शरीर के इन 10 अंगों पर यदि है तिल, तो आप रहेंगे धनवान
Mole Reading On Body parts for Chance of Money समुद्रशास्त्र में बताया गया है की शरीर में किस किस जगह तिल का होना धन के मामले में शुभ संकेत देता है | आज हम यह उल्लेख करने वाले है की वे कौनसे 10 स्थान है जहा तिल का मिलना आर्थिक रूप से शुभ माना गया है | पुरषों के लिए शरीर के दांये और स्त्रियों के लिए बांये भाग में तिल का होना मंगलकारी और भाग्योदय सिद्ध करने वाला होता है |
तो आइये जानते है कि वो कौनसे तिल है जो बताते है कि आपके आर्थिक उत्थान के योग बन रहे है .
धन प्राप्ति योग के लिए ये है शुभ तिल
- नाभि पर तिल का होना : समुद्रशास्त्र कहता है की यदि किसी व्यक्ति के नाभि के पास तिल है तो वो व्यक्ति धन और आर्थिक रूप से वैभवशाली होता है | यदि तिल पेट पर होता है उसे खाने का शौकीन होना बताता है |
- पैर के अंगूठे पर तिल : यदि किसी व्यक्ति के पैर के अंगूठे पर तिल मौजूद है तो यह धन के योग को बताता है | ऐसे व्यक्ति सामाजिक रूचि रखने वाले और यश प्राप्त करने वाले होते है |
- नाभि और जननांग के बीच तिल : जिस व्यक्ति के तिल इस जगह होते है उनके पास धन की कभी कमी नही रहती है |
- दोनों भौंहो (Eyebrow) के बीच तिल : यदि इस स्थान पर किसी के तिल है तो वे सुखी वैवाहिक जीवन को जीते है और आर्थिक रूप से मजबूत होते है |
- ठोड़ी (Chin) पर तिल : यहा पर तिल होने को शुभ माना जाता है | धन कैसे ना कैसे इन व्यक्तियों के पास आता रहता है |
- कनिष्ठका अंगुली पर : यदि आपके हाथो में सबसे छोटी अंगुली पर तिल है तो आप अपार सम्पति के मालिक होते है |
- अनामिका उंगली के बीच में तिल का होना : जिस किसी व्यक्ति के इस स्थान पर तिल होता है , वो धन यश के क्षेत्र में सम्पन्न होता है |
- दायीं नाक पर : इस जगह तिल का होना धन प्राप्ति की तरफ ईशारा करता है |
- पीठ पर तिल : ऐसे व्यक्ति प्रचुर धन कमाते है और खर्च करते है |
- तर्जनी अंगुली पर तिल : जिस व्यक्ति की तर्जनी उंगली पर तिल होता है वह धनवान तो होता है लेकिन शत्रुओं से परेशान रहता है।
सारांश
- दोस्तों शरीर के विभिन्न अंगो के तिल भी बताते है आपके भाग्य और धन योग के संकेतो को . यहा हमने आपको बताया है कि वे कौनसे तिल है जो आर्थिक उन्नति की तरफ ईशारा करते है . आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी .
Other Similar Posts
➜ क्यों रविवार को तुलसी नही तोड़नी चाहिए और ना ही पानी देना चाहिए
➜ तुलसी पूजा में नामाष्टक मंत्र से प्रसन्न होती है वृंदा देवी , करती है मंगल
Post a Comment