सावन मास के असरदार उपाय और टोटके
Sawan Ke Mahine Me Prabhavi Upay Or Totke In Hindi भगवान शिव को सबसे ज्यादा यदि कोई महीना पसंद है तो वो है सावन मास | इस महीने को श्रावण भी कहते है . इस महीने में शिव भक्तो द्वारा अपनी भक्ति द्वारा महादेव को प्रसन्न करने के तरह तरह उपाय किये जाते है | अलग अलग चीजो से शिवलिंग का अभिषेक कर विशेष मनोकामनाओ को पूर्ण किया जाता है |
पुरे भारत वर्ष में शिवलिंग के अभिषेक के लिए कांवड़ यात्रा शुरू की जाती है जिसमे लाखो भक्त सावन सोमवार के दिन पवित्र नदियों और तालाबो से जल लाकर शिव जी का अभिषेक करते है .
पहले हमने बताया था की क्यों शिव को क्यों प्रिय है सावन का महिना | साथ ही सावन के सोमवार का व्रत रखकर महादेव की कृपा के पात्र कैसे बनते है | अब हम श्रावण मास के कुछ असरदार उपाय और टोटके के बारे में जानेंगे.
सावन के अचूक पूजा के उपाय
- विवाह योग : यदि सावन के हर दिन आप दूध में केसर की पत्ती डालकर शिवलिंग का अभिषेक करेंगे और माँ पार्वती से जल्दी विवाह होने की विनती करेंगे तो विवाह के जल्दी योग बनेंगे |
- नंदी सेवा : हर दिन आप किसी बैल (नंदी ) को हरी घास और गुड़ खिलाये | इससे आपके परिवार की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होगी |
- शांति : शिवलिंग अभिषेक के समय काले तिल भी चढ़ाये इससे आपको मानसिक शांति की प्राप्ति होगी |
- बेलपत्र : हर दिन शिवलिंग पर 21 बेलपत्र चढ़ाये | उन सभी पर ॐ नमः शिवाय चन्दन से लिखे | बेल पत्र चढाते समय मंत्र काम में ले |
- गुग्गुल धुप और गौमूत्र : हर दिन सुबह गौमूत्र से घर में छींटे दे , इससे घर में नकारात्मक उर्जा दूर होगी | संध्या को आरती से पहले गुग्गुल धुप की धुनी घर में दे |
- शिव महापुराण : सुबह और शाम को शिव की महिमा का पान कराने वाली शिव महापुराण के कुछ पन्ने जरुर पढ़े |
- कांवडियो की सेवा : सावन मास में कांवडियो की सेवा करनी चाहिए | उन्हें ठंडा जल , दूध , फलाहार खिलाकर पुण्य कमाना चाहिए |
- नाग पंचमी पूजा : इस मास में नाग पंचमी का त्योहार भी आता है | इस दिन चांदी या ताम्बे के नाग नागिन बनवाकर उनकी पूजा करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है |
- मंदिरों में शिव भजन : श्रावण मास में जितनी शिव भक्ति और गुणगान हो उतना ही शिव जी प्रसन्न होते है . अत: आपको शिवालयो में जाकर भगवान शिव के भजनों को गाना और सत्संग करना चाहिए .
- मछलियों को आटे की गोली : इस महीने में यदि आपको आर्थिक उन्नति चाहिए तो आप आटे से बनी गोलियों को मछलियों को खिलाये . इससे शिव जी के साथ साथ भगवान्वे विष्णु भी प्रसन्न होते है. आपका भाग्योदय होता है और धन प्राप्ति के योग बनते है .
- बैल सांड को गुड चारा : सावन मास में जो व्यक्ति बैल या सांड को हरा चारा और गुड खिलाता है उससे भी शंकर भगवान अति प्रसन्न होते है . हम सभी जानते है कि शिव की सवारी नंदी बाबा है जो शिव के विशेष गणों में से एक है .
इसके अलावा हमने पहले की पोस्ट में बताया था कि शिवजी का किस चीज से अभिषेक करने से कौनसा फल प्राप्त होता है . कुछ चीजे है जो शिवलिंग पर जरुर चढ़ानी चाहिए क्योकि इन चीजो को चढाने के बारे में पुराणों में बताया गया है .
शिव जी को अत्यंत प्रिय है ये 12 चीजे , पूजा में जरुर ले काम में
सारांश
- तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने श्रावण मास (सावन महीने ) में शिव पूजा के महत्व के बारे में बताया , साथ ही आपने जाना कि सावन मास में कौनसे उपाय और टोटके करने से शिव जी प्रसन्न होकर अपनी कृपा भक्तो पर बरसाते है . आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी.
Post a Comment