छिपकली से जुड़ी रोचक बाते और तथ्य

Top Facts About Lizards रेपटाइल (Reptile) सरीसर्प जाति में छिपकलियों को जाना जाता है . यह रेंगने वाली जीव होती है . दुनिया में इनकी 1500 से ज्यादा प्रजातियाँ होती है . यह दुनिया में अन्टार्टिका को छोड़कर बाकि 6 महाद्वीपो में मिल जाती है .

अन्टार्टिका के बहुत ही ठंडा इलाका है जिसके कारण ये कोल्ड ब्लड  जीव वहा नही रह सकते है .  उस ठंडी जगह में वो ही जीव जंतु रह सकते है जो अपने शरीर का तापमान बढ़ा सके जिन्हें हम उष्णरक्त जीव कहते है . 

Chhipakali Se Judi Rochak Baate

तो चलिए जानते है लिजार्ड से जुड़ी अनोखी बातो के बारे में 

➜ किंग कोबरा से जुड़ी रोचक बातें जो बनाती है विशेष सांप 

छिपकली अपनी पूंछ को अलग कर सकती है ? 

आपने कई बार देखा होगा बिना पूंछ वाली छिपकली . पर क्या आप जानते है कि छिपकली ऐसा खुद कर सकती है . 

उसमे वो क्षमता होती है कि वो अपनी इच्छा से अपनी पूंछ को अपने शरीर से अलग कर देती है . 

अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा आखिर वो  क्यों करती है ? 

तो बता दे जब किसी शिकारी के द्वारा अपनी जान पर बन आती है तो वो शिकारी का ध्यान दूसरी तरफ करने के लिए अपनी पुंछ को अलग कर देती है . इस प्रकिया को ऑटोटोमी कहा जाता है . 

कई लिजार्ड बदल लेती है रंग :- 

बहुत सी छिपकलियाँ ऐसी है जो वातावरण के अनुसार अपना रंग बदल सकती है . यह वातावरण में छिपने के लिए या वातावरण के तापमान से संतुलन बनाने के लिए अपना रंग बदलती है . 

गिरगिट का रंग बदलना
Photo : patrika.com

गिरगिट (Chameleons) अपना रंग बदलने के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है . 

अच्छी होती है तैराक 

छिपकलियों को पानी की अच्छी  तैराक माना जाता है . कुछ तो बहुत तेजी से तैर सकती है . 

सबसे छोटी लिजार्ड 

दुनिया में सबसे छोटी लिजार्ड जारागुआ को माना जाता है जो सिर्फ 1.6 cm की होती है . यह 2.6 मीटर लम्बी होती है . 

सबसे बड़ी छिपकली 

सबसे बड़ी छिपकली कोमोडो ड्रैगन (Komodo Dragon) होती है जो इंडोनेशिया , थाईलैंड में पाई जाती है . यह 6 तक लम्बी होती है और दिखने में एक मगरमच्छ की तरह दिखाई देती है . कहते है कि यह बड़े बड़े शिकार करती है और कभी कभी इंसानों को भी खा जाती है . 

Photo : ottindia.app


ठन्डे खून वाली 

छिपकली को ठन्डे खून वाला (Cold Blooded) जीव माना जाता है .  इन्हे सूर्य की रोशनी की जरुरत होती है अपनी बॉडी का तापमान बढ़ाने के लिए . 

यह खुद अपने आप वातावरण के हिसाब से अपने शरीर का तापमान खुद संतुलित नही कर सकती है . 

छिपकली की उम्र कितनी होती है ? 

एक छिपकली की उम्र उसकी प्रजाति पर निर्भर करती है . सामान्यत एक छिपकली 20 से  50 साल तक जी सकती है . 

छिपकली क्या खाती है ? 

छिपकली को कीड़े (Insects ) खाना पसंद है . वे अपनी लम्बी जीभ से कीड़ो को खीच कर मुंह में दबा लेती है . 

मोर है सबसे बड़ा दुश्मन ?

यदि  छिपकली के सबसे बड़े दुश्मन की बात की जाये तो उन्हें सबसे बड़ा खतरा मोर से होता है . मोर को छिपकली खाना पसंद है . 

आँखों से खून की धार ?

कई छिपकली में यह क्षमता होती है कि वो अपनी आँखों से खून की धार मारकर अपने शिकारी को चोटिल कर सकती है . 

आँखों से खून फेंकनी वाली छिपकली
Photo : National Geographic

यह धार उनकी रक्षा करने के काम में आती है . यह धार यदि आँखों में गिर जाये तो शिकारी की आँखे खराब कर सकती है . यह देखा गया है कि यह धार 2 से 4 फीट की दुरी तक जा सकती है . 

कमाल की जीभ  ?

इनकी जीभ अलग ही तरह की होती है जो सूंघने का कार्य भी करती है . ये बार बार जीभ बाहर निकाल कर अपने आस पास के वातावरण की जानकारी प्राप्त करती रहती है . 

छिपकली से जुड़े अपशकुन और शकुन 

* कहते है दीपावली की रात को घर में छिपकली दिखे तो इसे शुभ माना जाता है , कहते है ऐसे घर पर माँ लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है . 

छिपकली खाने में गिर जाये तो क्या करना चाहिए 

 ज्यादातर छिपकलियाँ जहरीली होती है यदि वे खाने में गिर जाये तो वो खाना फेंक देना चाहिए . यह खाने को दूषित और विषैला कर देती है जिसे खाकर कोई भी बीमार हो सकता है . 


 Conclusion (निष्कर्ष )

सरीसर्प से जुड़ी  इस पोस्ट में आपने जाना कि छिपकली से जुड़ी रोचक बातें क्या क्या है (Interesting Facts About Lizards in Hindi ) . दुनिया में सबसे बड़ी छिपकली और सबसे छिपकली कौनसी है . इनके शरीर में क्या विशेष गुण होते है आदि . 

आशा करता हूँ कि  छिपकलियों से जुड़ी यह जरुरी बाते और फैक्ट्स आपको पसंद आये होंगे . 

यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके . 

➜ सबसे बड़े अजगर एनाकोंडा से जुड़ी रोचक बाते

➜ मानव शरीर से जुड़े कमाल के चौंकाने वाले 100+ फैक्ट्स 

➜ भारत में तो एक मंदिर ऐसा है जहाँ 30 हजार से ज्यादा नाग प्रतिमाये 

➜  सांपो से भरा है यह आइलैंड , लोग कहते है इसे धरती का नागलोक 

Post a Comment

Previous Post Next Post