तारो से जुड़ी ये है जरुरी बाते और तथ्य जो जानने चाहिए
Shocking and Interesting Facts About Stars . यह ब्रहमांड कैसे बना और कब से है आज तक कोई नही जान पाया . कुछ सवालो के जवाब हमारे वैज्ञानिको के पास भी नही है . हम सिर्फ कल्पना कर सकते है या जो हमें दिखता है वो ही बता सकते है पर यह बहुत ही गूढ़ रहस्य है इस ब्रहमांड (Universe ) का .
हमारी धरती एक आकाशगंगा का छोटा सा भाग है . पुरे ब्रहमांड में ऐसी 13 अरब से ज्यादा आकाश गंगाए है .
इसका सबसे बड़ा कारण है कि ब्रह्माण्ड अनंत है और हमारी पृथ्वी एक धुल के कण से भी ज्यादा इसके सामने छोटी है .
कुदरत ने कई चीजो को बनाया है जिन्हें हम प्राकृतिक चीजे कहते है . रात को जब आसमान में देखते है तो हमें चंद्रमा और अनंत तारे दिखाई देते है .
तारे बहुत दूर ब्रहमांड में बसे हुए है जिनका प्रकास हमें टिमटिमाता हुआ दिखाई देता है .
पर आपने कभी जाना कि तारे कैसे बने और तारे का प्रकाश कहाँ से आता है .
➜ कैलाश पर्वत से जुड़ी चौंकाने वाली बाते और फैक्ट्स
तारो से जुड़ी रोचक बाते और तथ्य
तारो का खुद का प्रकाश होता है ?
जी हां , तारो का खुद का प्रकाश होता है . जैसे सौर मंडल के ग्रह और चन्द्रमा सूर्य से प्रकाश पाते है , उसके विपरीत तारो का खुद का प्रकाश होता है .
तारो में प्रकाश कहाँ से आता है ?
तारे भी सूर्य के जैसे ही आग के छोटे बड़े गोले है जहाँ हाइड्रोजन और हीलियम से नाभिकीय संलयन के द्वारा आग का निर्माण होता है .
ध्रुव तारा क्या है ?
इस तारे का साइंटिफिक नाम है अल्फ़ा उर्साए माइनोरिस . यह एक बेहद चमकीला तारा है . यह पृथ्वी के उत्तरी ध्रुव पर है और पहले के समय में इसके द्वारा ही जहाज के चालक उत्तरी ध्रुव का पता लगाया करते थे .
Photo : https://everydaypower.com/ |
ब्रह्माण्ड में कुल कितने तारे है ?
ब्रहमांड में अनंत तारे है . इन्हे गिन पाना संभव नही है .
तारो का निर्माण कैसे होता है ?
तारो का निर्माण गैसों के सघनता से होता है . गैसों के बादल एक साथ जुड़ कर तारे बनाते है .
क्या तारो का अपना तो गुरुत्वाकर्षण बल होता है ?
जी हां , तारो का भी अपना गुरुत्वाकर्षण बल होता है जिसके कारण यह एक पिंड के रूप में दिखाई देते है , यदि इसमे गुरुत्वाकर्षण बल नही होता तो यह बिखर जाते .
क्या तारे का जीवन ख़त्म होता है ?
जी हां , तारो की भी उम्र होती है , हालाकि उनकी उम्र करोडो अरबो बर्ष की होती है . तारे ख़त्म होकर ब्लैक होल का निर्माण करते है . हमने पहले की पोस्ट में आपको बताया है की ब्लैक होल क्या होते है और कैसे बनते है .
➜ भारत में बैतूल में भरता है हर साल भूतो का मेला
Conclusion (निष्कर्ष )
इस आर्टिकल में हमने जाना कि तारो से जुड़े मुख्य प्रश्न उत्तर के बारे में जो आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ा देंगे .
तारे किस तरह से बनते है और इसमे किस तरह से रौशनी होती है . तारे इस ब्रहमांड में कितने है और कौनसे तारे सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है आदि .
आशा करता हूँ यह पोस्ट आपको ज्ञानवर्धक लगी होगी .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
➜ भारतीय अंतरिक्ष अनुसन्धान संस्थान (इसरो ) से जुड़ी रोचक 20 बातें
Post a Comment