माँ काली के सर्वसुख दायक शत्रुनाशक चमत्कारी मंत्र
Maa Kaali Mantra In Hindi . माँ काली कौन है ? माँ काली शिव की पत्नी पार्वती जी का ही विध्वंसक रूप है जो शत्रुओ के दमन के लिए लिया गया था . रक्तबीज के रक्त का एक एक बूंद पीने वाली माँ काली ने उसके किसी भी बूंद को फिर से रक्तबीज बनने नही दिया . यही कारण है कि इन्हे तामसिक देवी कहा जाता है .
तामसिक प्रवृति होने के कारण ऐसे देवी देवता जल्द ही प्रसन्न हो जाते है तो जल्दी ही रुष्ट . अत: तांत्रिको के लिए काल भैरव और महाकाली मुख्य देवी देवता है जिनकी वो साधना करते है .
यहा हम यह आर्टिकल माँ काली यानी भद्रकाली के सिद्ध मंत्रो को बताने के लिए लिख रहे है जिससे पाठक गण समझ सके कि वो कौनसे दिव्य और शक्तिशाली काली मंत्र है और उनकी जप विधि क्या है .
मंत्र एक छोटा रास्ता है जिससे हम भगवान् का आशीर्वाद पा सकते है और अपनी इच्छा पूरी कर सकते है। मंत्रो के द्वारा हम दैविक शक्तियों को जगा सकते है | मंत्रो के उच्चारण के लिए किस विधि का इस्तेमाल कैसे किया जाता है उसके लिए आप गुरु का मार्गदर्शन ले सकते हैं। मंत्र के नियम और पालन का अच्छे से ध्यान रखकर ही मंत्र को सिद्ध किया जा सकता है | मंत्र उच्चारण में कुछ मूलभूत नियम |
➜ क्यों काली ने रखा शिव के ऊपर पैर, जाने कहानी
भद्रकाली मंत्र उच्चारण के नियम
1) सूर्य उदय से पहले नहा ले ।
2) स्वच्छ सफेद या नारंगी कपड़े पहनें।
3)पूजा शुरू करने से पहले आसन पे बैठे।
4) एक दीया जलाये।
5 ) फूल और मिठाई भगवान् को चढ़ाये। हो सके तो एक अनार को काट कर माँ के समुख जरुर रखे . लाल रंग का यह फल माँ को अत्यंत प्रिय है .
6) अब गहरा और सच्चे दिल से रुद्राक्ष की माला से मंत्र का जाप करे।
काली माँ सर्व सिद्धि प्रभावशाली मंत्र
आइये अब माँ दक्षिणा काली के मुख्य सिद्ध चमत्कारी मंत्र जानते है कि वो कौनसे है और उनके नाम क्या है .
काली एकाक्षरी मंत्र
क्रीम
यह सबसे छोटा माँ भद्रकाली मंत्र है जिसमे सिर्फ एक ही अक्षर है . KREEM Mantra
मंत्र 1 : || ओम ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै: ||
पाठ : सवा लाख, पांच लाख अथवा नौ लाख जाप
मंत्र 2 : || क्रीं क्रीं क्रीं ह्रीं ह्रीं हूं हूं क्रीं क्रीं ह्रीं ह्रीं हूं हूं स्वाहा ||
मंत्र 3 ) || नमः ऐं क्रीं क्रीं कालिकायै स्वाहा ||
मंत्र 4 || ऐं नमः क्रीं क्रीं कालिकायै स्वाहा ||
मंत्र 5 || ॐ ह्रौं काली महाकाली किलिकिले फट् स्वाहा ||
मंत्र 6 || ॐ क्रीं ह्रुं ह्रीं ||
यह मंत्र तीन अक्षरी है जिसमे तीन ही बीज मंत्र है . यह मंत्र जितना छोटा दिखाई देता है उतना ही प्रभावशाली और सर्वसिद्धि दायक है . यह ग्रह दोषों को दूर करने मनुष्य का भाग्योदय शुरू कर देता है .
इन मंत्रो का सटीक और गुरु सानिध्य में ही सही नियमो से जाप करे | भद्रकाली माँ आपका कल्याण करे |
➜ कैसे हुआ था माँ काली का जन्म , जाने पौराणिक कथा
सारांश
- यहा हमने जाना माँ काली के मुख्य चमत्कारी और सिद्ध मंत्रो के बारे में और साथ ही जाना उनकी जप विधि और उनके नामो के बारे में . आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक और रोचक लगी होगी .
➜ कौन है माँ कात्यायनी , जाने पौराणिक कहानी
➜ वेद माता गायत्री की महिमा क्या है
➜ कौन है माँ बगलामुखी , क्यों इन्हे सम्मोहन की देवी कहा जाता है
Post a Comment