भारत के अनोखे रेलवे स्टेशन के नाम कौनसे है ?
Funny and Weird Railway Station Names
भारत के कुछ ऐसे रेल्वे जंक्शन है जिनके नाम सुनकर आप चौंक पड़ेंगे तो कुछ के नाम आपको बहुत हंसी दिलाएंगे . आप सोचने लगेंगे कि आखिर ऐसे अजीबोगरीब नाम किस व्यक्ति ने रखे और क्या सोच कर रखे है .
इससे पहले हमने आपको भारत के अजीबोगरीब नाम वाले गाँवों के बारे में बताया था .
कुछ स्टेशन के नाम रिश्तो पर है जैसे बीबी , साली , बाप , सहेली आदि तो कुछ के नाम बड़े हास्य से जुड़े हुए है तो चलिए पढ़िए और गुदगुदाए . Funny Railway Station Name in India .
राजस्थान में नाना रेल्वे स्टेशन
राजस्थान में एक अजीबोगरीब नाम का रेल्वे स्टेशन है जिसका नाम है - नाना . अब यह नाम वहा के लोगो को बहुत कंफ्यूज कर देता है जब वे कहते है कि हम नाना पर मिलेंगे . इस तरह एक रेलवे स्टेशन का नाम एक रिश्ते से जुड़ा हुआ है .
बीबीनगर रेल्वे स्टेशन
बीबी का अर्थ है पत्नी . अब यदि पत्नी महोदया पर भी कोई स्टेशन क नाम हो तो है ना कमाल की बात .
जी हां , तेलंगाना के विजयवाड़ा डिविजन में एक ऐसा ही रेलवे स्टेशन है जिसका नाम है बीबीनगर.
जिसने भी इस रेल्वे स्टेशन का नाम रखा , उसे शायद अपनी बीबी से बहुत ही प्यार होगा .
उत्तर प्रदेश में फफूंद
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक अजब गजब रेल्वे स्टेशन है जिसका नाम है फफूंद . हिंदी में फफूंद उस व्यक्ति को कहते है जो सिर का दर्द होता है . दोस्त भी एक दुसरे के मजे लेने के लिए फफूंद नाम का सहारा लेते है .
ऐसे में एक रेल्वे स्टेशन का यह नाम हास्य का कारण बनता है . लोग ट्रेन में कहते है कि लो फफूंद आ गया , उतर जाओ फफूंद वाले .
पंजाब का अटारी रेलवे स्टेशन
यह भारत का एक अनोखा रेल्वे स्टेशन है जहाँ यदि कोई पाकिस्तानी व्यक्ति यात्रा कर रहा है तो उसके पास पाकिस्तानी वीजा होना अनिवार्य है . यह स्टेशन वीर जारा मूवी में दिखाया गया था क्योकि यह भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर है . यहा बड़ी सुरक्षा रखी जाती है .
लोंडा जंक्शन कर्नाटका
लौंडा जवान लड़के को कहते है पर आप जानकर चौंक जायेंगे की भारत में लौंडा नाम का एक स्टेशन भी है . इसका नाम इस स्टेशन को कभी बुड्डा नही होने देता है . यह छोटा सा स्टेशन दक्षिणी भारत के कर्नाटक में है .
बाप स्टेशन
राजस्थान के जोधपुर में आपको एक स्टेशन देखने को मिलेगा जिसका नाम है बाप .
Photo : .indiarailinfo.com/ |
हालाकि इस रेल्वे स्टेशन का नाम है बाप पर फिर भी इस स्टेशन की वो इज्जत नही है जो इसके नाम में है .
यहा फिर भी बहुत सी सुपर फ़ास्ट ट्रेन रूकती तक नही है .
सहेली स्टेशन
अब जानिए सहेली रेल्वे स्टेशन के बारे में जो मध्य प्रदेश में भोपाल और इटारसी के बीच है . अब लोग इस स्टेशन के लिए ऐसे बाते करते होंगे कि मैं कुछ देर बार सहेली के ऊपर मिलूँगा तुम भी आ जाना .
बेनाम रेलवे स्टेशन
क्या ऐसा किसी स्टेशन के बारे में आप जानते है जिसका कोई नाम ही ना हो या यूँ कहे की बेनाम हो वो रेल्वे स्टेशन . बंगाल के बर्धवान जिले के रैना गाँव के पास एक नया स्टेशन खुला है पर इसका अभी तक नामकरण नही हो पाया है और इसी कारण इसे बेनाम स्टेशन कह कर पुकारते है .
पहले इसका नाम रैनागढ़ था पर यह वहा के लोगो को पसंद नही आया और इसका यह नाम हटा तो दिया पर दूसरा नाम करण हो नही पाया है .
दो राज्य एक स्टेशन
दोस्तों हम आपको अब भारत के सबसे अनोखे और हैरान कर देने वाले स्टेशन के बारे में बताने वाले है . इस स्टेशन पर दो राज्यों के हक़ है . यह रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा में है और इसका नाम है भवानी मंदी स्टेशन .
यहा राजस्थान में लगती है टिकट खरीदने वालो की लाइन और टिकेट विंडो है मध्य प्रदेश में . जी हां क्योकि यह स्टेशन दोनों राज्यों की सीमा पर ही है . इसलिए कई लोग यहा यह भी मजे लेते है कि मेरा एक पैर राजस्थान में तो एक पैर मध्य प्रदेश में है .
Conclusion (निष्कर्ष )
दोस्तों यहा हमने आपको भारत के कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन के नाम बताये जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी रोक नही पाएंगे . ये अजीबोगरीब नाम आपको यह सोचने पर मजबूर कर देंगे की किस महान शक्श ने यह नामकरण किया था .
ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
Post a Comment