण्ड का सबसे चमकीला तारा व्याध तारा (Sirius) है . सीरियस इतना बड़ा आग का गोला है कि उसमे दो सूर्य आ सकते है . यानी की यह हमारे सूर्य से दुगुना आकार का है .
➜ कैलाश पर्वत से जुड़ी चौंकाने वाली बाते और फैक्ट्स
स्पेस से जुड़ी रोचक बातें
- हमारे सौर मंडल में दो ग्रह बुध और प्लूटो ऐसे है जिनका कोई उपग्रह नही है .
- Space में किसी तरह का कोई वातावरण नही है , वहां किसी तरह की आवाज सुनाई नही देती है क्योकि बिना हवा के कोई साउंड आ ही नही सकता है .
- शुक्र यानी Venus को सबसे गर्म ग्रह माना जाता है , यहा तापमान 450 डिग्री सेल्सियस तक रहता है . हालाकि सूर्य के सबसे पास बुध (Mercury ) है पर फिर भी यह इतना गर्म नही है . बताया जाता है कि सूर्य के बहुत पास होने के कारण इस बुध (Mercury ) का वायुमंडल खत्म हो गया है पर अभी भी शुक्र ग्रह का वायुमंडल है .
- सुपर अर्थ (Super Earth) नाम का एक ग्रह ऐसा भी है जो पूरा डायमंड से बना है . यह हमारी पृथ्वी से दुगुना है .
- हमारा सूर्य इतना बड़ा है की उसमे 13 लाख पृथ्वी समा सकती है .
- हमारी पृथ्वी पर इतने पेड़ है जितने हमारे गैलेक्सी मिल्की वे में स्टारर्स नही है .
- Venus इतना ज्यादा धीरे चक्कर लगाता है की हमारी Earth के 243 दिन में उसका एक दिन पूरा होता है .
- आप जान कर चौंक जायेंगे कि इस धरती पर जितने मिट्टी के कण है उससे भी ज्यादा ब्रहमांड में तारे है .
- यानी की हमारी पृथ्वी इस ब्रह्माण्ड में एक धुल के कण से भी छोटी है .
- सोलर सिस्टम का यदि टोटल Mass निकाला जाये तो अकेले Sun का Mass 99% है .
- हमारा सोलर सिस्टम Milky Galaxy में आता है और पुरे Universe में हजारो, लाखो ऐसी अलग अलग Galaxy है .
- Neptune को एक चक्र लगाने में 165 साल का समय लगता है .
- Yuri Gagarin पहला व्यक्ति था जिसमे Space में यात्रा की थी .
- क्या आप जानते है कि हमारा सूर्य भी एक जगह पर Rotation करता है जिसमे उसे 25 से 35 दिन का समय लगता है .
- स्पेस से जुड़ा एक रोचक तथ्य यह है कि यह इतना अनंत है कि कभी भी कोई इसे पूर्ण रूप से जान नही पायेगा .
स्पेस के सामने एक व्यक्ति एक सूक्ष्म जीवाणु का करोडो वा हिस्सा है .
- ब्लेक होल के पास से गुजरने वाले तारे टूट जाते है .
- एक अंतरिक्ष सुत को बनाने में 80 करोड़ रुपए का खर्च आता है .
- चंद्रमा पर आज भी अंतरिक्ष यात्रियों के पैरो के निशान है . क्योकि वहा अभी तक ना वर्षा हुई है ना ही हवा बहती है .
- हमारे सौर मंडल में बृहस्पति के सबसे ज्यादा उपग्रह है . ये टोटल 67 है .
➜ तारो के बारे में रोचक तथ्य जो आपको चौंका देंगे
चाँद से जुड़ी बातें
दोस्तों अब आप जानेंगे चाँद (Moon ) से जुड़े Interesting Facts .
- हमारा चन्द्रमा आकार में पृथ्वी का सिर्फ 25% ही है .
- चाँद पर गुरुत्वाकर्षण बल पृथ्वी की तुलना में 8 गुणा कम है है .
- चाँद इतना छोटा है कि हमारी पृथ्वी में 8 चाँद एक साथ समा सकते है .
Photo : wikipedia |
- चाँद पर सबसे पहला कदम रखने वाले नील आर्मस्ट्रांग थे .
- अब तक सिर्फ 12 लोग ही ऐसे है जिन्होंने चाँद पर कदम रखा है .
- चंद्रमा जब सूर्य और पृथ्वी के बीच में आकर सूर्य से आने वाली धरती पर किरणों को रोक लेता है तो इसे चन्द्र ग्रहण कहते है .
- हमारे सौर मंडल में कुल 181 उपग्रह है जिसमे आकार के मामले में चाँद 5वे नंबर पर आता है .
- पहले यह माना जाता था कि हवा और पानी चाँद पर नही है पर अभी 2020 में चाँद पर पानी के निशान NASA ने बताये है . Clavius Crater जगह पर पानी के मोडुल मिले है .
- एक Theory के अनुसार मून हमारी पृथ्वी का ही एक भाग है जो पृथ्वी से अलग होकर उसकी परिक्रमा करने वाला उपग्रह बन गया .
- क्या आप जानते है कि चाँद हमारी धरती से दूर होता जा रहा है . यह हर साल 3.8 CM दूर हो रहा है .
- Pistol Star को सबसे चमकीला तारा माना गया है . यह Sun से 1 करोड़ गुणा ज्यादा चमकीला है .
- कहते है कि चाँद हमारी पृथ्वी का ही एक भाग था , जो किसी टक्कर में टूट कर इसके चक्कर लगाने लगा .
- धरती पर समुन्द्र में जो ज्वार भाटा पनपता है उसका कारण चाँद का गुरुत्वाकर्षण बल ही है .
- यदि चाँद का अस्तित्व खत्म हो जाये तो हमारे दिन 24 घंटे के नही बल्कि सिर्फ 6 घंटे के हो जायेंगे .
- चंद्रमा पर बहुत बड़े बड़े गड्ढे है . यदि बात करे कि यह गड्ढे कैसे बने तो इसका कारण है चन्द्रमा की सतह पर उल्कापिंडो की टक्कर का होना .
- यह तो आप जानते होंगे कि चाँद का कोई प्रकाश नही है
मंगल ग्रह से जुड़ी बातें
- मंगल ग्रह (Mars Planet ) पृथ्वी के बाद आने वाला ग्रह है . भविष्य में यह भी इंसानों के रहने का ग्रह बन सकता है .
- इस ग्रह पर जीवन जीने की सम्भावना है .
- इस ग्रह का रंग लाल है .
- यह ग्रह हमारी पृथ्वी से छोटा पर हमारे चन्द्रमा से दुगुना है .
- यह ग्रह सूर्य के चारो ओर चक्र 687 दिन में लगाता है . यानी की इसे 2 साल से ज्यादा का समय लगता है .
- मंगल ग्रह के दो चंद्रमा है . फोबस और डोमस एक 8 घंटे में तो दूसरा 30 घंटे में इसकी परिक्रमा करता है .
- मंगल ग्रह में कई सक्रीय ज्वालामुखी है जिसमे एक तो हजारो सालो से सक्रीय है . इसका नाम ओल्मपस मून रखा गया है . यह 27 किमी ऊँचा है . जबकि पृथ्वी पर सबसे ऊँचा ज्वालामुखी अमेरिका के हवाई में है जो 10 किमी ऊँचा है .
- मंगल ग्रह पर ग्रेविटी पृथ्वी से 3 गुणा कम है , यानी की आप जब मंगल पर 3 गुणा ज्यादा तक छलांग लगा सकते है .
- मगंल पर 96% तो कार्बन डाई ऑक्साइड ही है .
- मंगल ग्रह से Sunset देखने पर यह नारंगी नही बल्कि नीले रंग का दिखाई देता है . इसका कारण मंगल ग्रह खुद लाल रंग का है .
SPACE FAQ
प्रश्न 1 सौर मंडल में सबसे बड़ा ग्रह (Biggest Planet ) कौनसा है ?
उत्तर 1 हमारे सौर मंडल (Solar System) में सबसे बड़ा Planet Jupiter है .
प्रश्न 2 सौर मंडल में सबसे छोटा ग्रह (Smallest Planet ) कौनसा है ?
उत्तर 2 हमारे सौर मंडल (Solar System) में सबसे छोटा Planet बुध (मरकरी ) है .
प्रश्न 3 नीला ग्रह किसे कहा जाता है ?
उत्तर 3 हमारी पृथ्वी पर पानी होने के कारण इसे नीला ग्रह (Blue Planet) कहा जाता है .
प्रश्न 4 लाल ग्रह किसे कहा जाता है ?
उत्तर 4 हमारे पडोसी ग्रह मंगल (Mars Planet) को लाल ग्रह (Red Planet ) कहा जाता है .
प्रश्न 5 सबसे गर्म ग्रह कौनसा है ?
उत्तर 5 शुक्र ग्रह (Venus Planet) सबसे गर्म ग्रह है क्योकि यहा थोडा वातावरण है . हालाकि सूर्य के पास बुध ग्रह है पर वहा Atmosphere नही होने कारण वो इतना गर्म नही है .
प्रश्न 6 सबसे ज्यादा उपग्रह किस Planet के है ?
उत्तर 6 सबसे ज्यादा उपग्रह शनि के पास है . इसके 82 चंद्रमा है . 2 साल पहले तक माना जाता था की सबसे ज्यादा उपग्रह बृहस्पति ग्रह है , अभी करंट समय में बृहस्पति ग्रह के 79 उपग्रह है .
प्रश्न 7 शनि ग्रह के चारो और धारी क्या है ?
उत्तर 7 शनि ग्रह (Saturn Planet) के चारो तरफ एक Circle दिखाई देता है . यह बड़ा सा चूड़ीदार छल्ला कई तरह की गैसों , बर्फ और चट्टानों के टुकड़े से बना है . इस छल्ले की यह सभी चीजे शनि ग्रह की परिक्रमा करते हुए उसके साथ रहती है .
बता दे कि यह एक ही छल्ला नही है बल्कि 7 अलग अलग छल्ले है . इसे वैज्ञानिको ने Ring A, Ring B , Ring C, Ring D, Ring E , Ring F, Ring G नाम दिया है .
मजेदार बात यह है कि यह नाम क्रम से नही है बल्कि इस क्रम में है .
Ring D (1) Ring B (2) Ring C (3) Ring A (4) Ring F (5) Ring G (6 )
प्रश्न 8 सबसे ठंडा ग्रह कौनसा है ?
उत्तर 8 हमारे सौरमंडल में सातवे नंबर का ग्रह यूरेनस सबसे ठंडा ग्रह है क्योकि यह सूर्य से बहुत ज्यादा ज्यादा दूर है . यह सूरज से 3 अरब किलोमीटर दूर है . आप जानकर चौंक जायेंगे कि URANUS के भी ring है .
इस तरह आपने अंतरिक्ष से जुड़े मुख्य प्रश्न उत्तर की प्रश्नावली से इसके मुख्य प्रश्न उत्तर को जाना
Conclusion (निष्कर्ष )
मित्रो इस पोस्ट ( अंतरिक्ष स्पेस से जुड़े हैरान कर देने वाले फैक्ट्स ) में आपने जाना कि यह ब्रहमांड कितना रहस्मई है जहाँ कई राज छिपे है . यहा हमने सौरमंडल और ब्रह्माण्ड के बारे में आपको चौंकाने वाली जरुरी बाते बताई है .
आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट ( Amazing Space Facts In Hindi ) बहुत ज्ञानवर्धक लगी होगी इसलिए इसे दोस्तों के साथ शेयर कीजियेगा .
हमने आपकी सुविधा के लिए अंतरिक्ष से जुड़े रोचक तथ्यों को अलग अलग केटेगरी में बाँट कर बताया जिससे आप चाँद से जुड़े फैक्ट्स , धरती से जुड़े फैक्ट्स , मंगल ग्रह से जुड़े फैक्ट्स अलग अलग रूप में जान सके .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
➜ भारतीय अंतरिक्ष अनुसन्धान संस्थान (इसरो ) से जुड़ी रोचक 20 बातें
Post a Comment