इस भूतों के मेले में उतारे पेड़ पर लटक जाते है भूत

GHOST FESTIVAL OF INDIA | BETUL,MADHYA PRADESH भारत में किस जगह भूत प्रेत उतारे जाते है

क्या आप भूत प्रेत या नकारात्मक शक्तियों में विश्वास करते है . आप कहेंगे कि हमने कभी इन्हे देखा तो नही पर दुनिया भर में इनके बारे में बहुत सी कहानियाँ पढ़ी है सुनी है . 

    जी हां दोस्तों , जब हम बहुत जगहों से भूत प्रेतों से जुड़ी बाते सुनते है तो कही ना कही इन पर विश्वास बनना शुरू हो जाता है . 

    Bhooto Ka Mela

    भारत में तो एक ऐसी प्रसिद्ध जगह है जहाँ तो भूत प्रेतों का मेला (Ghost Festival in India ) तक भरता है . 

    तो आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि भूत प्रेत का यह मेला किस जगह भरता है . इस मेले में किस तरह भूत प्रेत आते है और इस मेले को भराने का उद्देश्य क्या है . 

    ➜ इस मंदिर में ज्योत से निकलती है केसर -आई माता का मंदिर 

    कहाँ भरता है भूत प्रेतों का मेला ?

    भारत के मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से लगभग 42 किमी दूर एक गाँव है जिसका नाम है  मलाजपुर .

    इस गाँव में हर साल भूतों का मेला भरता है . यह मेला  मकर संक्रांति की पहली पूर्णिमा से शुरू होता है और बसंत पंचमी तक भरता है .

    देश विदेश से बहुत से लोग इस मेले में भाग लेने आते है . संभवत यह मेला दुनिया में लगने वाले मेलो में से सबसे अलग है . 

    ➜ यहा पांच दिन महिलाये रहती है निर्वस्त्र , जाने क्या है यह परम्परा 

    क्यों भरता है यहा भूतों का मेला 


    इस मलाजपुर गाँव में एक पवित्र मंदिर है . मेले के समय भारत भर से उपरी शक्तियों और भूत प्रेत बाधाओ  से पीड़ित लोग अपनी परिजनों के साथ  यहा आते है .

    वे लोग जब इस मंदिर के उल्टी परिक्रमा लगाते है तब उनके अन्दर रमने वाले भूत प्रेत दूर होने लगते है .

    Bhoot Pret ka dur Hona

    बताया जाता है कि स्वस्थ व्यक्ति मंदिर के सीधे चक्कर जबकि भूत प्रेत बाधित व्यक्ति उल्टे चक्कर लगाते है . 

    कैसे निकलता है भूत

    मेले के समय भूत बाधित व्यक्ति को इस जगह पर लाया जाता है . फिर उसे इस मंदिर के पास बहने वाले बंधारा  नदी में स्नान करवाया जाता है . इसके बाद उस व्यक्ति को समाधी स्थल पर लाया जाता है . 

    Betul Bhoot Mela


    जैसे ही वो व्यक्ति यहा समाधी पर हाथ जोड़ता है , उसके अन्दर का भूत बोलना शुरू कर देता है . उसके शरीर में अलग ही शक्ति दिखाई देना शुरू कर देती है . साँसे तेज तेज चलने लगती है . वो झुमने लगता है . 

    उसके बाद वो व्यक्ति बाबा के समाधी की परिक्रमा शुरू कर देता है . भूत तड़पने लगता है और क्षमा याचना करके उस व्यक्ति के शरीर को छोड़ने की प्रतिज्ञा लेता है . 

    Baba Samadhi Betur MP


    कहते है कि आज भी बाबा की समाधी इतनी शक्तिशाली है कि भूत यहा शरीर से निकल कर यही बने पीपल के   पेड़  से उलटे लटक जाते है .  

    सही होने पर चढ़ाना पड़ता है गुड़ 

    यहा जो व्यक्ति परिक्रमा के द्वारा भूत प्रेत बाधा से मुक्त हो जाता है , उसे फिर खुद के वजन के बराबर गुड चढ़ाना पड़ता है . 

    इस तरह यहा मेले के समय बहुत सा गुड़ एकत्रित हो जाता है . 

    कमाल की बात यह है कि इतने सारे गुड़ पर फिर भी कोई चींटी कोई कीड़ा नही लगता . 

    इस गुड़ को मंदिर प्रशासन फिर से भक्तो में प्रसाद के रूप में बाँट देता है . 


    किसका है यह मंदिर 

    इस चमत्कारी जगह पर आज से 250 साल पहले एक महायोगी गुरु  साहब बाबा नाम के साधक हुए थे . 

    यहा एक पवित्र पेड़ के निचे ही उन्होंने जीवित  समाधी ले ली थी . 

    वे बहुत ही चमत्कारी थे और यहा के लोग उन्हें भगवान ही मानते थे . गाँव वालो ने उनका इस पेड़ के निचे मंदिर बना दिया . आज यही सभी तरह की भूत प्रेत बाधाये दूर होती है . 

    इस मंदिर का नाम उन्ही के नाम पर गुरु साहब बाबा मंदिर है . 

    इस गाँव की अनोखी मान्यता 

    इस गाँव में आपको हिन्दू धर्म से जुडी एक अलग ही मान्यता देखने को मिलेगी . यहा जो लोग साहब बाबा जी पर विश्वास रखते है , उनकी मृत्यु के बाद उनके शव को जलाया नही जाता है . 

    बल्कि उन्हें जमीन में समाधी दी जाती है . ऐसा करके वे अपने गुरु के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान व्यक्त करते है 

    Conclusion (निष्कर्ष )

    इस आर्टिकल में हमने जाना कि  भारत की एक ऐसी अनोखी जगह के बारे में जहाँ भूत प्रेत निकाले जाते है . 

    यह जगह मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से आधे घंटे की दुरी पर है . यहा कुछ दिनों के लिए जनवरी फरवरी में मेला भरता है जहाँ भूत प्रेतों से बाधित व्यक्ति का ईलाज किया जाता है . 

    दूर दूर से इस जगह लोग आते है और उपरी हवाओ को अपने शरीर से दूर करवाते है . 

    आशा करता हूँ यह पोस्ट आपको ज्ञानवर्धक लगी होगी .  

    यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके . 

    ➜ भारत में इस रहस्मई पत्थर की कहानी है बड़ी अजीब

    भारत की सबसे ज्यादा डरावनी 10 जगहे 



    Post a Comment

    Previous Post Next Post