वैम्पायर कौन होते है और कैसे बनते है वैम्पायर
What is Vampire in Hindi , Know Interesting Facts
आप यदि हॉलीवुड मूवी देखते है तो कभी ना कभी वेम्पायर नाम को जरुर सुन रखा होगा . हॉलीवुड में वैम्पायर पर बहुत से फिल्मे बन रखी है .हजारो की संख्या पर इनके ऊपर नॉवेल लिखी जा चुकी है .
Vampire का अर्थ होता है दांतों से खून पीने वाला या दांतों से खून की राह खोजने वाला (Blood Sucking People) . इससे पहले हमने आपको भूत प्रेतों से जुड़े रोचक तथ्यों की जानकारी दी थी .
क्या हकीकत में वैम्पायर होते है या सिर्फ यह कहानियों में ही है .
आज हम इस आर्टिकल में वैम्पायर से जुड़े रोचक तथ्यों और फैक्ट्स को जानेंगे . Vampire Facts in Hindi
वैम्पायर यानी की पिशाच
वैम्पायर जिसे हिंदी में पिशाच भी कहते है . इन्हे खून पीने वाले भूत प्रेतों के रूप में जाना जाता है .
हालाकि इनकी सत्यता का कोई शत प्रतिशत सबूत तो नही है पर फिल्मो में दिखाया जाता है कि यह इंसानों के खून पीने के शौकीन होते है .
इनके दांत बहुत नुकीले होते है जो इंसान की गर्दन से खून चूस सकते है . अँधेरी रात के समय इनकी शक्तियां बहुत प्रबल हो जाती है और यह अपनी प्यास बुझाने के लिए अपना शिकार खोजते है .
सूर्य की रोशनी से डरते है वैम्पायर
फिल्मो में दिखाया जाता है कि सूर्य की रोशनी में वैम्पायर कमजोर हो जाते है , उन्हें सूर्य की रोशनी से बहुत ज्यादा एलर्जी होती है . इनकी स्किन सूर्य की रोशनी से जलने लगती है और इन्हे अँधेरा ही ज्यादा पसंद है .
यह सभी बाते फिल्मो में दिखाई गयी है . इसकी सत्यता से क्या रिश्ता है यह हम नही जानते है .
पर यह हम शुरू से सुनते आ रहे है कि प्रकाश सकारात्मक उर्जा का प्रतिक है जिसमे देवी देवता बसते है जबकि शैतानी शक्तियां अँधेरे में ज्यादा पनपती है .
वैम्पायर कैसे बनते है ?
बहुत सारी कथाओ में वैम्पायर बनने के लिए अलग अलग तरीके बताये गये है . कहते है जब कोई बुरा व्यक्ति जवानी में अकाल मृत्यु को प्राप्त हो जाता है तो उसके पिशाच यानी की वैम्पायर बनने के अवसर बढ़ जाते है .
ऐया भी लोक कथाओ में सुनने को मिलता है कि जब कोई वैम्पायर किसी दुसरे व्यक्ति को काट ले तो पीड़ित व्यक्ति भी वैम्पायर बन जाता है .
वैम्पायर को कैसे मारे
अब इस आर्टिकल की सबसे अहम बात कि एक वैम्पायर को कैसे मारा जा सकता है . बहुत जगह यही बताया जाता है कि वैम्पायर को सूर्य की रौशनी ख़त्म कर सकती है . हालाकि वैम्पायर उससे बचने के लिए भाग सकते है .
यदि आप वैम्पायर को आग में पूरा जला दे तो भी वो मर सकता है . इसके साथ ही वैम्पायर को मारने के लिए उसका दिल निकाल ;ले और उसके दो टुकड़े कर दे .
वैम्पायर की लाश को कब्र में दफना दे और उसके मुंह में लहसुन और निम्बू डाल दे .
Porphyria (पोरफ्यरिया बीमारी )
यह अजीबोगरीब बीमारी के लक्षण एक वैम्पायर के लक्षणों से ही मेल खाते है . इस पोरफ्यरिया बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति को भी सूर्य की रोशनी से दिक्कत होने लगती है . इसी कारण इस बीमारी का दूसरा नाम ड्रेकुला या वैम्पायर बीमारी भी है .
इस बीमारी में व्यक्ति के शरीर पर बहुत बड़े बाल उग जाते है . कभी कभी बीमारी में उसके दांत लाल पीले हो जाते है और कई बार तो बीमारी के चरम पर व्यक्ति अपना मानसिक संतुलन खो देता है .
वैम्पायर पर कौनसी मूवी बनी है ?
वैम्पायर पर हॉलीवुड में बहुत सी मूवीज और सीरियल बन रखे है . जैसे Twilight (2018) , SHADOW OF THE VAMPIRE (2000) , NEAR DARK (1987) , FRIGHT NIGHT (1985),UNDERWORLD (2003),HORROR OF DRACULA (1958) , DRACULA (1931) , VAMPYR (1932) आदि .
यानी की 19 वी सदी की शुरुआत से ही मूवी मेकर के लिए ड्रेकुला और वैम्पायर पसंदीदा विषय रहे है .
➜ क्या होते है असुर , दैत्य , दानव और राक्षस जाने इनमे अंतर
वैम्पायर से जुड़े प्रश्न उत्तर
प्रश्न १: वैम्पायर किससे डरते है ?
उत्तर १ : वैम्पायर पवित्र जल , धार्मिक माला , जीसस के क्रॉस साइन और भगवान से डरते है .
प्रश्न २ : सबसे पहला वैम्पायर कौन बना था
उत्तर २ : दन्त कथाओ में सबसे पहले वैम्पायर मर्सी लीना ब्राउन बनी थी .
प्रश्न ३ : वैम्पायर की पहचान कैसे करे ?
उत्तर ३ : वैम्पायर बना व्यक्ति धुप में निकलने से कतराता है , वो रात को फिरने का शौकीन होता है . उसके हाथ पैर ठन्डे होते है . मुंह में नुकीले लम्बे दांत होते है और उसकी स्किन का रंग पेल होता है .
प्रश्न 4 : वैम्पायर कब सबसे ज्यादा ताकतवर होते है ?
उत्तर 4 : वैम्पायर सबसे ज्यादा अँधेरी रात में ताकतवर होते है . जब अँधेरा अपने चरम पर हो रात के 12 से 3 बजे का समय हो .
➜ भारत में बैतूल में भरता है हर साल भूतो का मेला
Conclusion (निष्कर्ष )
इस आर्टिकल में हमने जाना कि पिशाच (वैम्पायर ) क्या होते होते है (What is Vampire in Hindi ) और इन्हे कैसे पहचाना जाता है .
वैम्पायर को आप कैसे मार सकते है . वैम्पायर को किससे ज्यादा डर लगता है आदि .
हमने इस आर्टिकल में उन देशो के नाम बताये है , साथ ही आपको यह भी बताने की कोशिश की है इन देशो में किस कारण सबसे ज्यादा समय तक जीवित रहते है लोग .
आशा करता हूँ की आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक जरुर लगा होगा .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से दे सकते है .
➜ भारत की सबसे ज्यादा 10 डरावनी जगहे कौनसी है ?
➜ संसार में सबसे ज्यादा श्रापित 15 चीजे कौनसी है, आज भी जुड़े है भूत
Post a Comment