जाने कैसे अलग है घड़ियाल मगरमच्छ से
Crocodile Vs Alligator In Hindi | Difference between Crocodile Vs Alligator
हम में से बहुत से लोग घड़ियाल और मगरमच्छ में अंतर नही जानते है और इन दोनों को एक ही मानते है . पर दोस्तों घड़ियाल और मगरमच्छ में बहुत ज्यादा अंतर होता है . इन दोनों में कई समानताये भी है तो बहुत ज्यादा अंतर भी .
आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे Crocodile Vs Alligator In Hindi | घड़ियाल और मगरमच्छ में क्या फर्क होता है और कैसे ये दोनों एक दुसरे से अलग है .
➜ किंग कोबरा से जुड़ी हैरान कर देने वाली रोचक बातें
घड़ियाल क्या होते है ?
घड़ियाल को इंग्लिश में एलीगेटर (Alligators) के नाम से जाना जाता है .
घड़ियाल का मुंह जहां यू (U) के आकार का होता है और इसका जबड़ा चौड़ा होता है .
Photo : https://www.arlingtontx.gov/ |
घड़ियाल थोड़े कम आक्रमक होते है और इंसानों पर हमला नही करते है . घड़ियाल भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के मीठे पानी में पाए जाते हैं . यह 18 फीट तक लम्बे हो सकते है . घड़ियाल मगरमच्छ की तुलना में कम जीते है .
घड़ियाल को सबसे ज्यादा मछली खाना पसंद होता है . इसलिए इन्हे मछली खाने वाला मगरमच्छ कहते है .
➜ दुनिया के 5 सबसे विशालकाय जानवर जो हो गये है विलुप्त
मगरमच्छ क्या होते है ?
मगरमच्छ को अंग्रेजी में क्रोकोडाइल (Crocodile) कहा जाता है .
घड़ियाल की तुलना में मगरमच्छ का मुंह वी (V) की शेप में होता है जबकि इसके जबड़े इतने चौड़े नही होते है .
एक मुख्य अंतर यह भी है कि जब मगरमच्छ अपना मुंह बंद करता है तब उसके निचले जबड़े से निकले दांत फिर भी दिखते है . जबकि घड़ियाल के मामले में ऐसा नही होता है .
Photo : https://smallscience.hbcse.tifr.res.in |
मगरमच्छ बहुत ही आक्रमक होते है और वे इंसान पर हमला करने से नही चुकते है . मगरमच्छ पूरी दुनिया में देखने को मिल जायेंगे . यह 20 फीट तक लम्बे हो सकते है .
मगरमच्छ की आयु 70 से 100 साल तक हो सकती है . इनका वजन 450 से 900 किलो के बीच का हो सकता है .
मगरमच्छ उभयचर होते है जो जल और थल दोनों में रह सकते है .
➜ छिपकली (Lizard) से जुड़ी जरुरी बातें
मगरमच्छ और घड़ियाल में समानता क्या है ?
What are Similarities Between Crocodile and Alligator
दोनों ही रेपटाइल होते है . इसके साथ ही दोनों उभयचर होते है जो थल और जल दोनों में रह सकते है .
दोनों दिखने में एक जैसे लगते है . दोनों की पीठ पर उबड़ खाबड़ कांटेदार संरचना होती है .
दोनों के पैर छोटे होते है जबकि दोनों की पूंछ बहुत ताकतवर होती है .
मगरमच्छ और घड़ियाल क्यों रोते है ?
आपने हिंदी की कहावत सुन रखी होगी कि मगरमच्छ के आंसू अर्थात झूठे आंसू . दोस्तों यह बात शत प्रतिशत सही है . मगरमच्छ और घड़ियाल वास्तव में जो आंसू आँखों से बहाते है वो नकली होते है .
दरअसल जब यह अपना खाना खा रहे होते है तो इनके शरीर में बहुत गर्मी हो जाती है और इस गर्मी को दूर करने में इनकी आँखों का पानी बह कर इनकी मदद करता है .
अब आप समझ गये ना कि दोनों रोते नही है बल्कि आँखों से पानी बहाकर खुद के शरीर का तापमान सामान्य करते है और शरीर की अतिरिक्त गर्मी हटाते है .
Conclusion (निष्कर्ष )
दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना कि मगरमच्छ (Crocodile) और घड़ियाल (Alligator ) में क्या फर्क होता है . साथ ही हमने कुछ समानता भी इन दोनों जानवरों में बताई है .
ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
Post a Comment